Most Important GK Questions answer in Hindi

Most Important GK Questions answer in Hindi
Most Important GK Questions answer in Hindi

GK Questions 2022 Hindi

क्रं.सं.प्रश्नउतर
1मनुस्मृति तथा महाभारत में वृषल शब्द का प्रयोग किस के व्यक्तियों के सम्बन्ध में किया गया है?जो धर्म का नाश करते है
2सिंकन्दर और पोरस के बीच इतिहास प्रसिद्ध युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया था?झेलम के तट पर
3कौन-सा दर्शन भागवत घर्म काम मुख्य आधार है?विशिष्टाद्वैत दर्शन
4दिल्ली की सलतन की आधिकारिक भाषा कौन-सी थी?फ़ारसी
51707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसका उताधिकारी कौन बना?बहादुरशाह प्रथम
6पद्मावत के रचयिता मलिक महमूद जायसी की अन्य रचनाएँ है?अखरावट आखिरी कलाम, कहरनामा, चित्ररेखा
7पिट्स इण्डिया एक्ट द्वारा 1784 ई. में किस एक्ट में अनेक प्रकार के संशोधन किए गए?रेग्युलेटिंग एक्ट में
8जैन साहित्य को किस नाम से जाना जाता है?आगम
9सैन्धव मुहरों पर पशुपति की मूर्ति से युक्त मुद्राएं कहां कहाँ से प्राप्त हुई थी?मोहनजोदड़ों से
10अनुमोलन विवाह में क्या होता है?उच्चतर जाति के लडके का अपनी से निम्नतर जाति की लड़की से विवाह
11जीवन का चार आश्रमों का प्रथम उल्लेख मिलता है?जाबालोपनिषद में
12दिल्ली में काली मस्जिद का निर्माण किसने कराया था?जुनाशाह खानेजहाँ ने
13किसने कहा था “मेरे बन्धुओं ! यह मत भूलों के निचले वर्ग के लोग, गरीब, अशिक्षित, मोची, सफाई करने वाले तुम्हारा ही हाड मास है, तुम्हारे बांधव है?”स्वामी विवेकानंद
14दादाभाई नौरजी द्वारा लिखित उस पुस्तक का नाम बताईये जिसमें अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया?पावटी एंड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया
15स्वदेशी आन्दोलन क्यों प्रारभ किया गया था?बंगाल बिभाजन के विरोधस्वरूप
16दांडी मार्च किस स्थान से प्रारम्भ किया गया था?1930 में गुजरात में स्थित साबरमती आश्रम से
17भारत में पहली बार कब एव कहाँ कांग्रेस द्वारा पूर्व स्वतंत्रता की घोषणा की गई थी?लाहौर में 31 दिसम्बर, 1929 को
18पुन पैक्ट किसने मध्य और कब हुआ था?1932 में महात्मा गांधी व् भीमराव अम्बेडकर के बीच
19कैबिनेट मिशन भारत क्यों भेजा गया था? भारत की सता हस्तान्तरण का मार्ग खोजने के लिए
20काकोरी काण्ड के प्रमुख अभियुक्तों में से किस-किसको फांसी की सजा सुनाई गई?रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्लाह खान तथा रोशनलाल
211857 के विद्रोह को राष्ट्रिय स्वतंत्रता के लिए एक सुनियोजित संगाम की संज्ञा किसने दी?वी.डी. सावरकर
221889 में भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?विलियन वेडरबर्न
23न्यू लैम्ब फॉर ओल्ड नामक लेखों की श्रृंखला में उदारवादी राजनीति की जमकर आलोचना की गई इसके लेखक कौन थे?अरविन्द घोष
24संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सामजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?अनुच्छेद 15
25सर्वोच्च न्यायलय के तदर्थ न्यायधिशों की नियुक्ति कौन कर सकता है?राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त कर सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायधीश
26हिन्दू आचार संहिता विधेयक के लोकर प्रधानमंत्री का किस राष्ट्रपति से विरोध हुआ था?डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
27संविधान के लिए किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति राष्ट्रिय आपातकाल की धोषणा करता है?अनुच्छेद 352
28उच्चतम न्यायलय की स्थापना गठन एवं शक्तियों का विनिमयन करने के लिए विधि बनाने की शक्ति किसे प्राप्त है?संसद को
29संविधान का कौन-सा अनुच्छेद बालश्रम का निषेध करता है?अनुच्छेद 24
