SSC GD Previous Year Gk Question Answer

दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने इस लेख  SSC GD Previous Year Gk Question Answer   में GK For SSC GD से सम्बन्धित प्रश्नों की जानकारी दी है| यह प्रश्न पिछले कई Exmas में बहुत बार पूछे गये है| आगर आप कोई भी Exam देने चाहते हो तो ये प्रश्न   SSC GD Previous Year Gk Question Answer  आपकी काफी Help करने वाले है| अगर आपको यह   SSC GD Previous Year Gk Question Answer   प्रश्न अच्छे लग रहे हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें|

SSC GD Previous Year Gk Question Answer
SSC GD Previous Year Gk Question Answer
क्रं.सं.प्रश्न उतर
1महमूद गंवा ने किन शासकों की सेवा की?बहमनी शासको की
2मुहम्मद तुगलक का वास्तविक नाम क्या था?जुना खां
3सोमनाथ परआक्रमण करने के वाद महमूद किस रास्ते से वापस गजनी गया था?सिंध के रास्ते से
4दिल्ली सल्तनत के संदर्भ में जलालुद्दीन फिरोज किस वंश का शासक था?खिलजी वंश
5अमीर खुसरों द्वारा रचित खजाएतुल-फुतूह का सम्बन्ध किस सुल्तान से था?अलाउद्दीन खिलजी से
6वास्तुकला की राजसिहं शैली किस राजवंश से सम्बन्धित है?पल्लव वंश की
7चोलों की शासन व्यवस्था किस प्रकार की थी?राजतंत्रात्मक
8जहाँपनाह नामक चौथी दिल्ली किस शासक ने बसाई थी?मुहम्मद तुगलक
9महाबलिपुरम किसके शासनकाल में प्रसिद्ध था?पल्लवों के शासनकाल में
10अलाई दरवाजा’ जिसे इस्लामी स्थापत्य कला का सर्वाधिक बहुमूल्य रत्न समझा जाता है, का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया था?अलाउद्दीन खिलजी से
11तंजौर का राजराजेश्वर मंदिर किस वंश के शासक ने बनवाया था?चोल वंश के शासक ने
12सिन्धु घाटी सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह नगर था?लोथल
13किसके शासनकाल में भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाया गया तथा उसके 1,20,000 असे अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया गया?लॉर्ड विलिंगडन के शासनकाल में
14भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान अप्रैल 1906 में युगांतर नामक साप्ताहिक का प्रारम्भ किसने किया था?बारीन्द्र कुमार घोष तथा भूपेन्द्रनाथ दत ने
15भारतीय स्वतंत्रता के दौरान ज्यूरिख स्थित इंटरनेशल प्रोइण्डिया कमेटी का अध्यक्ष कौन था, जिसने बाद में इंडियन नेशनल पार्टी का प्रारम्भ किया?चम्पक रामन पिल्लै
16किस आन्दोलन ने अरविंद घोष द्वारा लिखित ‘डॉक्ट्रिन ऑफ़ पैसिव रेजिस्टेंस’ नामक लेख श्रृंखला सम्बद्ध है?स्वदेशी तथा बहिष्कार आन्दोलन में
17द्वितीय गोलमेज कॉंन्फ्रेंस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में किसने भागीदारी की?महात्मा गांधी
18आम जनता के लिए जीवनयापन तथा कार्य की बेहतर स्थितियां उपलब्ध कराने के लिए सन 1911 में सोशल सर्विस लीग की स्थापना किसने की थी?नारायण मल्हार जोशी ने
19भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘दी इंडियन सोशियोलोजिस्ट ‘नामक पत्रिका प्रारम्भ की?श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
20भारत विभाजन के संदर्भ में उतर-पश्चिमी सीमांत प्रान्त के राजनितिक स्वरूप के विषय में खान अब्दुल गफ्फार खां ने क्या घोषणा की थी?उतर पश्चिमी सीमांत प्रांत न तो भारत के साथ सम्मिलित होगा और न पाकिस्तान के साथ, वरन एक स्वंतत्र प्रभुता सम्पन्न पख्तूनिस्तान राज्य बनेगा|
21अक्टूबर 1943 में सुभाष चंद्र बोस ने अर्जी हुकुमत-ए-हिन्द की स्थापना कहाँ की थी?सिंगापुर
22किस एक कांग्रेस अधिवेशन में मुलभुत अधिकारों तथा आर्थिक निति पर पस्ताव पारित किया गया?कराची (1930) अधिवेशन में
231876 में इंडियन एसोसीएशन की स्थापना से कौन सम्बन्धित है?आनंद मोहन बोस तथा सुरेंद्रनाथ बनर्जी
24जम्मू-कश्मीर का सविंधान कब लागू हुआ था?26 जनवरी, 1957 को
25किसी भी राज्य में अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है?3 वर्ष के लिए
26संसद को मौलिक अधिकारों के संशोधन कराने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया?24 वें संशोधन
