दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने इस आर्टिकल में 200 Most Important GK One Liner Question and Answer in Hindiके बारे में जानकारी साझा की है| जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से काफी सहायक सिद्ध हो सकती है|

प्रसिद्ध पुस्तकें एवं उनके लेखकों के नाम

Most Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

QuestionAnswer
शीशा है एकअतिशीतित द्रव पदार्थ
यदि आप स्थिर वायु में घूलकणों को देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग करें तो वे आपको हर समय इधर-उधर चलते हुए दिखाई देंगे। इस परिघटना को क्या कहते हैं?ब्राउनी प्रभाव
युरेनियम अंततः किस तत्त्व के स्थायी आइसोटोप (समस्थानिक) में बदल जाता है?सीसा
फेन प्लवन प्रक्रम का प्रयोग किसके धातुकर्म के लिए किया जाता है?सल्फाइड अयस्क
ग्रैमी पुरस्कार दिया जाता है-संगीत के क्षेत्र में
पी० वी० सी० किसके बहुलीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है?प्रोपीन
सेरेना विलियम्स का संबंध है-टेनिस से
मोटरकारों में हैडलाइट की चौध को हटाने के लिए क्या प्रयुक्त किए जाते हैं?पोलेरॉइड
सुलभ मुद्रा का अर्थ हैं-ब्याज की कम दर
जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें क्या कहते हैं?विद्युत रोधी
अलीगढ़ आन्दोलन का सम्बन्ध है-सैयद अहमद खान से
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?विएना में
वह सागर जो भूबद्ध (Land locked) है?अरब सागर
 खेलों में शब्द ‘स्मैश’ किससे जुड़ा है-वॉलीबाल से
 पित्त मानव शरीर में कहाँ बनता है-यकृत में
नाभिकीय रिएक्टर में प्रयुक्त संवर्धित यूरेनियम कौन-सा है-एक विशिष्ट समस्थानिक के उच्च प्रतिशत सहित यूरेनियम
कुशल कर्मियों के उत्प्रवासन (Emigration) को कहते है-प्रतिभा पलायन (Brain drain)
रेफ्रिजरेटर में शीतलन किसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है-एक वाष्पशील द्रव के वाष्पित होने से
9वीं सदी में किसके द्वारा हिन्दुत्व का पुनरुत्थान किया गया था?स्वामी दयानन्द द्वारा
भारत एक प्रभुसत्ता सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य कब बना?26 जनवरी, 1950 को
वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र (Ozone hole) का पता लगाया गया है, वह स्थित है-अन्टार्कटिका के ऊपर
गेटवे ऑफ इंडिया’ की स्थापना हुई थी?1911 ई.
 हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया गया था?27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में
पानीपत का तीसरा युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?अहमदशाह अब्दाली एवं मराठों के बीच
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ स्थित है?नई दिल्ली में
कुतुबशाही राजवंश ने कहाँ शासन कियागोलकुण्डा में
सौर परिवार (Solar system) का सबसे बड़ा ग्रह है?बृहस्पति (Jupiter)
बीबी का मकबरा किसकी कब्र है?बेगम रबिया दोरानी की
 पल्सर होते हैंतेजी से घूमने वाले तारे
 ‘बॉक्साइट’ किसका अयस्क हैएल्युमीनियम का –
भिन्न-भिन्न द्रव्यमान के दो पत्थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराने पर दोनों किस प्रकार जमीन पर पहुंचेंगे?दोनों पत्थर एक ही साथ पहुंचेंगे
 नागासाकी पर विश्व का दूसरा परमाणु बम कब गिराया गया? अगस्त, 1945 को
“बर्मा भारत से किस वर्ष अलग किया गया1935 में
प्रकाश विद्युत (Photo-electric) सेल बदलता हैकाश ऊर्जा को वैद्युत कर्जा में
किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी के नाम पर जर्मनी में एक सड़क का नाम रखा गया हैरूप सिंह
रुझोष्म विचुम्बकन (Adiabatic demagnetisation) सिद्धान्त का प्रयोग प्रायः किया जाता है?न्यूनतम तापमान (Low temperature) पैदा करने के लिए
भारत द्वारा अंटार्कटिक में स्थापित प्रथम अनुसंधान स्टेशन का नाम क्या है?दक्षिण गंगोत्री
स्वराज पार्टी’ किसने बनाई थी?मोती लाल नेहरू एवं सी आर दास
प्रथम आधुनिक ओलंपिक खेल कहाँ आयोजित किये थेएथेंस में
संयुक्त राष्ट्र (U.N.) सुरक्षा परिषद् के पाँच स्थायी सदस्य कौन-कौन हैचीन, फ्रांस, रूस, यू. के. और यू. एस. ए.
