Science GK Quiz in Hindi

दोस्तों एक बार फिर से आपका हमारी वेबसाईट स्वागत है| आज हमने इस लेख में Science GK Quiz in Hindi के बारे में जानकारी साझा की है| आज हमने इस लेख में Science GK Quiz in Hindi के बारे में जानकारी साझा की है| यह लेख Science GK Quiz in Hindi आपके आने वाली सभी सरकारी प्रतियोगिताओं के दृष्टिकोण से काफी सहायक सिद्ध हो सकती है|

साइंस हिंदी क्विज

S.No.QuestionAnswer
1मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते है?20
2मनाव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?छोटी आंत
3मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ से आरम्भ होती है?मुख
4सर्वप्रथम रक्त परीसंचरण तंत्र का अधयन्न किसने किया था?हार्वे
5पेस मेकर का संबन्ध किससे है?ह्रदय
6किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दवाब को ‘रक्त दाब’ कहते है?धमनी
7सोते समय रक्त दाब में किया परिवर्तन होता है?घटता है
8मानव खून का pH मान क्या होता है?7.4
9मानव रक्त प्लाज्मा में प्राय: पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है?80%
10रक्त में पाई जाने वाली धातु है?लोहा
11रक्त का शुद्धिकरण खा होता है?किडनी
12अधिकतम पोषक तत्व में कहाँ से अवशोषित किये जाते है?छोटी आंत
13लार में कौन-सा एंजाईम पाया जाता है?टायलिन
14पेट में भोजन को पचाने के लिए किसकी ख़ास आवश्यकता होती है?एंजाईम
15लार किसके पाचन में सहायक होती है?स्टार्च
16मानव में अमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है?हाईड्रोक्लोरिक अम्ल
17क्रैब्स चक्र में किसका संस्लेषण होता है?पाईरुविक अम्ल
18मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते है?डायलिसिस
19पेस्पिन देता है?प्रोटीन को पॉलीपेप्टाईड में
20पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है?एमिनो अम्ल
21यह अंग का कौन-सा है जो मानव शरीर में गलाईकोजन के रूप में कार्बोहाईड्रेट को जमा करता है?यकृत
22पित्त किसके द्वारा पैदा किया जाता है?यकृत
23पित्त जमा होता है?पिताश्म में
24स्वस्थ मनुष्य का रक्त्त चाप होता है?120 mm व 80 mm
25दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप?बढ़ जाता है
26सामान्य जीवन काल में मनुष्य के ह्रदय लगभग कितनी बार धड़कता है?2 अरब
27मानव शरीर में ह्रदय का कार्य है?पम्पिंग स्टेशन की तरह
28रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है?हिमोग्लोबिन
29हिमोग्लिबिन में होता है?लोहा
30शरीर में हिमोग्लोबिन का कार्य होता है?ऑक्सीजन का परिवहन
31हिमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है?RBC
32हिमोग्लोबिन का कार्य है-ऑक्सीजन ले जाना
33किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है?लोहित कोशिकाएं
34जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्राणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है?WBC
35लाल रक्त कणिकाएं (RBC) कहाँ उत्पन्न होते है?अस्थि मज्जा
36किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?प्लीहा
37मनुष्य में लाला रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?120 दिन
38पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ में कौन-सा अंग चुशण करता है?यकृत
39मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है?अस्थि मज्जा
40लाल रुधिर कणिकाओं का उत्पादन किसके द्वारा होता है?अस्थि मज्जा
41उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC –की संख्या बढ़ेगी
42सफेद रक्त कण WBC का मुख्य कार्य है?रोग प्रतिरोधक क्षमता का धारण करना
43मनुष्य में मेरुदंड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है?३१
44प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र कहाँ है?कशेरुक रज्जू में
45स्तनधारी किस्में यूरिया बनाते है?यकृत (लीवर)
46मानव शरीर में सबसे छोटी अंत:स्त्रावी ग्रंथी कौन-सी है?अवटु ग्रंथि
47मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?युरोक्रोम
48गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है?नेफ्रान
49किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडिमा होता है?अवटु ग्रंथी
50मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता?हिपेरिन
