One Word Substitution in Hindi

हैलो दोस्तों आपका हमारी website में स्वागत है| आज हमने अपने टॉपिक में हिंदी व्याकरण के One Word Substitution in Hindi hindi का विवरण दिया है, जो आपको किसी भी सरकारी exam की तैयारी के लिए काफी helpful रहेगा| अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो ये topic अनेक शब्दों के लिए एक शब्दआपके बहुत काम आने वाला है| इसके अनेक शब्दों के लिए एक शब्द हम विस्तार पूर्वक जानकरी हासिल करेंगे जिससे आपको तैयारी करने में आसानी हो|

और पढ़ें : hindi grammar for competitive exams

One Word Substitution Meaning in Hindi

हिंदी भाषा में बहुत से शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग किया जाता है| अर्थात हिंदी भाषा में अनेक शब्दों के एक शब्द से वाक्य का पता लगया जा सकता है| उदाहरण के लिए जो कहा न जा सके-अकथनीय | अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द अकथनीय का प्रयोग कर सकते है| तो उसे अनेकअनेक शब्दों के लिए एक शब्द के एक शब्द कहा जाएगा|

सरल रूप में कहा जाए कुछ ऐसे शब्द भी है, जो अपने आप में एक शब्द का पूरा अर्थ रखते है तथा एक वाक्यांश का अर्थ देते है, एक शब्द के अनेक शब्द कहलाते है|

one word substitution in hindi

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के उदाहरण

जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके- अच्युत

जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ हो – अजातशत्रु

दोस्तों निचे हमने अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के उदाहरण बहुत सारे उदाहरणों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी है|

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द class 1-10

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द class 1-10 वीं तक के सभी अनेक अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का विस्तार से वर्णन किया है| जो स्टूडेंट अभी 1 -10 वीं तक की  क्लास में है उनके लिए ये शब्द अनेक शब्दों के एक शब्दहिंदी व्याकरण के दृष्टिकोण से काफी जरूरी है|