30संविधान की उद्देशिका में प्रयुक्त प्रभुत्व सम्पन्न शब्द का क्या तात्पर्य है?भारत का आंतरिक और बाह्य दृष्टि से किसी विदेशी सता के अधीन नहीं है और प्रभुत्व स्म्प्तन्नता भारत की जनता में निहित है
31संविधान सभा ने प्रारूप समिति को क्या कार्य सौंपा गया है?वह परामर्श द्वारा तैयार किए गए संविधान का परीक्षण करे और फिर संविधान को विचार के लिए संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत करे
32संविधान सभा को अंतिरम संसद में कब परिवर्तित किया गया?26 जनवरी, 1950 को
33किस योजना की सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया?कैबिनेट मिशन योजना
34दादर और नागर हवेली भारत में शामिल करने से पूर्व किसके उपनिवेश थे?पुर्तगाल के
35किसी व्यक्ति की नजरबंदी बैध है या अवैध यह निर्णय करने के लिए न्यायालय कौन-सी रिट जारी करता है?हेबियस कॉर्पस
36न्यायालय प्रतिषेध रिट किस उद्देश्य से जारी करता है?अधीनस्थ न्यायालय को उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने को रोकने के लिए
3744 वां संविधान संसोधन कब किया गया था?1978 में
38राष्ट्रपति का चुनाव किस चुनाव प्रणाली के आधार पर होता है?एकल संक्रमणिय प्रणाली के आधार पर
39भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में कौन-कौन सम्मिलित है?राज्यपाल,विधान सभा तथा विधान परिषद
40कार्य संचालन में राष्ट्रपति की सहायता कौन करता है?मंत्रीपरिषद
41अनुच्छेद 368 में किस प्रक्रिया का उल्लेख है?संविधान में संशोधन की प्रक्रिया का
42प्रतिषेध और उत्प्रेष्ण दोनों किसके सन्दर्भ में जारी किए जा सकते है?न्यायिक प्राधिकरिओं के सन्दर्भ में
43जब कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक पद पर गैर-कानूनी तरीके से बना रहता है, तो उसके विरुद्ध कौन-सा रिट न्यायलय द्वारा जारी किया जाता है?अधिकार पृच्छा
44विभिन्न आयोगों को गठित करने का अधिकार किसे प्राप्त है?राष्ट्रपति को
45संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?9 दिसम्बर,1946
46भारतीय संविधान अधिनियम 1947 के बाद संविधान सभा की स्थिति में कौन-सा महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ?सभा ने भारतीय डोमेनियन के केन्द्रीय विधान मंडल के रूप में कार्य करना प्रारम्भ कर दिया
47भारत का छोटा नागपुर किस प्रकार का पठार है?गुम्बदाकार पठार
48संसार का प्रसिद्ध डोनवास कोयला क्षेत्र किस देश में है?युक्रेन में
49मोटरगाड़ी निर्माण करने वाली हेनरी फोर्ड कम्पनी किस शहर में है?डिट्रायट में
50सिनकोना वृक्ष से किसकी दवा बनाई जाती है?मलेरिया की दवा कुनैन
51भद्रावती किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?लौह इस्पात उद्योग के लिए
52पिंपरी किस कम्पनी के लिए प्रसिद्ध है?हिन्दुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड के लिए
53व्युत्क्रम ताप क्या होता है?ऊँचाई के साथ तापमान का बढ़ना
54एशिया में उतर से दक्षिण की ओर क्रम से पाई जाने वाली प्राकृतिक वनस्पति प्रदेशों का सही अनुक्रम क्या है?टुन्ड्रा. टैगा, स्टेपी, सवाना और भूमध्यरेखीय
55विश्व का कहवा पतन कहलाता है?सओपोलो
56अमरीका में पिट्सबर्ग किस लिए प्रसिद्ध है?लौह-इस्पात उद्योग
57मांट्रियल प्रोटोकॉल किसकी सुरक्षा से सम्बन्धित है?ओजोन परत
58कौन-सा जैव विवधता के लिए बड़ा खतरा है?प्राकृतिक आवासों और वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती
59वातावरण में सार्वत्रिक उष्णता की स्थिति कौन गैस की वृद्धि से उप्तन्न होती है?कार्बन डाईऑक्साईड
60हरित सूचकांक किसके द्वारा विकसित किया गया था?संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
61वायुमंडल के किस स्तर में ओजोन गैस पाई जाती है?समतापमंडल