भारत में पहली निर्वाचित लोक सभा कब अस्तित्व में आई थी?अप्रैल 1952 में
किस वैज्ञानिक ने पहले पता लगाया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है?कॉपरनिकस
ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?आगा खान
ओजोन (Ozone) में होती हैकेवल ऑक्सीजन
स्वर्णिम क्रांति किससे सम्बन्धित हैउद्यान कृषि
सोडियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके बनाती हैहाइड्रोजन
भारत के पूर्वी तट का एक मुख्य बंदरगाह (पत्तन) हैविशाखापट्नम
हाइड्रोजन गैस हैंज्वलनशील (Inflammable)
पृथ्वी की परिधि लगभग कितनी है13000 किमी.
वायवीय श्वसन (Aerobic respiration) प्रक्रिया को चाहिएऑक्सीजन
कॉड’ (Cod) किसकी किस्म हैमछली
काफी संख्या में कम समय में ही एक जैसे पौधे किस प्रणाली से उत्पन्न किए जा सकते है?ऊतक संवर्धन तकनीक में
 चेचक (Small pox) होने का कारण हैवैरिओला वायरस
‘ऐसिटिल सैलिसिलिक एसिड’ का साधारण नाम हैएस्पिरिन
सबसे छोटा फूलों वाला पौधा कौन-सा हैवोल्फिया
 अन्न (Cereals) समृद्ध स्रोत होते हैंस्टार्च के
ल्यूकीमिया या रक्त कैसर में किसकी असामान्य वृद्धि है श्वेत रक्त कोशिकाएँ
-प्लेग प्रायः किस माध्यम से फैलता हैवायु के माध्यम से
शहद की मक्खी का विष कैसा होता हैअम्लीय
‘ऑपरेशन फ्लड’ किससे सम्बन्धित हैदुग्ध उत्पादन बढ़ाने से
जल में तैरने वाले पक्षियों में क्या विशेषता होती हैजालयुक्त पैर
रक्तअल्पता (Anemia) में मात्रा कम हो जाती हैहीमोग्लोबिन की
कोई व्यक्ति सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी यंत्रों में अंतर क्या देखकर जान सकता हैलेंस का आकार
डिप्थीरिया (Diphtheria) एक हैसंक्रामक रोग
शुष्क क्षेत्रों में मृदा संरक्षण की विधि जो सबसे प्रभावी होती है रक्षक मेखला
चमगादड़ की ध्वनि कैसी होती हैपराश्रव्य
पायालिबार पत्तन अवस्थित हैसिंगापुर में
जैसे-जैसे हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं तो कब तापांतर अधिक हो जाता हैगर्मी में
भारत में संसद की वित्तीय समितियाँ हैलोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति तथा लोक उपक्रम समिति
किसने द्रव्यमान और कर्जा के बीच सम्बन्ध स्थापित किया थाआइंस्टीन ने
संविधान की प्रस्तावना में भारत को कहा गया हैसर्वसत्ताधारी, समाजवादी, धर्म-निरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणराज्य
‘उसने कहा था’ के लेखक कौन हैचन्द्रधर शर्मा गुलेरी
‘कोहिमा’ किस राज्य की राजधानी हैनागालैंड
उत्तरी में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम है?हिमाद्रि
प्रसिद्ध खुजराहो मन्दिर कहाँ स्थित है?मध्य प्रदेश में
ICI जुड़ा हुआ है-रासायनिक द्रव्यों का निर्माण करने वाली
यदि कोई दंड चुंबक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए, तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?यथावत रहेगी
श्वेत कोयला कहा जाता हैजल विद्युत् को
गिर वन प्रसिद्ध है-सिंह सेंक्चुअरी के रूप में
परमाणु रिएक्टर में प्रयुक्त ईधन है?यूरेनियम
खाना पकाने का तेल वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जाता है?हाइड्रोजनीकरण द्वारा
चाँद पर उतरने वाला दूसरा आदमी था?बज ऐल्ड्रिन
मोलोटोव कॉकटेल है एकग्रेनेड
विजय केलकर समिति की रिपोर्ट संबंधित थी?कर सुधारों से
स्वातंत्र्योत्तर अवधि में आर्थिक सुधार भारत में पहली बार शुरू किए गए थे?पी. वी. नरसिम्हा राव सरकार (1990) के अंतर्गत
परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन हुआ था?अगस्त, 1948 में
किलोवाट-ऑवर यूनिट है?ऊर्जा की
विश्व रिकॉर्डों की पहली गिनीज पुस्तक प्रकाशित हुई थी?1954 ई. में
किसी दृढ़ पिण्ड को किसी अक्ष के परितः: घुमाने के लिए हम आरोपित करते हैं?बल आपूर्ण (Torque)
वाटर पोलो में प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है?सात
कौन-सी गैस वायुमंडल का अंग नहीं है?क्लोरिन
कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?फॉस्फोरिक एसिड के
पमार्जक (डिटर्जेंट) पृष्ठ को साफ करते हैं-पृष्ठ तनाव के सिद्धान्त के अनुसार
समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध किया सकता है?आसवन विधि द्वारा
मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके एलॉय हैं?सीसा और एण्टीमनी के
साबुन बनाने में निहित प्रक्रिया है?साबुनीकरण
ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण है?कार्बन डाइ-ऑक्साइड
माई गर्लहुड’ आत्मकथा को लेखिका कौन है?तस्लीमा नसरीन
प्रकाश-संश्लेषण के दौरान हरे पौधे अवशोषण करते हैं?कार्बन डाइऑक्साइड का
 तुल्यकाली उपग्रह (Geostationary satellite) की परिक्रमण अवधि होती है?24 घंटे की
अशुद्ध कपूर को शुद्ध कैसे किया जाता है?उर्ध्वपातन द्वारा
यदि दो आदमी चन्द्रमा की सतह पर बातचीत करते हैं, तो वेएक-दूसरे की आवाज नहीं सुन सकते हैं
एल्युमीनियम को शुद्ध किया जाता है?विद्युत् अपघटन द्वारा
भागीरथी और अलकनंदा कहाँ मिलकर गंगा बन जाती हैं?देव प्रयाग में
कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण (Gradation) और मानकीकरण (Standardisation) होता है?विपणन और निरीक्षण निदेशालय द्वारा
द्रव्यों में चुम्बकत्व का कारण होता है?इलेक्ट्रॉनों की वर्तुल गति
कोर्सिका द्वीप सम्बन्धित है-नेपोलियन बोनापार्ट
अम्ल वर्षा मुख्यतः किस गैस के कारण होती है?सल्फर ऑक्साईड के कारण
असम स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है?एक सिंग गैंडे (Rhinoceros) के लिए
एक पदार्थ का सीधे वे ठोस से वाष्प अवस्था में परिवर्तन कहलाता है?ऊर्ध्वपातन
आर्द्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? स्लिंग साइक्रोमीटर
ध्वनी तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं?परावर्तन के कारण
गौतम बुद्ध को कौन-सी जगह ब्रह्म ज्ञान प्राप्त हुआ था?बोधगया में
 विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड स्थित हैं?परावर्तन के कारण
 भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में खाद्यान्नों का क्षेत्रफल है?70% से अधिक
कौन-सा वेद सबसे प्राचीन है?ऋग्वेद
प्रो. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र किस राज्य में स्थित है?आंध्र प्रदेश में
मानव त्वचा का रंग बनता है?मेलानिन से
भारत का सबसे अधिक आर्द्र स्थान (Wettest place) है?मासिनराम
कौरु शहर किसके लिए प्रसिद्ध हैउपग्रह प्रक्षेपण के लिए
 ‘ऑपरेशन स्लड’ किससे सम्बन्धित हैडेयरी फार्मिंग से
‘अंधकारमय महाद्वीप’ (Dark continent) कहते हैंअफ्रीका को
विक्टोरिया प्रपात किस नदी पर हैजाम्बेजी नदी पर
च्चतम कोटि और सबोंत्तम गुणवत्ता वाला कोयला हैएन्थ्रासाइट
दो स्थानों के समय को प्रभावित करता हैअक्षांश, देशांतर और विषुवत रेखा से दूरी
वर्ष में 50 सेमी. से भी कम वर्षा वाला क्षेत्र हैकश्मीर में लेह
किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता हैजलोढ़ मिट्टी में
भारत की तटरेखा की लम्बाई हैलगभग 7,000 किमी.
