Monthly Current Affairs in Hindi one liner

दोस्तों एक बार से फिर से आपका हमारी वेबसाईट स्वागत है| आज हमने Monthly Current Affairs in Hindi one liner के बारे में जानकारी साझा की है| इसमें हमने दिसम्बर 2021 करेंट अफेयर्स के Monthly Current Affairs in Hindi one liner के बारे में जानकारी साझा की है| यह जानकारी आपके आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है| अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना न भूलें|

Monthly Current Affairs in Hindi one liner
Monthly Current Affairs in Hindi one liner

दिसम्बर 2021 करेंट अफेयर्स

S.No.QuestionAnswers
1किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक वाणिज्यिक संचार उपग्रह इनमारसेट-6-F1 लॉन्च किया?जापान
2दुनिया का पहला ड्यूल मोड वाहन किस देश नें बनाया?जापान
3कोविड 19 के लिए देश के किस पहले स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली?कार्बेबैक्स
4सरकार द्वारा जारी अटल इनोवेशन रैंकिंग 2021 में लगातार तीसरे वर्ष तकीनीकी श्रेणी में देश के सबसे इनोवेटिव शैक्षिणिक संस्थान का दर्जा किसे मिला?IIT मद्रास
5भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 बल्लेबाजों को विकेटकीपिंग के माध्यम से आउट करने वाले खिलाड़ी कौन बने है?ऋषभ पंत
6टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों (9896) में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने है?मोहम्मद शमी
7356 किलोमीटर लम्बी बिना-पनकी पाईप लाइन परियोजना का उद्घाटन कहाँ किया गया?उतर प्रदेश
8किस देश में खनिजों की खोज के लिए उच्च रीजोलुशन वाला जियुआन-102 ई. या पांच मीटर ऑप्टिकल 02 नामक उपग्रह लॉन्च किया?चीन
9भारत सरकार द्वारा नागलैंड से सशत्र बल विशेष अधिकार कानून वापस लेने हेतु किसकी अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया?विवेक जोशी
10सिंगापूर की तर्ज पर कहाँ ट्री वॉक बनेगा?मुम्बई
11निति आयोग द्वारा जारी चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में देश के 19 बड़े राज्यों में लगातार चौथी बार शीर्ष स्थान किसे मिला?केरल
12निति आयोग द्वारा जारी चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में देश के 19 बड़े राज्यों में अंतिम स्थान किसे मिला?उतर प्रदेश
13छोटे राज्योंमें शीर्ष और अंतिम स्थान क्रमश: किसको मिला?मिजोरम और नागलैंड
14केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष और अंतिम स्थान क्रमश: किसको मिला?दादरा नगर हवेली और दिल्ली
15भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा लागू निपुण भारत योजना के तहत देश का पहला निपुण (नेशनल इनोषिएटिव फॉर प्रोफिशिएंशी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्युमेरसी) भारत निगरानी केंद्र कहाँ स्थापित किया गया?गोरखपुर
16ग्रीन मैंन नाम से मशहूर किस एकमात्र भारतीय को दुबई में जलवायु परिवर्तन के लिए ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया?विरल देसाई
17संयुक्त राष्ट्र द्वारा कब पहला कब पहला अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया गया?27 दिसम्बर,2021
18ग्लोब सौकर अवार्ड 2021 में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला फूटबाल खिलाड़ी का ख़िताब किसने जीता?किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस) और एल्क्सिया पुटलेस (स्पेन)
19फैंस प्लेयर ऑफ़ द ऑल और मेरोडोना अवार्डरॉबर्ट लेवानडॉस्की
20टॉप गोल स्कोरर ऑफ़ ऑल टाईमक्रिस्टियानो रोनाल्डो
21देश का नया उप रष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी NSA) किन्हें बनाया गया?विक्रम मिसरी
