today current affairs in hindi

दोस्तों आपका हमारी website में स्वागत है| आज हमने अपने इस लेख में  17 today current affairs in hindi के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की है| जो आने वाली सभी सरकारी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से काफी जरूरी है| 

letest current affairs in hindi 

 पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने ₹5 में गरीबों को दोपहर में भरपेट भोजन देने के लिए ‘मां की रसोई’ योजना शुरू की 

हाल ही में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने ₹5 में गरीबों को दोपहर में भरपेट भोजन देने के लिए ‘मां की रसोई’ योजना शुरू की है| इससे पहले यह योजना झारखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी जिसका नाम था, ‘दाल-भात’ योजना| 


इसके अलावा राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ‘इंदिरा योजना’ की शुरुआत की गई थी| इसमें 8 रूपये में गरीबों को भर पेट भोजन वितरित किया जा रहा है| 


today current affairs in hindi
today current affairs in hindi


जबकि इन महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा ‘शिव भोज योजना’ की शुरुआत की गई है, जिसमें ₹10 में गरीब बच्चों को भोजन वितरित किया जा रहा है| 


पाकिस्तान क्रिकेट टीम T20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी 

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम T20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी है| पाकिस्तान ने अब तक 164 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें से 100 जीते हैं तथा 59 हारे हैं| इसी तरह 100 T20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पाकिस्तान दुनिया की पहली टीम बन गई है| 

            भारत 85 T20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी है| 

ISRO ने mapMYindia कम्पनी के साथ मिलकर राष्ट्रिय स्तर पर मैपिंग पोर्टल और भू-स्थानिक सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की

हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था   ISRO ने mapMYindia कम्पनी के साथ मिलकर राष्ट्रिय स्तर पर मैपिंग पोर्टल और भू-स्थानिक सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की है| 


विटरिके चेप्कोच ने 5 किमी रोड रेस को 14 मिनट 43 सेकंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया 

हाल ही में केन्या की विटरिके चेप्कोच ने 5 किमी रोड रेस को 14 मिनट 43 सेकंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है| इनकी उम्र मात्र 29 साल है| 

चीन ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज पर प्रतिबंध लगाया

हाल ही में चीन नें समचारों में देखे गये भारत के बीबीसी वर्ल्ड न्यूज पर प्रतिबंध लगाया है| यहां न्यूज़ चैनल इसीलिए किया गया क्योंकि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ ने जिनजियान प्रांत के द्विघर मुस्लिमों के बारे में रिपोर्ट जारी की थी| इस रिपोट से चाइना को काफी आपत्ति हुई है जिस कारण चाइना ने अपने देश में इसे बैन कर दिया गया है| 

भारत ने ‘human in space policy 2021’ के मसौदे का अनारवण किया

हाल ही में भारत की स्पेस एजेंसी ने ‘human in space policy 2021’ के मसौदे का अनारवण किया है| 

अंतरराष्ट्रीय क्रूज ‘टर्मिनल सागरिका’ भारत में पहला पूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल है, इसका उद्घाटन कोचीन पोर्ट ट्रस्ट पर हुआ


हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आजकल केरल और तमिलनाडु के दौरे पर हैं|  नरेंद्र मोदी जी नेअंतरराष्ट्रीय क्रूज ‘टर्मिनल सागरिका’ भारत में पहला पूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल है, इसका उद्घाटन कोचीन पोर्ट ट्रस्ट पर किया| यहां इन्होंने अभी तक 8000 करोड से भी अधिक परियोजनाओं की शुरुआत की है| 

इसकी लागत लगभग 25.72 करोड़ रूपये से किया गया है| 

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जय महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया


हाल ही में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जय महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया

है| यह शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया| यह प्रतिमा 40 फीट ऊंची है| 

कर्नाटक में टेस्ला द्वारा भारत का पहला विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा


हाल ही में कार निर्माता कम्पनी टेस्ला द्वारा भारत का पहला विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा|


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top