तारों के टिमटिमाने का कारण हैवायुमण्डलीय अपवर्तन
 किस एकमात्र सेंक्चुअरी में कश्मीरी महामृग (Stag) पाया जाता हैदचिग्राम (कश्मीर) में
महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला थासंत ज्ञानेश्वर द्वारा
मानव की आँख में ‘निकट दृष्टि दोष’ को ठीक किया जा सकता हैसही अवतल लेन्स का प्रयोग करके
केरल की मौन घाटी (Silent valley) में हैं।पादपों तथा प्राणियों की विरली (Rare) जातियाँ
 कलिंग पुरस्कार को प्रारम्भ किया गया थायूनेस्को द्वारा
1916 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग एक-दूसरे निकट आ गए थे|लखनऊ अधिवेशन में
मुम्बई किस किस्म का पोताश्रय हैप्राकृतिक
रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन का फैलो बनने वाला सबसे पहला भारतीय थाश्रीनिवास रामानुजन
सरकार का ‘कम्पनी’ से ‘सम्राट’ को अन्तरण लॉर्ड कैनिंग द्वारा 1 नवम्बर, 1885 को घोषित किया गया थाइलाहाबाद में
कला की बंगाल शैली का अग्रदूत थेअवनीन्द्रनाथ ठाकुर
हरिजन सेवक संघ’ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थेमहात्मा गांधी
स्वाति तिरूनाल था एकमहान कर्नाटक संगीतकार
नकद भण्डारण अनुपात (Cash reserve ratio) सामान्यत: किससे निर्धारित होती हैमोनेटरी अथॉरिटी से
‘हीर गीत’ लोक शैली लोकप्रिय हैपंजाब मे
भारत का सबसे प्राचीनतम संगीत-यंत्र हैवीणा
रंगीन टी.वी. में कौन-से रंगों का मिश्रण चित्र बनाता हैनीला, हरा, लाल
कौन-सा स्थान कशीदाकारी की ‘चिकनकारी’ शैली के लिए प्रसिद्ध हैलखनऊ
 किस ग्रह पर जल के मौजूद होने के प्रमाण पाए गएमंगल ग्रह पर
 ‘बिजनेस स्पीड ऑफ थॉट’ के लेखक हैमगर बिल गेट्स
“जाबो ना केनो जाबो’ लिखा थातस्लीमा नसरीन ने
‘सदा-ए-सरहद’ बस सेवा किन दो शहरो को जोड़ती हैदिल्ली-लाहौर
अंग्रेजी उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ किसने लिखा हैअरुंधती रॉय ने
‘माई लाइफ’ आत्म-कथा हैबिल क्लिंटन की
हिन्द स्वराज’ किसने लिखामहात्मा गांधी ने
किसने विज्ञान में नोबेल पुरस्कार दो भिन्न-भिन्न विषयों में प्राप्त किया थामैडम क्यूरी
बीजक’ किसकी कृति हैकबीर दास की
भगत सिंह कब शहीद हुए1931 में
आगा खाँ’ कप किससे सम्बन्धित हैहॉकी से
किसी वाहन के गुजरने पर टीवी का अभिग्रहण (रिसेप्शन) खराब हो जाता है,, क्योंकिस्पार्क प्लग विद्युत् चुम्बकीय विक्षोभ पैदा करता है
द्वैध शासन’ (Dyarchy) गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट द्वारा कब लागू किया गया था?1919 ई. में
प्रकाश का वेग सबसे पहले मापा थारियूमर ने
 मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका है.तन्त्रिका कोशिका
विंटेज काय वे कारें है, जिनका निर्माण हुआ था1918 और 1930 के बीच में
निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती हैसोडियम क्लोराइड
टेमिफ्लु एक प्रमुख औषधि हैपक्षी फ्लू की
पंचवर्षीय योजना के मसौदे का अनुमोदन अन्तिम रूप से करता हैराष्ट्रिय विकास परिषद
कैंसर के निदान में कौन-सा परीक्षण सहायता करता हैजीवूति परीक्षा (बायोप्सी)
किस देश में कोई भी खनिज निक्षेप नहीं हैस्विट्जरलैंड
ग्सेसे पुरस्कार दिया जाता हैफिलीपींस के भूतपूर्व राष्ट्रपति के नाम पर
कौन-सा दिवस ऐसा है जो हर वर्ष किसी निश्चित तिथि पर नहीं मनाया जाता हैअंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस
मजदूरों की वास्तविक आय का मापदण्ड हैउसकी आय की क्रय-शक्ति