22फिक्शन की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक ‘कित्सुगी’ के लिए किन्हें सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार 2021 से किन्हें सम्मानित किया गया?अनुकित उपाध्याय
2397 वां विश्व संगीत तानसेन उत्सव का आयोजन कहाँ हुआ?ग्वालियर
2410 वर्षों के बाद UNSC आंतकबाद विरोधी समिति की अध्यक्षता कौन करेगा?भारत
25आधुनिक युग के डार्विन माने जाने किस अमेरिकी प्रकृतिवादी का निधन हो गया?एम्बर्ड ओ विल्सन
26सुशासन सूंचकांक 2021 रिपोर्ट में 58 संकेतको के सूचकांक में सम्मिलित रैंकिंग में सबसे शीर्ष पर कौन है?गुजरात
27हाल ही में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्था और सुलह केंद्र कहा शुरू हुआ?हैदराबाद
28हाल ही में किसने BBC स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द ईयर 2021 का खिताब जीता है?एम्मा रादूकानू
29हाल ही में पहले एग्रीटेक चैलेंज को हार्ट को घोषणा किसने नाम है?AIM, निति आयोग, UNCDF
30हाल ही में नागालैंड में बनाए गए 3 नए जिलों के क्या नाम है?त्सेमिन्यू, निऊलैंड और चुमुकेदिमा
31हाल ही में जज एडवोकेट जनरल विभाग ने 21 दिसम्बर 2021 को अपना कौन-सा दिवस मनाया?38 वां
32हाल ही में कौनचिली के सबसे युवा राष्ट्रपति बने है?ग्रेब्रियल बोरिक
33हाल ही में किसने कर्नाटक नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला है?`अतुल आनंद
34हाल ही में किसने पूर्वी बेड़े के फ्लीट कमांडर का पदभार सभाला है?एडमिरल संजय भल्ला
35हाल ही में किसे चीन में भारत का अगला भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?प्रदीप कुमार रावत
36हाल ही में कैलेंडर वर्ष में 1600 टेस्ट रन बनाने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी कौन बन गये है?जो रूट
37हाल ही में अमेरिका के पुलिस बल की पहली महिला प्रमुख कौन बनी है?किंचट सिवेल
38हाला ही में सॉफ्टवेयर टेक्रोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया में महानिदेशक के रूप में किसे शामिल किया गया?अरविन्द कुमार
39हाल ही में BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाईनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय कौन बने है?किंदाबी श्रीकांत
40हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस ई-कॉमर्स कंपनी पर 200 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है?अमेजन
41केंद्र सरकार के अनुसार भारत की मौजूदा परमाणु ऊर्जा क्षमता कितने मेगामार्ट है?6780
42हाल ही में किस सरकार ने 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की घोषणा की है?दिल्ली
43हाल ही में संसद में सरोगेसी विधेयक 2019 को कब पारित किया गया?17 दिसम्बर
44हाल ही में किसने ITTF होप्स एंड चैलेंज टूर्नामेंट में वुमैन सिंगल इंवेंट जीता है?हंसिनी मंथन
45हाल ही में खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग का उद्घाटन किसने किया है?अनुराग ठाकुर
46हाल ही में किसे टाईम के 2021 एथलीट ऑफ़ द ईयर के रूप में नामित किया गया है?सिमोन बाईल्स
47हाल ही में रक्षा अनुसन्धान विकास प्रतिष्ठान ने किस शहर में एक उन्नत जैविक रक्षा अनुसन्धान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया?ग्वालियर
48विश्व प्रतिभा रैंकिंग रिपोर्ट 2021 में भारत का रैंक क्या है?56 वीं
49हाला ही में किसने FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप किसने जीता है?मैग्र्स कालर्सन
50हाल ही में स्पेन के ह्यूएलवा में BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक किसने जीता था?लक्ष्य सेन

1 thought on “[*Top 50*] Monthly Current Affairs in Hindi one liner – दिसम्बर 2021”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top