SSC Gd Constable Gk Question

दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने इस लेख    SSC Gd Constable Gk Question   में SSC GD से सम्बन्धित प्रश्नों की जानकारी दी है| यह प्रश्न पिछले कई Exmas में बहुत बार पूछे गये है| आगर आप कोई भी Exam देने चाहते हो तो ये प्रश्न   SSC Gd Constable Gk Question  आपकी काफी Help करने वाले है| अगर आपको यह   SSC Gd Constable Gk Question   प्रश्न अच्छे लग रहे हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें|

SSC Gd Constable Gk Question
SSC Gd Constable Gk Question
क्रं.सं.प्रश्नउतर
1बंगाल में स्थायी बंदोबस्त किसने प्रारम्भ किया था?लॉर्ड कार्निवालिस ने
2मुगलों में विरुद्ध शिवाजी ने कौन-सी युद्ध निति अपनाई थी?छापामार युद्ध निति
3संगम साहित्य की भाषा क्या थी?तमिल
4पहली, दूसरी, तीसरी तथा चौथी बौद्ध संगतियों की कहा आयोजित की गई?गिरिवज्र,वैशाली, पाटलिपुत्र तथा कश्मीर में
5चीनी बौद्ध यात्रियों ह्वेनसांग, वांग हुन सी, इत्सिंग तथा फाह्यान के भारत का आगमन का एतिहासिक क्रम क्या था?फाह्यान, ह्वेनसांग, इत्सिंग तथा चाऊ जू कुआ
6राजकुमार सलीम के भड़काने पर किसने अकबर के कर्यलयी इतिहास लेखक अबुल फजल की हत्या की थी?वीरसिहं बुंदेला ने
7अकबर के शासनकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्कृत से फारसी में अनुवाद किया, इस फारसी अनुवाद को क्या कहा गया?रज्मनामा
8हम्पी ‘विजयनगर’ में विट्ठल स्वामी मंदिर, वरदराज मंदिर तथा कृष्णास्वामी मंदिर किस शासक ने बनवाए?कृष्ण देव राय
9शिवाजी के अष्टप्रधान मंत्रीमंडल में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त था?पेशवा को
10भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की पथम प्रेसिडेंसी कौन-सी थी?सुरत
11देशी राज्यों पर ब्रिटिश सता के प्रभुत्व का अंत किस अधिनियम के तहत हुआ?भारत स्वत्रंता अधिनियम से
12संगम साहित्य की रचना किसके राजकीय सरंक्षण में की गई थी?पांड्य सरंक्षण में
131930 में चटगाँव मुक्त कराने में किस क्रन्तिकारी की मुख्य भूमिका थी?सूर्यसेन की
141857 के राष्ट्रिय विप्लब की कुचलने में भारत की पड़ोसी किस बाहरी ताकत ने अंगेजों की सहायता की?नेपाल ने
15कांग्रेस ने गोलमेज सम्मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया?पहली और तीसरी बैठक में
16वर्ष 1937 में जन जागरण मंच की स्थापना किस राज्य में की गई?मैसूर राज्य में
17भारत के पूंजीपतियों की अलगे से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था?टाटा ने
18भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 किस दिन प्रभावी हुआ?15 अगस्त, 1947 को
19प्रातों में द्वैधशासन किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में हुआ?लॉर्ड चेम्सफोर्ड के शासनकाल में
20भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान पहली समानांतर सरकार बनी थी?बलिया में चितू पांडे के नेतृत्व में
21बम्बई में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई?1929 में
22तिलक ने यह उद्घोषणा कब की थी ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा”|1916 में
23मंगल पांडे जिसने अकेले ही अंग्रेजों की खिलाफत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन आर्मी से सबंधित था?बैरकपुर में स्थित 34 नेटिव इनफैंट्री से
24मनरेगा कार्यक्रम भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?अनुच्छेद 43 को
25न्यायिक क्षेत्र में क्षमादान करने, सजा को कम करने की शक्तियां और विधाई क्षेत्र में संसद का सत्र आहूत करने सत्रावसान करने तथा लोक सभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है?राष्ट्रपति को