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द की सूची

One word substitution in Hindi for all class

जिसकी कल्पना न की जा सकेअकल्पनीय
जो कहा न जा सकेअकथनीय
हाथी को हांकने का लोहे का हुकअंकुश
जो खाया न जा सकेअखाद्य
जिसका जन्म पहले हुआ होअग्रज
आगे का विचार करने वालाअग्रसोची
जो सबके आगे रहता होअग्रणी
जिसका ज्ञान इन्द्रियों के द्वारा न होअगोचर
जो नेत्रों से दिखाई न देअगोचर
जो इन्द्रियो से परे होअदृश्य
समाचार पत्र का मुख्य लेखअग्रलेख
जो खाली न जायअचूक
जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सकेअच्युत
जिसकी चिंता नही हो सकतीअचिन्त्य
जो छूने योग्य न होअछूत
जो छुया गया होअछुता
जो बुढा न होअजर
जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ होअजातशत्रु
जिसे जीता न जा सकेअजेय
जो न जाना गया होअज्ञात
को कुछ नहीं जानता होअज्ञ
जिसके कुल का पता ज्ञात न होअज्ञातकुल
जिस हंसीं से अट्टालिका तक हिल जायअट्टहास
जो अपनी बात से न टलेंअटल
न टूटने वालाअटूट
जो अपनी जगह से न डिगेअडिग
आढत का व्यापार करने वालाआढतिया
पदार्थ का सबसे छोटा इन्द्रिय ग्राह्य विभाग या मात्राअणु
सीमा का अनुचित उलंघनअतिक्रमण
जिसके आने की तिथि ज्ञात न होअतिथि
किसी कथा के अंतर्गत आने वाली दूसरी कथाअंत:कथा
जो सबके मन जानता होअन्तर्यामी
आवश्यकता से अधिक वर्षाअतिवृष्टि
किसी बात या कथन को बढ़ा- चढ़ा कर कहनाअतिशोयक्ति
जो बात गया हैअतीत
इंदियों की पहुंच से बाहरअतीन्द्रिय
जिसकी तुलना न की जा सकेअतुलनीय
जो दबाया न जा सकेअदम्य
जिसके समान दूसरा न होअद्वितीय
जो देखने योग्य न होअदर्शनीय
जो पहले देखा नही गया होअदृष्टपूर्व
जो देखा न सकेअदृश्य
धर्म या शास्त्र को विरुद्ध कार्यअधर्म
अधिकार या कब्जे में आया हुआअधिकृत
सर्वाधिकार सम्पन्न शासक या अधिकारीअधिनायक
विधानमंडल द्वारा पारित या स्वीकृत नियमअधिनियम
कर या शुल्क का वह अंश को किसी कारणवश अधिक से अधिक लिया जाता हैअधिभार
वह पत्र जिसमें किसी कोई काम करने का अधिकार दिया जायअधिपत्र
किसी पक्ष का समर्थन करने वालाअधिवक्ता
वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्कअधिशुल्क
सरकार द्वारा प्रकाशित या सरकारी बजट में छपी सुचनाअधिसूचना
किसी कार्यलय या विभाग का वह अधिकारी जो अपने अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों की निगरानी रखेअधीक्षक
किसी सभा संस्था का प्रधानअध्यक्ष
निचे की ओर मुख किये हुएअधोमुख
राज्य की अधिपति द्वारा जारी किया गया वो अधिकारिक आदेशजो किसी विशेष समय तक लागू होअध्यादेश
वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर लेअध्गुढा
अन्य से सम्बंध रखने वालाअनन्य
जिसका कोई दूसरा उपाय न होअन्न्योपाय
जिसका स्वामी न होअनाथ
जिसका आदर न किया गया होअनाद्रित
दूसरों के गुण व् दोष ढूंढने की वृत्ति का न होनाअनसूया
जिसका वचन द्वारा वर्णन न किया जा सकेअनिवर्चनीय
जिसका निवारण न किया जा सकेअनिवार्य
बिना पलक गिराए हुएअनिमेष
जिसका उच्चारण न किया जा सकेअनुचरित
जो परीक्षा में उतीर्ण न हुआ होअनुतीर्ण
किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायताअनुदान
जिसकी उपमा न दी जा सकेअनुपम
जिसका अनुभव किय गया होअनुभूत
किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रियाअनुमोदन
किसी व्यक्ति या सिद्धांत का समर्थन करने वालाअनुयायी
एक भाषा की लिखी हुयी बात को दूसरी भाषा में लिखना या कहनाअनुवाद
परम्परा से चली आई हुयी बातअनुश्रित
जिसका मन किसी दुसरे को ओर होअनमना
जिसका कोई निश्चित घर न होअनिकेत
निचे की ओर लाना या खींचनाअपकर्ष
आय से अधिक व्यर्थ व्यय करने वालाअपव्ययी
