Q_1. AI आधारित चैटबॉट 'EVA' की शुरुआत करने के लिए किस बैंक ने सामान्य सेवा केंद्र (CSC) के साथ हाथ मिलाया है?
Answer is:-A (एचडीएफसी )
हाल ही में AI आधारित चैटबॉट 'EVA' की शुरुआत करने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सामान्य सेवा केंद्र (CSC) के साथ हाथ मिलाया है| चैटबॉट की शुरुआत होने से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने में मदद मिलेगी| चैटबॉट को CSC के डिजिटल सेवा पोर्टल पर शुरू किया है| यह चैटबॉट एचडीएफसी बैंक द्वारा पेश किए गये विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा| जिससे अंतिम पंक्ति के ग्राहकों तक भी सेवाओं के सुधार में सहायता मिलेगी|
Q_2. किस कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर प्रथम निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन को भेजने के किये नासा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
Answer is:-D (एक्सियोम स्पेस )
एक्सियोम स्पेस कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर प्रथम निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन को भेजने के किये नासा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है| एक्सियोम स्पेस 1 को (AX-1) 2022 में निष्पादित किया जाएगा और इसे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाएगा| मिशन के हिस्से के रूप में एक्सियोम स्पेस के अंतरिक्ष यात्रियों की ISS पर अंतरिक्ष यां के पहुँचने के बाद आठ दिन बिताने के मिलेंगे| इस मिशन का उदेश्य पृथ्वी की निचली कक्षा में यात्रा का व्यवसायीकरण करना और गंभीर, गैर-पारम्परिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंच का विस्तार करना है|
Q_3. हाल ही में केन्द्रीय दतक ग्रहण संसाधन प्रधिरकरण (CARA) किस प्रकार का निकाय है?
Answer is:-A (वैधानिक निकाय )
हाल ही में केन्द्रीय दतक ग्रहण संसाधन प्रधिरकरण (CARA) वैधानिक प्रकार का निकाय है| जिसे किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के तहत स्थापित किया गया है| यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है| भारत में बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया को सुगम बनाए के लिए प्रधिकरण एक नोडल निकाय के रूप में कार्य करता है| प्राधिकरण के आदेशों में देश के भोत्रोर अंतर्देशीय दतक ग्रहण का विनियमन और निगरानी शामिल है| महामारी के कारण अनाथ बच्चों को गोद लेने की संख्या में वृद्धि ने बाल तस्करी जैसी समस्या के सबंध में चिंता बढ़ाई है|
Q_4. एनएचपीसी लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत किस राज्य सरकार की कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराये है?
Answer is:-D (अरुणाचल प्रदेश सरकार )
एनएचपीसी लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत अरुणाचल प्रदेश राज्य सरकार की कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराये है| एनएचपीसी लिमिटेड की 2880 मेगावाट क्षमता की दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना ने हाल ही में कॉर्पोरेट सामजिक दायित्व के तहत अरुणाचल प्रदेश सरकार को कोविड-19 टिकाकरण के लिए कोल्ड चेन उपलब्ध कराए है| साथ ही सरकार को 25 आईस लायिंड रेफिजरेटर हस्तांतरित किए गये है|