26किस विवाद में न्यायलय ने 42 वें संविधान संशोधन की असंवैधानिक बताते हुए यह निर्णय दिया की संसद संविधान के मौलिक ढांचे को नहीं बदल सकती?मिनर्वा मिल्स विवाद
27किस संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा को राज्य सूचि से समवर्ती सूचि में लाया गया?42 वें संविधान संशोधन अधिनिय्म्म
28वी.वी. गिरी को राष्ट्रपति पद के निर्वाचन में भाग लेने के लिए किस पद से त्यागपत्र देना पड़ा था?उपराष्ट्रपति के
29संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है?अनुच्छेद 124
30अवितीय विधेयकों को राज्य सभा कितने दिन तक रोक सकती है?6 माह तक
31संसद का सद्स्य न होते हुए भी कौन संसद की कार्यवाहियों में अधिकारत भाग ले सकता है?भारत का महान्यायवादी
32किस अनुच्छेद के तहत सभी व्यक्तियों की अंत:कारण की स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है, तथा बिना रोक-टोक के धर्म में विश्वास रखने, धार्मिक कार्य करने तथा प्रचार करने का अधिकार है?अनुच्छेद 25 के तहत
33जब उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन करता है, तो उसे राष्ट्रपति की परिलब्धियां मिलती है, अन्यथा उसे किस रूप में वेतन मिलता है?राज्य सभा के सभापति के रूप में
34संविधान सभा के अंतिम दिन सभा के पटल पर भारतीय संविधान की कितनी प्रतियाँ रखी गई जिन पर सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए?तीन
35राज्य सभा के सद्स्य कितने समय के लिए चुने जाते है?छह वर्षों के लिए
36संसद के अवकाशकाल में राष्ट्रपति किसकी पूर्व स्वीक्रति से अध्यादेशों को जारी कर सकती है?मंत्रीपरिषद की सहमति से
3726 जनवरी, 1950 से 12 जनवरी, 1952 के मध्य भारत अंतरिम राष्ट्रपति कौन था?डॉ.राजेंद्र प्रसाद
38धन विधेयक की संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?लोक सभा में
39ससंद के प्रत्येक सदन की बैठक की कार्य सूचि में पहला विषय कौन होता है?प्रश्नकाल में
40किस संविधान के तहत केरल भूमि सुधार कानूनों को 9 वीं अनुसूची में स्थान दिया गया?29 वें संविधान संशोधन द्वारा
41किस अनुच्छेद के तहत धार्मिक व्यय के लिए निश्चित धन पर कर की अदायगी से छुट प्रदान की गई है?अनुच्छेद 27 के तहत
42भारतीय नागरिकों के मैलिक अधिकार संविधान के किस भाग में लिखे हुए है?संविधान के भाग-III में
43भारत के संविधान के कृषि को किस सूचि में रखा गया है?राज्य सूची में
44लोक सभा की नियम समिति का अध्यक्ष कौन-होता है?लोक सभाध्यक्ष
45केंद्र एवं राज्यों के बीच वैधिनिक शक्तियों का बंटवारा संविधान की किस अनुसूची के अंर्तगत किया गया है?सातवीं अनुसूची के अंतर्गत
46संविधान के किस अनुच्छेद में एसी व्यवस्था की गई है कि “भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा”|अनुच्छेद 63 में
47हरित गृह प्रभाव के प्रमुख रूप में कौन-सी गैस सबसे प्रमुख है?कार्बन- डाईऑक्साईड
48भारत में कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक क्षेत्रफल में फैली है?जलोढ़ मिट्टी
49नैना देवी पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?कुमायूं क्षेत्र की हिमालय रेंज में
50विक्टोरिया प्रपात किस नदी पर है?जेमब्जी नदी पर
51कपिलधारा प्रपात किस नदी पर है?नर्मदा नदी पर
52पोंग बाँध किस नदी पर है?ब्यास नदी पर
53मध्य प्रदेश के साथ कितने राज्य सीमा स्पर्श करते है?पांच राज्य(उतर-प्रदेश, राज्यस्थान,गुजरात, महाराष्ट्र तथा छतीसगढ़)
54नाथपा झाकरी पावर प्रोजेक्ट किस राज्य में है?हिमाचल प्रदेश में
55मैकमोहन रेखा के दोनों तरफ कौन-कौन से देश है?भारत और चीन
56किस महासागर में महासागरीय धाराओं की दिशा में वर्ष में दो बार परिर्वतन होता है?हिन्द महासागर में
57तेलशोधकों सयंत्रों से निकलने वाला प्रमुख प्रदूषक है?सल्फर के ऑक्साइड
58विश्व का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र किया है?समुद्र