जो पहले पढ़ा न गया होअपठित
दोपहर के बाद का समयअपराह्न
शरीर के लोए जितना धन आवश्यक हो उससे अधिक न लेनाअपरिग्रह
जो मापा न जा सकेअपरिमेय
जिसके बिना कार्य न चल सकेअपरिहार्य
जो आँखों के सामने न होअप्रत्यक्ष/परोक्ष
जिसके पार न देखा जा सकेअपारदर्शक
जो पूरा या भरा हुआ न होअपूर्ण
जिसकी अपेक्षा (उम्मीद) होअपेक्षित
अभिनय करने वालाअभिनेता
अभिनय करने वाला वाली स्त्रीअभिनेत्री
जो किसी ओर मुहं किये हुए होअभिमुख
जिस पर अभियोग लगाया गया होअभियुक्त
जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ होअभिजात
किसी कार्य को बार बार करनाअभ्यास
भली प्रकार से सिखा हुआअभ्यस्त
किसी वस्तु का भीतरी भागअभ्यंतर
किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छाअभीप्सा
जो कभी मृत्यु को प्राप्त न होअम्र
जो काव्य,संगीत आदि का रस न लेअरसिक
द्वार या आंगन के फर्श पर रंगों से चित्र बनाने या चौक पुरने की कलाअल्पना
जो अल्प (कम) जानता होअप्ल्ग्य
जो इस लोक का न होअलौकिक
जो कम बोलता होअल्पभाषी
शरीर का कोई भागअवयव
जिस पर विचार न किया गया होअविचारित
सरकार द्वारा दुसरे देश की तुलना में अपने देश की मुद्रा का मूल्य कम कर देनाअवमूल्यन
बिना वेतन के कार्य करने वालाअवैतनिक
जो साधा (ठीक किया) न जा सकेअसाध्य
जो शोक करने योग्य नहीं हैअशोच्य
जो स्त्री (एसी पर्दानशीन है की) सूर्य को भी न देख सकेअसुर्यम्पश्या
जिसका विभाजन न किया जा सकेअविभाजित
अच्छा बुरा समझने की शक्ति का आभावअविवेक
जो विधान या नियम के विरुद्ध होअसंवैधानिक
जिसमे शक्ति नही हैअशक्त
न हो सकने वालाअशक्य/असम्भव
जो शोक करने योग्य नहीअशोक्य
फेंककर चलाया जाने वाला हथियारअस्त्र
किसी प्राणी को न मारनाअहिंसा
अंडे से जन्म लेने वालाअंडज
महल का भीतरी भागअंत:पुर
गुरु के समीप रहनेवाला विद्यार्थीअन्तेवासी
जिसका जन्म छोटी जाती में हुआ होअन्त्यज
जिसका जन्म अनु(पीछे) हुआ होअनुज
जो पहले कभी न हुआ होअभूतपूर्व
जो बीत चूका होअतीत
जिसकी गहरायी की थाह न लग सकेअथाह
जो सदा से चलता आ रहा हैअनवरत
जो आगे की न सोचता होअदूरदर्शी
धरती और आकाश के बिच स्थानअंतरिक्ष
जिस पर आक्रमण न किया गया होअनाक्रांत
जो जीता न जा सकेअजेय
जिसके पास कुछ न होअंकिचन
जो कानून के विरुद्ध होअवैध
जो समय पर न होअसामयिक
अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देनाअंशदान
जिसमें कुछ करने की क्षमता न होअक्षम
जो गिना न जा सकेअनगिनत
जो कार्य के रूप में लाया जा सकेअदेय
अनुकरण करने योग्यअनुकरणीय
जो मानव के योग्य न होअमानुष
जो बिना बुलाये आया होअनाहूत
जीस पर कोई नियन्त्रण न होअनियंत्रित
जिसे अधिकार दिया गया होअधिकृत
जारी किया गया आधिकारिक आदेशअध्यादेश
वर्षा का आभावअनावृष्टि
जिस पर निर्णय न हुआ होअनिर्णीत
जिस पर अनुग्रह किया गया होअनुग्रहित
जो हिसाब किताब को जांच करता होअंकेक्षक
जिसकी परिभाषा देना संभव होपरिभाषित
जिसकी परिभाषा देना संभव न होअपरिभाषित
जो पहले कभी घटित न हुआ होअघटित
वह पत्र जिसमें किसी को कुछ करने का अधिकार दिया गया होअधिपत्र
सीमा का उलंघन करनाअतिक्रमण
जो पहले कभी नही सुना गयाअश्रुतपूर्व
जिसमें सामर्थ्य नही हैअसमर्थ
जिसकी आशा न की जाएअप्रत्याशित
जिसे पढ़ा न जा सकेअपाठ्य
जिसे भेदा न जा सकेअभेद्य
आत्मा व् परमात्मा का द्वैत (अलग-अलग होना) न माननेवालाअद्वैतवादी
अल्प (कम) वेतन भोगनेवाला ( पानेवाला)अल्पवेतनभोगी
अधयन्न का काम करने वालाअध्येता
अध्यापन का काम करने वालाअध्यापक
आग से झुलसा हुआअनलदग्ध
जहाँ गमन (जाया) न किया जा सकेअगम्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top