Table of Contents

Sarkari Yojna Quiz in Hindi

इस भाग में हमने Sarkari Yojna Quiz in Hindi पर प्रश्न और उत्तर दिए है इस अनुभाग में आप सभी विधार्थी Sarkari Yojna Quiz in Hindi के विभिन्न प्रकार के सवाल और जवाब का अध्ययन कर करेंगे जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहद सहायक सिद्ध हो सकते है| इस लेख  Sarkari Yojna Quiz in Hindi हमने प्रश्नों के बारे में जानकारी दी है, ये प्रश्न बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न है|

Sarkari Yojna Quiz in Hindi - सरकार की नीतियां और योजनाएं MCQ
Sarkari Yojna Quiz in Hindi – सरकार की नीतियां और योजनाएं MCQ

Results

#1. केंद्र सरकार ने भारतीय सेनाओं में युवाओं की 3 से 5 साल की भर्ती के लिए किस योजना को शुरू किया है?

इसमें तीनों सेनाओं के लिए युवाओं की भर्ती 3 से 5 साल के लिए ही की जाएगी | नियुक्ति पाने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा |

#2. किस राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए “उद्यम क्रांति योजना” को शुरू किया है?

इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए 1 लाख रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाएगा |

#3. महिलाओं और लडकियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए 'मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ' को किसने शुरू किया है?

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव तस्करी के मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने, उनमे सुधार करने और महिलाओं एवं लडकियों की बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ का शुभारम्भ किया है |

 

#4. किसने अवैध टिकटिंक के खिलाफ 'ऑपरेशन उपलब्ध' नाम एक अभियान शुरू किया है?

इस अभियान के तहत 1459 दलालों को गिरफ्तार किया है, इनमें भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम के 341 अधिकृत एजेंट भी शामिल है |

#5. छुआछूत को मिटाने के लिए 'विनय स्मरस्य योजना' को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है?

हाल ही में छुआछूत को मिटाने के लिए ‘विनय स्मरस्य योजना’ को बिहार राज्य की सरकार ने शुरू किया है |

#6. किस राज्य की सरकार ने चाय श्रमिकों के लिए 'मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प योजना' शुरू की है?

मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प योजना के तहत त्रिपुरा राज्य सरकार द्वारा 7000 चाय बगान श्रमिकों को 85 करोड़ रूपये आबंटित किए जाएंगे | इस योजना की शुरू करने के पीछे त्रिपुरा राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य चाय बगान श्रमिकों के जीवन स्तर को उपर उठाना और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है |

#7. लड़कियों के पालन के पालन-पोषण और शिक्षा और सहायता के लिए “कौशल्या मातृत्व योजना” को कहाँ की सरकार ने शुरू की है?

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को गर्भावस्था के बाद स्वयं और बच्चे के पोषण और देखभाल में सहायता करना है | इस योजना के तहत दूसरी संतान के रूप में बालिका के जन्म पर राज्य सरकार द्वारा 5 हजार रूपये की सहायता राशी प्रदान की जाएगी |

#8. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत 'दान-ए-पेंशन' अभियान' की शुरुआत किसने की है?

दान-ए-पेंशन कार्यक्रम में नागरिक अपने तत्काल सहायक कर्मचारियों जैसे घरेलू कामगारों,ड्राईवरों,सहायकों आदि के प्रीमियम योगदान को दान कर सकते है |

#9. किस राज्य सरकार ने युवाओं को कौशल प्रदान के लिए 'नान मुधलवन' नामक योजना शुरू की है?

‘नान मधुलवन’ नामक योजना का उदेश्य तमिलनाडू राज्य में सालाना लगभग 10 लाख युवाओं में कौशल विकसित करना है जो उन्हें देश के लाभ के लिए अपनी प्रतिभा का एहसास करने में मदद करेगा |

#10. किस राज्य सरकार ने 'अम्मा और बहिनी' योजना को शुरू किया है?

अम्मा और बहिनी योजना के तहत सिक्किम सरकार द्वारा राज्य की सभी गैर कामकाजी माताओं के बैंक खाते में बीस हजार रूपये भेजे जाएंगे और कक्षा नौ में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे |

#11. विकलांग व्यक्तियों के लिए 'कुनस्योम योजन' को किसने लॉन्च किया है?

इस योजना के तहत लेह हिल काउंसिल जरूरतमंद लोगों को 90% सब्सिडी पर सहायक उपकरण तकनीक तथा ई-स्कूटर, बैटरी से चलने वाले व्ह्लीचेयर उपलब्ध कराएगी|

#12. गांजे की खेती और आपूर्ति को खत्म करने के लिए विशेष अभियान 'ऑपरेशन परिवर्तन' को किस राज्य की पुलिस ने शुरू किया है?

गांजे की खेती और आपूर्ति को खत्म करने के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन परिवर्तन’ को आंध्र प्रदेश राज्य की पुलिस ने शुरू किया है |

#13. मानव तस्करी को रोकने के लिए 'ऑपरेशन आहट' को किसने शुरू किया है?

मानव तस्करी को रोकने के लिए ‘ऑपरेशन आहट’ को रेलवे सुरक्षा बल नें शुरू किया है |

#14. भूमिहीन मजदूरों के लिए 'राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना' की किस राज्य में शुरू किया है?

भूमिहीन मजदूरों के लिए ‘राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना’ की छतीसगढ़ राज्य में शुरू किया है |

#15. शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की प्रति वर्ष 100 दिनों का रोजगार प्रदान करने के लिए 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना 2022' की किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?

शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की प्रति वर्ष 100 दिनों का रोजगार प्रदान करने के लिए ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना 2022’ की राज्यस्थान राज्य सरकार ने शुरू किया है |

#16. दिल्ली सीमा शुल्क क्षेत्र ने अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (ICD) को ट्रैक करने के लिए 'प्रोजेक्ट निगाह' कहाँ शुरू किया?

दिल्ली सीमा शुल्क क्षेत्र ने अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (ICD) को ट्रैक करने के लिए ‘प्रोजेक्ट निगाह’ गुरुग्राम में शुरू किया |

#17. किस राज्य सरकार से दसवीं से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट देने के लिए 'ई-अधिगम' योजना शुरू किया है?

हरियाणा राज्य सरकार से दसवीं से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट देने के लिए ‘ई-अधिगम’ योजना शुरू किया है | ई-अधिगम के तहत दसवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सभी टैबलेट ‘पर्सनललायिज्ड’ और अदैप्टिव’ के साथ प्री लोडेड कंटेंट और दो जीबी मुफ्त डेटा के साथ दिए जाएगें |

#18. 25000 घरों में मुफ्त कनेक्शन प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना 2022' की किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की सरकार ने शुरू किया है?

मुफ्त सीवर कनेक्शन प्रदान करने का उद्देश्य यमुना नदी में जाने वाले सीवेज को रोकना है |

#19. जेल में बंद कौदियों के लिए 'जीवला' नामक ऋण योजना को किस राज्य ने शुरू किया है?

जीवला नाम ऋण योजना महाराष्ट्र राज्य सरकारी बैंक द्वारा उन कैदियों के लिए पेश की गई है जो तीन साल से अधिक की जेल की सजा काट रहे है |

#20. शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 'मुख्यमंत्री मितान योजना' को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?

इस योजना का माध्यम से सभी नागरिकों को घर बैठे आसानी से निवास प्रमाण प्रत्र, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज की नकल, भूमि रिकॉर्ड आदि नागरिक सेवाएं प्रदान की जाएगी |

Finish

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top