27डॉ.भीमराव अम्बेडकर सन 1947 से 1951 तक किस विभाग के केन्द्रीय मंत्री रहे?कानून
28जनहित याचिका किस न्यायालय में डायर की जा सकती है?उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायलय में
29भारतीय संविधान के किस भाग/भागों में आर्थिक न्याय को संविधान का लक्ष्य घोषित किया गया है?प्रस्तावना और निति निदेशक सिद्धांत
30सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उतरदायी शासन की स्थापना की गई?1919 के भारत शासन अधिनियम
31भारतीय संविधान की 11 वीं अनुसूची किससे सम्बन्धित है?पंचायती राज से
32संसद का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य हैदेख के लिए विधि का निर्माण करना
33संविधान का पारूप तैयार करने करने के लिए संविधान सभा द्वारा पारूप समिति का गठन कब किया गया?29, अगस्त 1971 को
34मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के अंतर्गत व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायलय में आवेदन कर सकता है?अनुच्छेद 32 के अंतर्गत
35मंत्रिमंडल की नियुक्ति व् पदच्युति भारतीय संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत है?अनुच्छेद 75
36भारत के किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है?राज्य विधान सभा के तत्सम्बन्धी संकल्प पारित करने पर संसद द्वारा
37भारत के संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है?राष्ट्रपति में
38भारत के संविधान का ढांचा तैयार करने के लिए हमने संघीय व्यवस्था की योजना किस देश से ली है?संयुक्त राज्य अमेरिका
39राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ था?3 अप्रैल, 1952
40संसद को कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित किया जाता है?60 दिन
41संविधान के अनुच्छेद 24 के अंतर्गत कितने वर्ष से कम आयु वाले किसी बालक की कारख़ानों, खानों या किसी अन्य जोखिम भरे काम मने नियुक्त नही किया जा सकता?14 वर्ष
42निति निदेशक सिंद्धात संविधान के किस भाग में उल्लेखित है?भाग चार में
43संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान किया गया है?अनुच्छेद 370 के द्वारा
44राष्ट्रपति कितने समयअंतराल के पश्चात वित् आयोग का गठन करता है?प्रत्येक पांच वर्ष के पश्चात
45कौन-सा अधिकार अब आपातकाल में भी समाप्त या सिमित नहीं किया जा सकता है?व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा का अधिकार
46नगरकोईल से श्रीलंका जाने के लिए किस जलडमरुमध्य खाड़ी को पार करना पड़ेगा?मन्नार की खाड़ी को
47भारत का केन्द्रीय मत्स्य शोध संस्थान कहाँ स्थित है?कोचीन में
48मंगोलॉयड जाति कहाँ मिलती है?पूर्वी एशिया में
49संविधान के अनुच्छेद 368 में किस प्रक्रिया की उल्लेख किया गया है?संविधान संशोधन की प्रक्रिया का
50सारगैसों कहाँ स्थित है?उतरी अंट लान्टिक सागर में
51किस क्षेत्र की विश्व छत कहा जाता है?पामीर के पठार को
52अर्जेंटीना के पास का मैदान क्या कहलाते है?पम्पास
53इंदिरा गांधी नहर के किस क्षेत्र का भूदृश्य बदल दिया है?उतरी-पश्चिमी राज्यस्थान का
54कैगा किस उत्पादन के लिए जाना जाता है?नाभिकीय ऊर्जा के उत्पादन के लिए
55किस उपग्रह का आकार पृथ्वी के आकार के लगभग बराबर है?शुक्र
56भारत में सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते है?अवशिष्ट पर्वत श्रेणी में
57किस राज्य द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना आरम्भ की गई थी?हिमाचल प्रदेश
58कार्बन क्रेडिट की संकल्पना किससे उद्भूत हुई?क्योटो प्रोटोकॉल
59डूनोना नामक समुद्री जीव जोकि विलोपन के कगार पर है, क्या है?स्तनधारी
60लम्बी जड़ों और नुकीले काँटों अथवा शुल्युक्त झाड़ियाँ और लघु वृक्षों वाले सरंक्षित अवरुद्ध वन सामान्य रूप से पाए जाते है?पश्चिमी आंध्र प्रदेश में
61किस राज्य का समुद्री तट दक्षिण अमरीका के विशाल ऑलिव रिडले कछुओं के निलय स्थल के रूप में प्रसिद्ध हुआ है?ओड़िसा
62वायु प्रदूषकों में से कौन रक्त धारा को दुष्प्रभावित कर मौत उत्पन्न कर सकता है?कार्बन मोनोक्साइड
