Online Gk Quiz in Hindi

दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने इस लेख    Online Gk Quiz in Hindi में General Knowledge Quiz 2022 से सम्बन्धित प्रश्नों की जानकारी दी है| यह प्रश्न पिछले कई Exmas में बहुत बार पूछे गये है| आगर आप कोई भी Exam देने चाहते हो तो ये प्रश्न   Online Gk Quiz in Hindi आपकी काफी Help करने वाले है| अगर आपको यह   Online Gk Quiz in Hindi  प्रश्न अच्छे लग रहे हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें|

Online Gk Quiz in Hindi
Online Gk Quiz in Hindi
1. किस राजा के दरबार में विभिन्न विषयों की ‘बाईसी 22’ भरमार थी?




Answer is B)
महाराजा प्रताप सिंह दरबार में विभिन्न विषयों की ‘बाईसी 22’ भरमार थी|


2. निम्न में से कौन-सा शब्द युग्म कहाँ नहीं है?




Answer is A)


3. .मेवाड़ का मैराथन युद्ध कहा गया है?




Answer is B)
मेवाड़ का मैराथन युद्ध कहा गया है- दिवेर के युद्ध को|


4. राज्यस्थान के कौन-से चार जिले पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है?




Answer is A)
राज्यस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बायिमेर जिले पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है|


5.12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली दरबार के अवसर पर लॉर्ड हार्डिंग पर बम किसने फेंका था?




Answer is C)
12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली दरबार के अवसर पर लॉर्ड हार्डिंग पर बम ठाकुर जोरावरसिंह बारहहठ ने फेंका था|


6. बांगड़ के गांधी किस जिले में रहने वाले थे?




Answer is B)
बांगड़ के गांधी डूंगरपुर के रहने वाले थे|


7. सिंकला, झेरना, नेतरा तथा गीड़गिड़ी किससे सम्बन्धित है?




Answer is B)
सिंकला, झेरना, नेतरा तथा गीड़गिड़ी दही बिलौने से सम्बन्धित है|


8. करवा चौथ का व्रत कब मनाया जाता है?




Answer is C)
करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है|


9. .क्रांतिकारी रचना ‘चेतावनी का चुन्ग्त्या’ के रचयिता थे?




Answer is D)
क्रांतिकारी रचना ‘चेतावनी का चुन्ग्त्या’ के रचयिता केसरी सिंह बारहठ थे|


10. ‘अणुव्रत आन्दोलन’ के प्रवर्तक है?




Answer is B)
‘अणुव्रत आन्दोलन’ के प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी जी है|


11. राज्यस्थान के किस जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेले का आयोजन करती है?




Answer is D)
राज्यस्थान के नागौर जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेले का आयोजन करती है|


12. पर्यटन की दृष्टि से महल एवं फव्वारों के लिए प्रसिद्ध नगर है?




Answer is C)
पर्यटन की दृष्टि से महल एवं फव्वारों के लिए प्रसिद्ध डीग नगर है|


13.नौटंकी तथा रामलीला राज्यस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है?




Answer is B)
नौटंकी तथा रामलीला राज्यस्थान के पूर्वी भाग में अधिक लोकप्रिय है|


14.अधिकाँश सांस्कतिक गतिविधियों जयपुर में सम्पन्न होती है?




Answer is B)
अधिकाँश सांस्कतिक गतिविधियों जयपुर जवाहर कला केंद्र में सम्पन्न होती है|


15..राज्यस्थान में कौन-सा शहर ‘झीलों की नगरी’ कहलाता है?




Answer is A)
राज्यस्थान में उदयपुर शहर ‘झीलों की नगरी’ कहलाता है|


16. मिट्टी में खारापन व् क्षारीयता की समस्या का समाधान है?




Answer is B)
मिट्टी में खारापन व् क्षारीयता की समस्या का समाधान खेतों में जिप्सम का प्रयोग करने से है|


17.माही बेसिन का ढाल दक्षिण में गुजरात तक विस्तृत है, कहलाता है?




Answer is A)
माही बेसिन का ढाल दक्षिण में गुजरात तक विस्तृत है,छप्पन बेसिन कहलाता है|


18. राज्यस्थान में अभ्रक ईंट उद्योग केन्द्रित है?




Answer is B)
राज्यस्थान में अभ्रक ईंट उद्योग केन्द्रित भीलवाड़ा में है|


19. राजस्थान के किस जिले में झुमिंग प्रणाली की बालेरा खेती होती है?




Answer is D)
विकल्प में दिए गए सभी राजस्थान के जिलों में झुमिंग प्रणाली की बालेरा खेती होती है|


20. राज्यस्थान का पहला ‘गिरल लिग्नाईट थर्मल पावर प्रोजेक्ट’ स्थित है?




Answer is A)
राज्यस्थान का पहला ‘गिरल लिग्नाईट थर्मल पावर प्रोजेक्ट’ बाड़मेर में स्थित है|


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top