सरकार ने UDAN के तहत 22 नये मार्गों का परिचालन किया
सरकार ने और संबंध क्षेत्रों को जोड़ने के प्रयास में UDAN के तहत 3 दिनों में 22 नए मार्गों का संचालन किया है| इन नए मार्गो में से पूर्व उत्तर भारत में छ: मार्गों का परिचालन किया गया है|
DGCA ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को कोविड-19 निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया
हाल ही में DGCA ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को कोविड-19 निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है| नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई अड्डे पर कोविड-19 प्रोटोकॉल से संबंधित निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है| नागर विमानन महानिदेशालय हवाई अड्डे के सभी ऑपरेटरों से कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि लोग चेहरे पर मास्क ठीक से पहले ना एवं वह को कवर करें और हवाई अड्डे के भीतर सामाजिक दूरी मानदंडों के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें|
महिलाओं के स्टार्टअप में इंटरनेट सेवाओं के लिए ‘गीगा मेश’ विकसित किया
बेंगलुरु स्थित महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप एस्ट्रोम उपनगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वसनीय व कम लागत वाले इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने हेतु एक अभिनव वायरलेस उत्पाद ‘गीगा मेष’ विकसित किया गया है| यार एक वायरलेस प्रोडक्ट है जिसमें 5 गुना कम लागत पर गुणवत्ता उच्च गति वाले ग्रामीण दूरसंचार अवसंरचना प्रदान करने की क्षमता है|
वर्ल्ड बैकअप डे : 31 मार्च
कीमती डिजिटल दस्तावेजों की सुरक्षा हेतु वर्ल्ड बैकअप डे हर साल 31 मार्च को मनाया जाता है| क्योंकि हम इन दिनों प्रौद्योगिकी पर अधिक निर्भर हो गए हैं| यह लोगों के लिए हमारे जीवन में डाटा की बढ़ती भूमिका और नियमित बैंक के महत्व के बारे में जानने का दिन है|