केन्द्रीय करों में राज्यों का हिस्सा निश्चित करने वाला प्राधिकरण हैवित्त आयोग
 कौन-सा उपन्यास भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना थाआनंद मठ
उत्तराखण्ड की राजधानी कहाँ हैदेहरादून
2002 एशियाई खेल किस देश में खेले गएदक्षिण कोरिया में
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म-निरपेक्ष'(Secular) शब्द जोड़ा गया42वें संशोधन द्वारा
हीथ्रो हवाई अड्डा कहाँ हैलंदन में
ब्रिटिश सरकार भारत पर सीधे शासन करना कब आरम्भ किया थासिपाहियों के गदर के बाद
‘सन्तूर’ क्या हैवाद्य यंत्र
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी हैईंटानगर
लोकसभा में कोई भी धन-विधेयक किसकी पूर्वानुमति लिए बिना प्रस्तुत नहीं किया जाराष्ट्रपति
मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ के संस्थापक कौन हैमदर टेरेसा
डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड ने प्रथम बार सम्पन्न कियाहृदय प्रत्यारोपण
विश्व में सबसे बड़ा संविधान किस देश का हैभारत
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कहाँ हैकैनबरा
 राजतंत्र के बारे में किस पंथ में विवेचन उपलब्ध हैअर्थशास्त्र
विश्व का स्टैंडर्ड समय कहाँ से निर्धारित होता हैग्रीनविच से
निशांधता किसकी कमी से होती हैविटामिन-A
मदर इण्डिया’ फिल्म की नायिका कौन थीनर्गिस दत्त
कुचिपुड़ी नृत्य आरम्भ हुआ थाआन्ध्र प्रदेश में
हाइड्रोजन को खोज किसने की थीकेवेण्डिश ने
मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्त्व पाया जाता हैऑक्सीजन
मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है जो उसमें जल के सन्तुलन के लिए उत्तरदायी हैगुर्दे
सौरमंडल का सबसे अधिक गर्म ग्रह हैशुक्र
भारत-तिब्बत सड़क द्वारा भारत का वह भाग जो देश की सीमा से जुड़ा हुआ हैशिमला
स्वपोषित थैलोफाइटों वाले क्लोरोफिल को क्या कहते हैंशैवाल
प्रातः काल गाया जाने वाला राग हैभैरवी
 भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिह्न पर कौन सा पशु अंकित हैचिता
p-तथा n-प्रकार के दो अर्धचालक, जब सम्पर्क में लाए जाते हैं तो वे जो p-n संधि बनाते हैं, वह किस रूप में कार्य करती हैदिष्टकारी
अविस्मरणीय साहित्यिक पात्र ‘स्वामी’ के रचनाकार हैंआर.के. नारायण
एक वस्तु का द्रव्यमान, भौतिक तुला से मापने पर एक स्थिर लिफ्ट में m पाया गया है।द्रव्यमान का माप कितना होगाm
सूर्य की ऊर्जा का स्रोत निहित हैनाभिकीय संलयन में
ओलम्पिक खेलों में 6 स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला थीक्रिस्टीन ऑटो
लॉ ऑफ फ्लोटिंग’ सिद्धान्त को खोज किसने की थींआर्किमिडीज
 एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती हैताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
“स्वतन्त्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” ये शब्द थेलोकमान्य तिलक के
पर्यावरणीय जागरूकता के अंग्रेजी अक्षर P से आरम्भ होने वाले प्रसिद्ध तीन शब्द कौन से है?पॉपुलेशन, पॉवर्टी, पॉल्यूशन
भारतीय सिविल सर्विस किसके समय में चालू हुईलॉर्ड कार्नवालिस
 ‘वॉल स्ट्रीट’ क्या हैन्यूयॉर्क में स्थित स्टॉक एक्सचेंज
कौन सा पारिस्थितिक-तंत्र टसर रेशम कीट के उत्पादन के लिए सबसे अधिक उपयुक्त हैशहतूत पारिस्थितिक-तंत्र
अवध के अन्तिम नवाब कौन थेवाजिद अली शाह
टीकाकरण के बाद शरीर में किसका निर्माण होता हैप्रतिरक्षी
