भारत के उपराष्ट्रपति के कार्य,शक्तियाँ तथा योग्यताएं-उपराष्ट्रपति का कार्यकाल

भारत के राष्ट्रपति-राष्ट्रपति की शक्तियां-राष्ट्रपति की योग्यता-राष्ट्रपति की नियुक्ति की प्रक्रिया

All Prime Minister of India list

मस्कार दोस्तों आपका हमारी website में स्वागत है| दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमनें आपको  भारत के प्रधानमंत्री के बारें  में  विस्तारपुर्वक  जानकारी साझा की है| इसमें  हम आपको  भारत के प्रधानमंत्री-उनकी शक्तियाँ, योग्यता, नियुक्ति की प्रक्रिया-उनका निर्वाचन प्रक्रिया आदि  के बारे में  जानकारी  साझा की है| 

संविधान के अनुच्छेद 74 में मंत्री परिषद के प्रधान के रूप में प्रधानमंत्री का उल्लेख किया गया है| संविधान द्वारा भारत में संसदीय शासन प्रणाली की स्थापना की गई है, तथा कार्यपालिका का की सर्वोच्च शक्ति राष्ट्रपति में निहित की गई है परंतु व्यवहारिक तौर पर उसकी समस्त शक्तियों का प्रयोग प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है| वह सत्ताधारी दल का नेता होता है, तथा सरकार का प्रमुख होता है|

प्रधानमंत्री की नियुक्ति कैसे होती हैं

संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है| सामान्य परिस्थितियों में राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में बहुमत दल के नेता को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया जाता है| परंतु लोकसभा में किसी भी दल को बहुमत प्राप्त ना होने की स्थिति में प्रधानमंत्री की नियुक्ति में राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक का प्रयोग किया जाता है|

प्रधानमंत्री की शक्तियाँ एवं कार्य

लोकसभा में बहुमत दल के नेता होने के कारण वह लोकसभा में शासन की प्रमुख नीतियों एवं कार्यों की घोषणा करता है, तथा लोकसभा के सदस्य द्वारा गंभीर विषयों से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देता है|

देश की वित व्यवस्था एवं वार्षिक वित्तीय विवरण निर्धारित करने में भी प्रधानमंत्री की भूमिका होती है| शासकीय विधेयकों को प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार तैयार किया जाता है| अपने दल में अनुशासन एवं एकता कायम रखने तथा दल की नीतियों को क्रियान्वित कराने हेतु प्रधानमंत्री दलीय सचेतक के माध्यम से आदेश जारी करता है|वह किसी भी समय लोकसभा में विघटन की अनुशंशा राष्ट्रपति से कर सकता है| 

उनके द्वारा मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का आवंटन तथा पुन: परिवर्तन किया जाता है| मंत्री प्रधानमंत्री मंत्री परिषद की बैठकों की अध्यक्षता करता है, तथा उसके निर्णय को प्रभावित करता है|

सविंधान के अनुछेद 78 के अनुसार वह प्रशासन तथा विधान सबंधी सभी निर्णयों की सुचना राष्ट्रपति को देता है| 

महत्वपूर्ण पदाधिकारियों तथा भारत का महान्यायवादी भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, निर्वाचन आयुक्त ,संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यगण वित्त आयोग के अध्यक्ष व अन्य सदस्यगण आदि के नियुक्तियों के संबंध में राष्ट्रपति को सलाह देता है|

 

भारत के राज्यपालों की नियुक्ति का निर्णय वास्तविक रूप में प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है प्रधानमंत्री नीति आयोग (पूर्व में योजना आयोग) का अध्यक्ष होता है तथा ‘भारत रत्न’, ‘पद्म विभूषण’, ‘पद्म भूषण’ एवं ‘पद्मश्री’ अधिकारियों की समिति वास्तविक तौर पर प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है|

-जवाहर लाल नेहरू देश के प्रथम तथा सर्वाधिक (17 वर्ष) समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे| -मोरारजी देसाई प्रथम तथा गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे| बीटीसी हाउस अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री थे| एच डी देवगौड़ा ऐसे प्रधानमंत्री रहे जो निफ्टी के समय विधानसभा के सदस्य थे| 

-पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे|

भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूचि (LIst Of All Prime Ministers Of India 1947-2021)

स.न.नाम कार्यकाल डिटेल्स
1पंडित जवाहर लाल नेहरु 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 ये भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति थे|
2गुलजारीलाल नंदा 27 मई 1964 से 9 जुन 1964 पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री तथा सबसे कम समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री |
3लाल बहादुर शास्त्री 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्थान युद्ध के समय ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया|
4इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
5मोरारजी देसाई 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 यह भारत के सबसे वृद्ध प्रधानमंत्री थे और अपने पद से इस्तीफा देने वाले पहले प्रधानमंत्री थे|
6चरण सिहं 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 यह ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया|
7राजीव गांधी 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसम्बर 1989 ये भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे|
8 विश्वनाथ प्रताप सिहं 2 दिसम्बर 1989 से 10 नवबर 1990 पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने अविश्वाश प्रस्ताव पास होने से पद छोड़ा था|
9चन्द्रशेखर 10 नवबर 1990 से 21 जून 1991 समाजवादी पार्टी से सम्बन्धित
10पी.वि. नरसिम्हा राव 21 जून 1991 से 16 मई 1996 दक्षिण भारत के पहले प्रधानमंत्री
11अटल बिहारी बाजपेयी 16 मई 1996 से 1 जून 1996 केवल एक वोट से सरकार गिरी थी|
12एच.डी.देवगौड़ा 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 ये जनता दल से सम्बन्धित थे|
13इंद्र कुमार गुजराल 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 व्यक्तिगत रूप से भारत के 13 वें प्रधानमंत्री
14मनमोहन सिहं 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक पहले सिख प्रधानमंत्री
15नरेद्र मोदी 26 मई 2014 से अब तक स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाले प्रथम प्रधानमंत्री, दुसरे गुजरती प्रधानमंत्री| नरेद्र मोदी चौथे ऐसे प्रधानमंत्री है जो की लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे|

2 thoughts on “भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति शक्तियाँ एवं कार्य – All Prime Minister of India list”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top