gk today current affairs in hindi

today most important current affairs in hindi

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस कब मनाया गया है?

– 5 अप्रैल 

व्याख्या: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस 5 अप्रैल मनाया गया है| इस देश के लोगों को अपने बारे में आत्मनिर्भर करने के लिए और अपने विवेक का पालन करने के लिए यह दिवस हर साल 5 अप्रैल को मनाया जाता है| 

हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी उपहार योजना शुरू की है?

– उत्तर प्रदेश (योगी आदित्यनाथ) 

व्याख्या: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी उपहार योजना शुरू की है| ऐसे लोग जो कोविड-19 के दोनों वैक्सीन ले चुके हैं उनको लकी ड्रा के तहत उपहार देने की घोषणा की गई है| इसका उद्देश्य कोविड-19 वैक्सीन के प्रति लोगों की जागरूकता को बढ़ाना है| 

today most important current affairs in hindi

हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

– विराट कोहली 

हाल ही में किस देश के नोबेल पुरस्कार विजेता इसामु अकासाकी का निधन हुआ है?

– जापान 

हाल ही में शशिकला का निधन हुआ है वे कौन थी?
– अभिनेत्री 

हाल ही में मनोहर पर्रिकर ‘ब्रिलिएंट माइंड सिंपल लाइफ’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

– नितिन गोखले 

हाल ही में किस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को बंद कर दिया?
-LG 

हाल ही में किसने पांच दिवसीय टयूलिप फेस्टिवल का उद्घाटन किया है?

– मनोज सिन्हा (जम्मू कश्मीर के गवर्नर) 

हाल ही में किस राज्य के गृह मंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है?

– महाराष्ट्र 

हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं?

– रूस 

हाल ही में ‘दुबई पैरा बैडमिंटन 2021’ में भारत ने कितने पदक जीते हैं?

– 20 

हाल ही में किस आईआईटी ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की है?

IIT कानपुर 

हाल ही में यूपीआई पर बिलियन ट्रांजैक्शन पार करने वाली पहली कंपनी कौन बनी है?

– फोन pe 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top