माहेश्वर किस मराठा रानी की राजधानी थीअहिल्याबाई होल्कर की
विडाल परीक्षण किस रोग का पता लगाने के लिए किया जाता हैआंत्र ज्वर (टाइफाइड)
एयर-इंडिया में विमान चालक बनने वाली प्रथम महिला कौन हैसौदामिनी देशमुख
‘नेशनल रिमोट सेन्सिंग एजेन्सी’ कहाँ पर स्थित हैहैदराबाद
 नाभिकीय रिएक्टर के लिए कौन सा सर्वोत्तम नाभिकीय ईंधन हैप्लूटोनियम-239
1981 में अन्टार्कटिका जाने वाले प्रथम वैज्ञानिक दल का नेतृत्व किसने कियाडॉ. एस. जेड. कासिम
बहाव के साथ आयी मिट्टी बहुत उपजाऊ होती है, क्योंयह विभिन्न प्रकार की चट्टानों से आती है
ओरोजनी’ शब्द से क्या तात्पर्य हैपर्वतों का निर्माण
 ‘गजराज’ किसका नाम हैIL-76 एयरक्राफ्ट
दूध को कुछ देर खुले में रखे जाने पर उसका स्वाद खट्टा हो जाता है; यह होता हैलैक्टिक अम्ल के कारण
रडार किस कार्य के लिए उपयोगी हैपिडों को खोजने और उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए
प्रकाश-विद्युत (फोटोइलेक्ट्रिक) सेल प्रकाश ऊर्जा को किसमें अंतरित करता हैरासायनिक ऊर्जा में
बांग्लादेश की मेघना और पद्मा नदियों का पारिस्थतिक तंत्र किस मछली की भारी कल्कि मात्रा और खेती के लिए बहुत अनुकूल हैहिल्सा मछली
‘कुम्हारिया’ नामक प्रस्तावित न्यूक्लीयर पावर प्लान्ट किस राज्य से सम्बन्धित हैहरियाणा
भारत में ‘राष्ट्रीय विरासत का पशु’ कौन-सा हैहाथी
स स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिसके चित्र वाला पाँच रुपए का सिक्का भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाया गया है?भगत सिहं
‘पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है22 अप्रैल
कोई ठोस चट्टान जब आँधी, वर्षा और पाले से प्रभावित होती है और छोटे कणों में टूट जाती है, तो जो बालू बनती है उसमें मुख्यत: क्या होता हैक्वार्टर
‘केलकर समिति’ किस बारे में दिशा-निर्देश के सुझाव देने के लिए बनाई गई थीप्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर
मानव के बाल किससे बने होते हैंप्रोटीन तथा DNA
भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु कितनी है25 वर्ष
 बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता हैकल्कि
 ‘बुल्स आई’ किस खेल में प्रयुक्त होता हैशूटिग
भारत में किस राज्य को ‘ईश्वर का अपना देश’ (Gods own Country) कहते हैंकेरल
विश्व हीरा आपूर्ति में कौन-सा देश सर्वाधिक योगदान देता हैरूस
 ‘मदुरई कहाँ हैतमिलनाडू में
किस यूरोपीय सत्ता ने 16वीं शताब्दी में भारत में व्यापारिक स्थल स्थापित किए थेपुर्तगाल
भारत में सबसे व्यापक रूप से पाई जाने वाली मृदा हैजलोढ़ मृदा
पुर्तगाल भारत में सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने वाले कौन थेकुषाण
विश्व व्यापार से सम्बन्धित ‘GATT’ किसके लिए प्रचलित हैजनलर एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ
अद्वैत दर्शन के मुख्य प्रतिपादक कौन थेशंकराचार्य
कौन सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त हैहीमोफीलिया
मादक द्रव्य दुरुपयोग तथा अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया26 जून
मक्खी से मुख्यतः कौन-सी बीमारी फैलती हैआन्त्र ज्वर
भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का अधिकार हैविधिक अधिकार
हांगकांग आजकल किसका भाग हैचीन का
लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती हैनिजी स्वतंत्रता के अधिकार पर