63जैव सुरक्षा का कार्टाजेना प्रोटोकोल केन्द्रीय मंत्रालयों में से कौन कार्यन्वित करता है?प्रर्यावरण एवं वन मंत्रालय
64तालाबों और कुँओं में से किस एज की छोड़ने से मच्छरों की नियंत्रित करने में सहायता मिलती है?गैंबूसिया फिश
65प्रकाश-रसायनी धूम्र कोहरे के बनने के समय क्या उत्पन्न होता है?ओजोन
66अपने प्रदूषकों के कारण कौन-सी नदी जैविक मरुस्थल कहलाती है?दामोदर
67अपने परिस्थान के सम्बंध में एक उच्च वायुमंडलीय दाब क्षेत्र जिसके केंद्र में उच्चदाब होता है, जो आगे की ओर घटता है और जहाँ से हवाएं बाहर की ओर निकलती है?प्रतिचक्रवात
68तीव्र तूफानी और दशाओं वाला वायुमंडलीय निम्नदाब जो खासतौर पर उष्ण कटिबन्धीय प्रदेशों में महासागरों के पश्चिमी भाग में उत्पन्न होता है?उष्ण कटिबन्धीय च्रकवात
69फिलिपीन द्वीपों में आने वाले उष्णकटिबन्धीय चक्रवात की क्या कहा जाता है?कागों
70किसी सैन्य कार्यवाही के समय शत्रु क्षेत्र में पड़ने वाले नदी के किनारे या तट पर बनाई अग्रिम चौकीसेतुशीर्ष
71भू-पर्पटी में शैलों के एक तीव्र अभीज्ञय कम्पन्न गति एवं समायोजन जिस परिणाम स्वरूप प्त्यास्थ घात तरंगे उत्पन्न होती है और चारों ओर सभी दिशाओं में फैलती है-भूचाल
72भारत में ग्राम स्तर पर वन सरंक्षण और रक्षण में लोगों को शामिल करने के लिए स्थापित की गई समिति का नाम हैसंयुक्त वन प्रवंधन समीति
73जिससे उपग्रह विम्बावली के माध्यम से जोखिमपूर्व क्षेत्र का स्थान सम्बन्धी विस्तृत विश्लेष्ण किया जाता है वह कहलाती है-भगौलिक सुचना प्रणाली
74पश्चिमी प्रशांत महासागर के तटों तथा चीन सागर में आने वाला एक लघु प्रबल एवं भ्रमिल उष्णकटिबन्धीय तूफ़ान जो बहुत ही विनाशकारी होता है और जिसके साथ भारती वर्षा होती है-टाईफून
75अधिक परिणाम में संचित हिम तथा बर्फ की एक राशी जो पर्वतीय भागों में अपने भार के कारण निचे तीव्रगति से रखलित होती है-हिमधाव
76सोवियत रूस तथा मध्यवर्ती एशिया में चलने वाला तीव्र उतर-पूर्वी पवन जो अधिकांशत शीतकाल में अत्यधिक शीत के समय चलता है और हिमप्रवाह को जन्म देता है?वुरान
77भारत में राष्ट्रिय आय की गणना किसके आधार पर की जाती है?चालू एवं स्थिर दोनों मूल्यों के आधार पर
78भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग 49 प्रतिशत की क्षेत्र में लगा है?कृषि में
79भारत के उद्योग धंधों में लगभग कुल श्रम शक्ति कितने प्रतिशत है?16 प्रतिशत
80राष्ट्रिय विकास परिषद का गठन किस वर्ष किया गया था?1952 ई. में
81राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?प्रधानमंत्री
82भारत सरकार की समयबद्ध प्रतिभूतियों का सबसे बड़ा धारक है?वाणिज्यिक बैंक
83भारत में वित् आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?अनुच्छेद 280 में
84वित् आयोग क्या है-एक संवैधानिक संस्था
85भारत में अभी तक कुल कितने वित् आयोग का गठन किया जा चूका है?तेरह
86देश के प्रथम वित् आयोग के अध्यक्ष कौन थे?के.सी.नेगी
87रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है-सुक्रोज
88किस खनिज को ‘बेवकूफों का सोना’ कहा जाता हैपायराईट को
89फोटोग्राफी में प्रयुक्त ‘हाइपो’ रासायनिक रूप से क्या है?सोडियम थायोसल्फेट
90मूत्र का रंग पिला किसके कारण होता है?युरोक्रोम के कारण
91विटामिन ‘C’ के प्रमुख स्रोत है?संतरा. मौसमी
92कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाईस है-आउटपुट
93रियुजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली एक्रोनिम होगा?CR-RW
94रेंडम एक्सेस मेमोरी किसे कहा जाता है?रैम
95सी डी का पूरा नाम है-कॉम्पेक्ट डिस्क
96सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?प्रिंटेड आउटपुट
97बिजली बंद करने दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है, उसे क्या कहते है?नॉन-वोलाटाइल स्टोरेज
98बाग्लादेश की संसद का क्या नाम है?जातीय संसद
99भारत गणतन्त्र कब बना?26 जनवरी, 1950 को
100श्वेत क्रांति किसके उत्पादन से सबंधित है?दुग्ध उत्पादन से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top