62अधिकाँश मौसम गतिविधियों जिस वायुमंडलीय परत में होती है वह है?क्षोभ मंडल
63भारत में जैव वीविधता के तापस्थल है?पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट
64भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का कौन-सा एक प्रमुख कारण है?वन विनाश
65ग्लोबल 500 पुरस्कार प्रदान किए जाते है?पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए
66पारिस्थितिक स्थायी मित्व्यव्य्ता है यह किस आन्दोलन का नारा है?चिपको आन्दोलन
67सुनामी शब्द किस भाषा से है?जापानी
68किस यंत्र से भूकंपीय तरगों की तीव्रता मापी जाती है?सिसमोमीटर
69आपदाएं कितने प्रकार को होती है?दो(प्राकृतिक और मानवजनित)
70पृथ्वी के अंदर पिघले पदार्थ को कहते है?मैग्मा
71भारतीय मानसून प्रभावित होता है?एलनीनो से
72लवणता की सर्वाधिक मात्र किसमे पाई जाती है?मृत सागर में
73उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात भारत में कहाँ उठते है?बंगाल की खाड़ी से
74कौन-सा मापक टालनेडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है?फुजिटा स्केल
75तमिलनाडू में मानसून के सामान्य महीने कौन-से है?नवम्बर-दिसम्बर
76झारखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण किस वर्ष गठित किया गया?2009 में
77बीमा क्षेत्र की किसी कम्पनी में भागीदारी के लिए बैंक की नेटवर्थ कम से कम कितनी होनी चाहिए?500 करोड़ रुपए
78भारत में आयकर प्रारम्भ करने में कौन उतरदायी था?जेम्स विल्सन
79केंद्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई सर्वप्रिय योजना का सम्बन्ध किससे है?आवश्यक वस्तुएं सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराने से
80भारत में लघु उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित है?किसी इकाई में सयंत्रों के लिए निवेश के मान पर
81भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस में किस बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्ली में अपनी शाखा खोलने के लिए लाईसेंस प्रदान किया गया?इनकम बैंक को
82भारत में मुद्रास्फीति किसके आधार पर मापी जाती है?थोक मूल्य सुचकांक के आधार पर
83राज समिति ने किस पर कर लगाने की संस्तुति की थी?कृषि जोतों पर
84इकोनोमिक एंड शोशल कमिशन फॉर एशिया एंड पेसिफिक का मुख्यालय कहाँ है?बैंकाक में
85आर्थिक नियोजन किस सूचि का विषय है?समवर्ती सूची
86कर सुधर समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था?राजा चेलैया
87द्वितीय विश्व युद्ध के कारण कौन-से दो ओलम्पिक आयोजित नही हुए थे?1940 और 1944 के ओलम्पिक
88इन ऑफ़ ऑल खेल शब्दावली किस खेल से जुड़ा है?बिलियर्ड्स से
89ब्लेक हीथ स्टेडियम कहाँ पर स्थित है?लन्दन में
90भारत में पहली राजनितिक पार्टी कौन-सी है जिनसे इंटरनेट पर अपनी बेबसाईट बनाई?भारतीय जनता पार्टी
91भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?सिक्किम
92मोडेम का पुरा नाम क्या है?मोद्युलेटर डिमोडयूलेटर
93ई-मेल का पूरा नाम क्या है?इलेक्ट्रानिक मेल
94वह युक्ति किसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाईनरी सिगनलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाती है?मोडेम
95सुचना राजपथ किसे कहा जाता है?इंटरनेट को
96यक्षगान कहाँ का लोक नाटक है?कर्नाटक का
97देश के पहले पुलिस संग्राहलय की स्थापना कहाँ की गई थी?गाजियाबाद में
98विश्व में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी का श्रेय किस देश को प्राप्त है?जापान में
99भारत में किस वर्ष जनन और बाल स्वास्थ्य उपागम गया था?1995
100आंसू किस ग्रन्थि से स्रावित होते है?लैकिमल ग्रन्थि से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top