‘राजद्रोही द्वार’ (ट्रेटर्स ग्रेट) कहाँ स्थित है।इलाहाबाद में
योजना आयोग का अध्यक्ष होता हैप्रधानमंत्री
1942 ई. के आन्दोलन का नाम क्या थाभारत छोड़ो आन्दोलन
1937 ई० में कांग्रेस कितने राज्यों में मंत्रिमंडल बनाए7 राज्यों में
वर्मी कम्पोस्ट किससे उत्पन्न होता हैकेंचुए से
मैकियावेली ने ‘राजनीति’ विषय को किससे अलग कियानीतिशास्त्र
कलिंग युद्ध किस वर्ष हुआ था261 ई.पू. में
 ‘आगा-खान कप’ किससे जुड़ा हैहॉकी से
अकाल तख्त का निर्माण किसने किया थागुरु हरगोविंद ने
कौन सा देश ‘सदर्न रोडेशिया’ के नाम से जाना जाता हैजिम्बाब्वे
भरतपुर पक्षी-अभयारण्य किस राज्य में स्थित हैराजस्थान
संभाजी के पश्चात् किसने मराठा राज्य की बागडोर संभालीराजाराम ने
रेड इंडियन किस क्षेत्र के हैउत्तरी अमेरिका
ओटावा राजधानी हैकनाडा की
संघीय बजट से सम्बन्धित प्रस्ताव हैकटौती
‘सिटी ऑफ जॉय’ फिल्म में मुख्य भूमिका किसने निभाईओमपुरी ने
अकबर के आरंभिक दिनों में उनका रीजेंट कौन थाबैरम खां
वह व्यक्ति कौन था जिसे भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया थाडॉ. एन, संजीव रेड्डी
सेनेगल की राजधानी हैडाकार
‘सेवन हिल्स’ नाम किस शहर को दिया गया हैरोम को
उस कृषि को क्या कहा जाता है जिसमें कृषि और पशुपालन दोनों ही साथ-साथ किए जाते है?मिश्रित कृषि
पोप कहाँ रहते हैंवेटिकन सिटी में
दक्षिणी अफ्रीका की मुद्रा क्या हैरैंड
रिणाममूलक सुलाभ का क्या अर्थ होता हैउत्पादन की इकाई लागत में कमी
भारतीय रिजर्व बैंक किस राज्य सरकार के कारोबार का लेन-देन नहीं करताजम्मू कश्मीर
गांधीजी को ‘अर्धनंगा फकीर’ किसने कहाविस्टन चर्चिल ने
मार्शल टीटो कहाँ के राष्ट्रपति थेयुगोस्लाविया के
भारत में सम्पत्ति अधिकार को अब माना जाता हैक़ानूनी अधिकार
पुलेला गोपीचन्द किस खेल से जुड़े हैंबेडमिंटन से
लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किसने किया थारूसो ने
महाकवि तुलसीदास किस राजा के राज्यकाल में प्रसिद्ध हुएअकबर के
बैंक द्रव्य से तात्पर्य हैकरेंसी नोट
‘स्फिक्स’ कहाँ स्थित हैईजिप्ट में
‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् का महाकाव्य हैमुण्डक उपनिषद् का
किसके सिद्धांत को मैकफर्सन ने ‘विकासात्मक लोकतंत्र’ कहा हैजॉन स्टुअर्ट मिल
‘योग्यता के अनुसार प्रत्येक, आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक’ किसका मूल आधार हैसाम्यवाद
दक्षिण केन्द्रीय रेलवे का मुख्य कार्यालय कहाँ हैसिकन्दराबाद में
“माले’ किस देश को राजधानी हैमालदीव की
राउरकेला स्टील प्लाण्ट किस प्रदेश में स्थित हैओडिशा में
लॉर्ड ऐक्टन के अनुसार, समानता का भाव किसकी आशा को निष्फल कर देता हैस्वतंत्रता
‘ई-मेल’ का जनक किसे माना जाता हैरे टामलिंसन को
सिंधु घाटी की सभ्यता की नगर योजना की अति विशिष्ट विशेषता क्या थीसड़क प्रणाली
भूदान आन्दोलन किसने आरम्भ कियाआचार्य विनोबा भावे ने
किस वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वतन्त्रता प्राप्त को1776 में
भारत का कृत्रिम बंदरगाह हैचेन्नई
विश्व की सबसे चौड़ी नदी हैअमेजन नदी
नोबेल पुरस्कार की स्थापना किस देश ने की थीस्वीडन
 विश्व का सर्वाधिक लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ स्थित हैखड़गपुर में
विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कहाँ स्थित हैनेपाल में (माउंट एवरेस्ट)
