monthly current affairs india for competitive exams

insights india and world current affairs quiz

हाल ही में राजस्थान दिवस कब मनाया गया है?

30 मार्च 

व्याख्या: हाल ही में 30 मार्च 2021 को राजस्थान दिवस कब मनाया गया है| इसी दिन 30 मार्च 1949 को राजस्थान अस्तित्व में आया| इसीलिए हर साल 30 मार्च को राजस्थान में राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है| इससे पहले राजस्थान को राजपुताना के नाम से जाना जाता था| 

हाल ही में कोविड-19 टीकाकरण में 50 लाख लाभार्थियों की उपलब्धि को पार करने वाला पहला राज्य कौन बना है?

महाराष्ट्र 

व्याख्या: हाल ही में कोविड-19 टीकाकरण में 50 लाख लाभार्थियों की उपलब्धि को पार करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बना है| महाराष्ट्र में अभी मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया गया है|

monthly current affairs india for competitive exams{current affairs 31 march daily, weekly, monthly current gk}

हाल ही में कौन कोविड-19 की उत्पत्ति पर रिपोर्ट जारी करेगा?

WHO

व्याख्या: हाल ही में WHO कोविड-19 की उत्पत्ति पर रिपोर्ट जारी करेगा| WHO की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को गयी थी| इसका मुख्यालय जेनेवा में है| 

हाल ही में किस देश के ज्वालामुखी में 900 वर्षों के बाद विस्फोट हुआ है?

आइसलैंड 

हाल ही में अनिल धारकर का निधन हुआ है वह कौन थे?

पत्रकार 

हाल ही में DRDO ने एंटी सैटलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

मिशन शक्ति 

हाल ही में S&P गलोबल ने FY22 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगया है?
11%

हाल ही में किस कार कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 6 महीने की भुगतान पैतृक छुट्टी देने की घोषणा की है?

VOLVO 

हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड 2021 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया है?

इरफान खान

हाल ही में विश्व विकास रिपोर्ट जारी 2021 किसने जारी की है?

विश्व बैंक 

हाल ही में किस देश ने 55 से कम उम्र के लोगों के लिए एस्ट्रोजेनेका टिके पर रोक लगा दी है?

कनाडा 

हाल ही में किस राज्य की विधान सभा के पूर्व स्पीकर सुरेंद्र सिरस्ट का निधन हुआ है?

गोवा 

हाल ही में बहरीन ग्रैंड प्रिक्स किसने जीती है?

लुईस हैमिल्टन

हाल ही में US ने किस देश के साथ सभी व्यापारिक संबंधों का निलंबित किया गया है?

म्यांमार 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top