letest gk quiz india current affairs in hindi

india gk today letest current affairs

भारतीय स्टेट बैंक ने देश को कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए कितने करोड़ रूपये आबंटित किये है?

71 करोड़ रूपये 

व्याख्या: हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने देश को कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए 71 करोड़ रूपये आबंटित किये है| साथ ही में बैंक ने 1000 बेड वाला अस्तपाल बनाने के लिए 30 करोड़ रूपये दिए है| जबकि बैंक ने हाल ही में सभी 17 स्थानीय प्रमुख कार्यलयों को 21 करोड़ रूपये जारी कियें है| जिससे नागरिकों की तत्काल चिकित्सा जरूरतों को पूरा किया जा सके| 

हाल ही में किस राज्य नेहर घर जलवाला राज्य बनाने के लिए वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है?

– हिमाचल प्रदेश 

व्याख्या: हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने “हर घर जल” वाला राज्य बनाने के लिए वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है| जिसके तहत जुलाई 2022 तक हिमाचल प्रदेश  “हर घर जल” वाला राज्य बन जाएगा| वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 17.04 लाख ग्रामीण परिवार है| जिसमें 13.2 लाख के पास नल जल की आपूर्ति है

निम्न में से किस लोकतांत्रिक गणराज्य ने हाल ही में इबोला वायरस के प्रकोप को समाप्त करने की घोषणा की है?

कांगों 

व्याख्या: हाल ही में कांगो गणराज्य ने हाल ही में इबोला वायरस के 12 वें प्रकोप को समाप्त करने की घोषणा की है| इस वायरस ने उतरी किवू के पृवी प्रांत में 12 लोगों को संक्रमित किया था| जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गयी थी| इस वायरस की खोज सबसे पहले वर्ष 1976 हुई थी| 

इनमे से किस क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?

श्रीलंका क्रिकेट टीम 

व्याख्या: श्रीलंका क्रिकेट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है| वे टी-20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज और आखिरी ओवरों के धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है| उन्होंने कहा की वे फ्रेंचाईजी क्रिकेट के लिए लगातार खेलते रहेंगे| 

कोरोना वायरस मामलों के बढने की वजह से किसने हाल ही में आईपीएल 2021 को रद्द करने की घोषणा की है?

बीसीआई

व्याख्या: कोरोना वायरस मामलों के बढने की वजह से बीसीसीआई ने हाल ही में में आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाईट राईडर्स, सनराईजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कई खिलाडी कोरोना संक्रमित हुए है, इस टूर्नामेंट की अनिश्चितकाल के लिए निलबिंत कर दिया गया| 

परीक्षा मंथन करंट अफेयर्स मई 2021 in hindi

टी रवि शंकर ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने कौन से डिप्टी गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाला है?

चौथे

व्याख्या: हाल ही में टी रवि शंकर ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने चौथे डिप्टी गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाला है| वे केन्द्रीय बैंक की अनुषंगी कंपनी इंडियन फाईनेशियल एंड एलाईड सर्विसेज के चेयरमेन रह चुके है| उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा| उनसे पहले डिप्टी गवर्नर का पद डिप्टी गवर्नर माईकल डी पात्रा, मुकेश कुमार जैन और राजेश्वर राव ने संभाला है| 

जम्मू कश्मीर के ओउर्व गवर्नर जगमोहन राव का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

– 94 वर्ष 

व्याख्या: जम्मू कश्मीर के ओउर्व गवर्नर जगमोहन राव का हाल ही में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है| पूर्व गवर्नर जगमोहन भाजपा की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रह चुके है, जगमोहन राव जी गोवा के उपराज्यपाल भी रह चुके थे और उन्होंने नगरीय विकास व् पर्यटन मंत्री का भी कार्यभार संभाला था|

हाल ही में किस संग्ठन ने मॉडर्न कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार दिया है?

विश्व स्वास्थ्य संग्ठन 

व्याख्या: हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संग्ठन ने मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार दिया है| इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संग्ठन से उपयोग प्राधिकार की मान्यता प्राप्त करने के लिए मॉडर्न कोरोना वैक्सीन पांचवी बन गई है| 

भारत और ब्रिटेन ने हाल ही में आने वाले कितने वर्ष में ट्रेड को दोगुना करने पर सहमत हुए हैं?

– 9 वर्ष 

व्याख्या: भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हाल ही में वर्चुअल संपर्क में आने वाले 9 वर्ष में ब्रेड दोगुना करने पर सहमत हुए हैं|  साथ ही दोनों देशों ने 2030 तक के लिए एक महत्वकांक्षी रोडमैप को मंजूरी दी है, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझीदारी बहुत मजबूत होगी|

किस कंपनी ने हाल ही में याहू इंक को खरीदने के लिए 44.6 बिलीयन डॉलर का ऑफर दिया है?

–  माइक्रोसॉफ्ट

व्याख्या: माइक्रोसॉफ्ट कोर्ट ने हाल ही में दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन रहे याहू इंक को खरीदने के लिए 44.6 बिलियन डॉलर का आर्डर दिया है इस डील के द्वारा दोनों कंपनी गूगल के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है| इस समय याहू पर 500 मिलियन यूजर्स हर महीने न्यूज़ फाइनेंस और स्पोर्ट्स के लिए आते हैं|


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top