भारत के राष्ट्रपति के पद को भरने के लिए निर्वाचन का आयोजन कौन करता हैभारत का निर्वाचन आयोग
राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार कियाविमान का
राष्ट्रपति द्वारा संसद के लिए एंग्लो-इंडियन समुदाय के कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता हैदो
कर्नाटक में सबसे साक्षर जिला कौन-सा हैबंगलूरू
कर्नाटक में सबसे बड़ा जिला कौन-सा हैबीजापुर
वह प्रकाशीय उपकरण कौन-सा है जिसकी सहायता से दोनों आँखों से एक साथ दूरवती वस्तुओं का आवर्धित रूप दिखाई देता हैद्विनेत्री (बाइनोक्यूलर)
सरदार सरोवर’ परियोजना किस राज्य में हैगुजरात में
13वें एशियाई खेल कहाँ हुएबैंकॉक में
हरा प्रकाश उत्सर्जित करने वाला ग्रह हैवरुण
नोबेल पुरस्कार कब आरम्भ किए गए1901 में
 ‘गुगली’ किस खेल से सम्बन्धित हैक्रिकेट से
‘वन महोत्सव’ की शुरूआत किसने की थीके. एम. मुंशी ने
शरीर में खून की कमी को क्या कहते हैंएनीमिया
आटाकामा मरुस्थल किस दक्षिण अमेरिकी देश में हैचिली में
अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है39.2 डिग्री F
बहाई सम्प्रदाय कहाँ जन्मा थाईरान में
 कैपेसिटर किसमें ऊर्जा रखता हैविद्युत स्थैतिक क्षेत्र में
वन्दे मातरम्’ किसने लिखा थाबंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
आदर्श गैस समीकरण हैPV=nRT
मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा हैयकृत
 पृथ्वी अपनी कक्षा में किस दिशा मे घूमती हैपश्चिम से पूर्व
चलती बस के अचानक रुकने से सवारी आगे की ओर क्यों झुकती हैसवारी के जड़त्व के कारण
हरित-गृह प्रभाव (Green-house effect) का परिणाम होता हैपृथ्वी का औसत तापमान बढ़ जाता है
1KB होता है1024 बाईट्स का
किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए?मुहमद-बिन-तुगलक के समय के
पांड्य सम्राज्य की राजधानी थी?मदुरै
सुलेखन कहलाता हैसुंदर हस्तलेख
विजयनगर सम्राज्य का प्रथम शासक जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि कीदेवराय द्वितीय
भारतीय सविंधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किए1976 ई. में
किसी राज्य की विधानसभा के अधिकतम सदस्य हो सकते है500
भारतीय सविंधान के अंतर्गत कितनी आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है?तीन
किसका सर्वोच्च सम्प्रभुता अनिवाय लक्ष्ण हैराज्य का
जन्म दर द्वारा एक वर्ष के दौरान कितनी जनसंख्या पर नये जन्म लेने वालों की संख्या नापी जाती है1,000 की जनसंख्या पर
समाकलित ग्रामीण विकास कार्यक्रम हैसाक्षरता कायर्क्रम
स्फीति का एक अनिवार्य लक्ष्ण हैकीमत में वृद्धि
G-15 हैविश्व के विकासशील देशों का संग्ठन
सुब्रहमन्यम चन्द्रशेखर को नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया गयाभौतिकी विज्ञान
भारत का वह उद्योग जिसमें अधिकतम कर्मचारियों को रोजगार मिला हुआ है?कपड़ा उद्योग में
संसद के दोनों सदनों के समक्ष वार्षिक वितीय विवरण किस अनुछेद के अंर्तगत प्रस्तुत किया जाता हैअनुछेद 112 के अंतर्गत
वह पंचवर्षीय योजना जिसमें भारत के विकास का प्राथमिक दायित्व सरकारी क्षेत्र को स्थानातरित कर दिया जाता गया थाप्रथम योजना
कीमत स्तर में वृद्धि के प्रभाव से वास्तिवक मजदूरी पर क्या प्रभाव पड़ता हैमजदूरी घट जाती है
किसी आर्थिक प्रणाली में उत्कृष्ट अवस्था से अभिप्राय हैस्थिर विकास का प्रारम्भ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top