Weekly Current Affairs

दोस्तों आपका हमारा वेबसाइट में स्वागत है| Weekly Current Affairs – Current Affairs One Liner 2022 प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सरकार द्वारा वर्ष में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिनमे रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी आदि आते हैं इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम हिंदी के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, Daily Current Affairs 2022, Today Current Affairs in Hindi (टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी), करेंट अफेयर्स 2022 उपलब्ध करवा रहें हैं। इस लेख के माध्यम से Weekly Current Affairs – Current Affairs One Liner 2022 Quiz in Hindi उपलब्ध करवाए जा रहें हैं। हिंदी करेंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर लेख में दिए गए है, जिन्हे हर Next Week ko अपडेट किया जाता है।

Current Affairs One Liner

S.No.QuestionAnswer
1कौन- सा राज्य पांचवे खेलों इंडिया 2022 यूथ गेम्स की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा?मध्य प्रदेश
2हाल ही में सैटर्न अवार्ड्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किसने जीता है ?RRR (Rise Roar Revolt)
3वर्ष 2023 में इंटरपोल महासभा की मेजबानी कौन करेगा?विएना
4हाल ही में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष कौन चुने गये है?एके गोयल
5किस भारतीय अमेरिकी उद्यमी को हाल ही में उतरी कैरोलिना के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया है?स्वदेश चटर्जी
6हाल ही में किस राज्य में एकमुश्त संपति कर माफ़ी योजना समृद्धि का शुभारंभ किया गया है?दिल्ली
7किसने हाल ही में वीवी नाटू मेमोरियल आल इण्डिया सीनियर रैंकिंग बैंडमिटन टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता है?मालविका बंसोड
8हाल ही में किसे ICICI बैंक का MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है?संदीप बक्शी
9UNSC भारत आतंकवाद बैठक किस देश में आयोजित की जाएगी?भारत
10हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘अनुकूल पर्यटन परियोजना’ शुरू की है?केरल
11जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य कौन-सा बना है?गुजरात
12हाल ही में कौन-सा ड्रिंक भारत में एक अर्ब डॉलर का ब्रांड बना है?स्प्राइट
13हाल ही में कौन-सा देश मनोरंजन प्रयोजनों के लिए भांग के उपयोग को बैध करेगा?जर्मनी
14हाल ही में कहाँ स्थित दो नए भारतीय समुद्र तटों को ‘ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट’ मिला है?लक्षद्वीप
15हाल ही में एलोन मस्क ने कितने बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है?44 बिलियन डॉलर
16किस राज्य के मुख्यमंत्री नें हाल हाल ही में किसानो के लिए पहला कृषि क्रेडिट पोर्टल लॉन्च किया है?`ओड़िसा
17हाल ही में 12 वें हिंदी सम्मेलन की मेजवानी कौन करेगा?फिजी
18IPS अधिकारी उमेश मिश्रा को हाल ही में किस राज्य का नया DGP बनाया गया है?राज्यस्थान
19हाल ही में किस देश का हर्ट्सफिल्म जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना है?अमेरिका
20केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है?उतर प्रदेश
21हाल ही में किस राज्य सरकार नें पालतू कुतों का पंजीकरण अनिवार्य किया है?हरियाणा
22वित् मंत्री निर्मलासीतारमण ने हाल ही में कहाँ पर IIFT परिसर का उद्घाटन किया है?आंध्र प्रदेश
23किसनें हाल ही में AAI के साथ पर हस्ताक्षर किये है?SAIL
24 हाल ही में भारत सरकार नें किस केमिकल कंपाउंड के उपयोग को प्रतिबंधित किया है?गलाईफोसेट
25कौन-सा देश आतंकवाद विरोध के लिए हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में 5 लाख डॉलर का योगदान करेगा?भारत
26हाल ही में कौन साईकल से 20000 किमी की यात्रा कर के सभी राज्यों में सभी भ्रमण करेंगी?आशा राजूबाई मालवीय
27NASA के ड्रैगन फ्लाई को हाल ही में किस गृह पर खोज करने के लिए लॉन्च किया है?शनि
28हाल ही में सरकार ने एवियन एन्ल्फूएंजा के प्रकोप की जांच के लिए कहाँ टीम भेजी है?केरल
29हाल ही में आपदाओं से निपटने के लिए कौन-सा राज्य ‘आपदा प्रबंधन योद्धा’ तैयार करेगा?ओड़िसा
30भारत ने हाल ही में किस देश को हराकर ‘सुलतान जौहर कप 2022’ जीता है?ऑस्ट्रेलिया
31लुईज इनासियो लूला दी सिल्वा किस देश देश राष्ट्रपति बने?ब्राजील
32हाल ही में बांगलादेश फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ है?कोलकाता
33हाल ही में FIFA U-17 महिला विश्व कप किसने जीता?स्पेन
34कौन-सी राज्य हाल ही में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए समिति का गठन करेगी?गुजरात
35किस देश ने हाल ही में अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए मेगटियन नामक लैब मॉड्यूल लॉन्च किया है?चीन
36हाल ही में कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करेगा?घाना
37किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा पांडूलिपि ग्रन्थालय बनाया जा रहा है?गुजरात
38हाल ही में उतर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है?ग्रेटर नोएडा
39रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहाँ पर दो हैलीपैड लॉन्च किया है?लद्दाख
40हाल ही में किस राज्य के रंजनगाँव में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा?महाराष्ट्र
41किस देश में प्रधानमंत्री ने एडवर्ड एम् कैनेडी को ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लिबरेशन वॉर’ से नवाजा गया है?बांगलादेश
42किस पैरा मिलिट्री फ़ोर्स में पहली बार दो महिला अधिकरियों को IG रैंक पर पदोन्नत किया गया है?CRPF
43किस देश में समलैंगिक कपल के लिए हाल ही में एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है?जापान
44हाल ही में 41वें शरजहां अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ कहाँ हुआ है?UAE
45हाल ही में किस कंपनी ने AI अवतार स्टार्टअप Alter का अधिग्रहण किया है?गूगल
46हाल ही में किस राज्य में जनजातीय नृत्य महोत्सव शुरू हुआ है?छतीसगढ़
47किस राज्य की लक्ष्मी भंडार योजना को स्कॉच पुरस्कार मिला है?पश्चिम बंगाल
48किस राज्य में स्थित रानीपुर देश का 53 वां टाईगर रिजर्व बना है?उतर प्रदेश
49पूर्वोतर का पहला एक्वा पार्क हाला ही में किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?अरुणाचल प्रदेश
50हाल ही में किसने अपनी पुस्तक न्यूक्लीरीजेशन ऑफ़ एशिया का विमोचन किया है?रेने नाबा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top