59आज कार्बन-डाईऑक्साईड के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?चीन
60मृदा अपरदन को बढ़ावा मिलता है?वनों से पेड़ों के नष्ट होने के कारण
61मृत सागर क्या है-ऐसा सागर जो सभी महासागरों व् सागरों से ज्यादा नमकीन है
62एक प्रकार का पादप जो लवण संसेचित मृदा में विकसित होता है?लवणमृदोदभिद
63एक प्रकार की यंत्र जो वायुमंडल की सापेक्ष आर्द्रता के परिवर्तनों का एक सतत अभिलेख तैयार करता है?हाइग्रोग्राफ
64मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र क्या है?धान का खेत
65विश्व जल सरंक्षण दिवस मनाया जाता है?22 मार्च को
66मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है?गुजरात में
67भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?केरल में
68भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है?दक्षिण-पश्चिम से उतर-पूर्व
69भारत को उपोष्ण कटिबन्ध में विभाजित करने के आधार के रूप में मानी गई जनवरी की समताप रेखा है?180 C
70भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतू में उच्च ताप और निम्न दाब, हिंद महासागर से वायु का कर्षण करते है, जिसके कारण प्रवाहित होता है?दक्षिण-पश्चिम मानसून
71भारत में कौन-सा स्थान विश्व में सबसे ठंडे आवासित स्थानों में द्वितिय श्रेणी में पड़ता है?द्रास
72भारतीय तट पर SUNAMI किस वर्ष आई?2004
73भारत में आए उष्ण कटिबन्धीय तूफ़ान नीलम किस वर्ष घटित हुआ था?2012 में
74ऑपरेशन मैत्री क्या है?2015 में नेपाल में आए भूकंप में भारत द्वारा चलाई गई बचाव कार्यवाही
75वह कौन-सा दर्रा है, जिसने उतरी लका की दक्षिणी श्रीलंका से पृथक किया है?एलिफेंट दर्रा
76कश्मीर घाटी की सिधुं नदी घाटी से कौन-सी श्रेणियां पृथक करती है?वृहद हिमालय श्रेणी
77नादकरणी समिति का सम्बंध किससे है?सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिभूतियों से
78शिक्षित बेरोजगारी से सम्बन्धित कौन-सी समिति गठित की गई थी?सेन गुप्ता समिति
79डॉ विजय केलकर समिति किससे सम्बन्धित है?प्राकृतिक गैस मूल्य से
80खनिज क्षेत्र में सुधार से सम्बन्धित कौन-सी समिति का गठन किया गया था?सुंदर राजन समिति
81डी.के. गुप्ता समिति का सबंध किससे है?दूरसंचार विभाग की पुनर्सरचना से
82सार्वजनिक वितरण प्राणाली के अंतर्गत केन्द्रीय निर्गम मूल्य निर्धारण हेतु कौन-सी समिति गठित की गई?के.आर. वेणुगोपाल समिति
83एम्.जोशी जोशी समिति का गठन इस उदेश्य से किया गया है?दूरसंचार में निजी क्षेत्र के प्रवेश पर
84राकेश मोहन समिति किससे सम्बन्धित है?आधारिक सरंचना के वितियन से
85मालेगम समिति किस क्षेत्रसे सम्बन्धित थी?प्राथमिक पूंजी बाजार
86सोधानी समिति किससे सम्बन्धित है?विदेशी मुद्रा बाजार से
87किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है?B 12
88हाईपोग्लाइसेमिया नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है?ग्लूकोस
89HIV नामक वायरस से कौन-सा रोग फैलता है?एड्स
90नाभिकीय रिएक्टर में किसका विखंडन होता है?युरेनियम का
91वायुयान निर्माण में किस धातु का प्रयोग होता है?एल्युमिनियम का
92कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है?पारा
93मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रन्थि कौन-सी है?पीनियल
94एजायीम मूलत: क्या है?प्रोटीन
95एडम उत्प्रेरक के नाम से जाना जाता है?प्लेटिनियम
96पित का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है?यकृत
97घोड़ी का गर्भकाल कितना होता है?11 माह 11 दिन अर्थात 341 दिन की अवधि
98सामूहिक संचार की प्रमुख परिसीमा है?इसमें फीडबैक प्रणाली कमजोर होती है
99ओलंपिक खेलों के शुरुआत किस देश से हुई?युनान से
100चेकमेट किस खेल से सम्बन्धित है?शतरंज से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top