51रुधिर में प्लाज्मा किसके द्वारा एंटीबॉडी निर्मित करती है?लिम्फोसाईट
52एंटीजन का ऐसा पदार्थ है, जो -`प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है|
53आयोडीन युक्त हार्मोन है-थायरॉक्सीन
54मानव के श्वेत रक्त कणों का व्यास होता है, लगभग-007 mm
55अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?वृक्क
56स्वेदन किसके लिए महत्वपूर्ण है-शरीर के तापमान के विनियंत्रित करने के लिए
57समान्यत: निषेचन होता है?गर्भाशय में
58एम्रीयोनेस्टोसिस के तरीका है, जो बनाता है?भ्रूण के लिंग का
59मानव शरीर में रक्तचाप नियंत्रित होता है?अधिवृक्क ग्रंथी से
60जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथी से स्त्रावित होते है-एड्रिनल
61मानव शरीर में रक्तचाप नियंत्रित होता है?अधिवृक्क ग्रंथी से
62मानव शरीर की किस ग्रंथी को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है?पियूष
63मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि है?फिटयूटरी
64गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?अल्ट्रासाउंड
65भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य पूर्ति की जाती है?बीजाण्डसन
66स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है?ट्यूबेक्टोमी
67गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन को सुई लगाई जाती है?ऑक्सीटोसिन
68थाईराईड ग्रन्थी से थाईरॉक्सीन स्त्रवित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अंत:स्त्रावी हार्मोन कौन-सा है?TSH
69मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है?तांबा
70एक व्यस्क पुरुष के लिए सामान्य हिमोग्लोबिन मात्र प्रति 100 ml रक्त है-5 gm
71मानव शरीर का सामान्य ताप होता है?37
72किस शारीरिक प्रक्रम से प्रोथोम्बिन का सम्बन्ध है-रक्त जमाव
73शरीर में सबसे अंत: स्त्रावी ग्रंथी कौन-सी है?अवटु (थाईराईड)
74कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो-उडो हार्मोन’ कहलाता है?एड्रिनल
75इंसुलिन एक प्रकार का –हार्मोन
76कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है?दलतवल्क
77किस कोशिका में इंसुलिन स्त्रावित होता है?बीटा कोशिका
78इंसुलिन उत्पादित होता है?पेनक्रियाज द्वारा
79ऑक्सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का CO2 एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपांतरण होने को कहते है?वायु श्वसन
80मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है?तलुए पर
81मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है?फेफड़ा
82मानव त्वचा का रंग देने वाला वर्णक है?मेलानिन
83कंडरा जोड़ता है-पेशी की हड्डी को
84मानव शरीर में कौन-सी ग्रन्थि एसी है, जिसका सम्बन्ध शरीर की उतेजना से है?अधिवृक्क ग्रंथी से
85आदमी के कंठ के किस भाग को अवटु उद्धर्ध कहा जाता है?थाईराईड उपस्थि
86मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?1350
87मानव शरीर में सबसे लंबी अस्थि है-उरु अस्थि
88मुख्यत: इसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमंडलीय दाब के अंतर्गत भी बिना कुचला रहता है?कोशिकाओं में तरल
89आँख में रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है?फिल्म
90रक्त जमने के किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है?Ca
91मनुष्य में सामान्य निरन्न रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100ml रुधिर होती है-100mg
92अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ –संख्या में बढ़ जाएगी
93मानव रुधिर में कोलेस्ट्राल का सामान्य स्तर है-140-180 mg
94यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए, तो उसका उसका रक्त दाब बढ़-बढ़ जाएगा
95मानव शरीर में किस अंग में लसीका कोशिकाएं बनती हैदीर्घ अस्थि
96स्तनपायीयियों में स्वेद ग्रंथियां मूलत: सम्बन्धित है-ताप नियमन
97मानव ह्रदय में कक्ष की संख्या है-4
98मधुसुदनी अंत:स्त्राव एक-गलाईकोलिपिड
99मानव शरीर में पैरों में संख्या है-फिबुला एवं टिबिया
100गर्भाशय के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है?यूटरस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top