Indian Economy Gk in Hindi

दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| इस लेख में हमने Indian Economy Gk in Hindi – भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तर के बारे में जानकारी साझा की है | इस इस लेख में हमने Indian Economy GK के प्रश्न साझा किये है, जो आपके आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से काफी जरूरी है| आपको आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं |

भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में सातवें स्थान पर है, जनसंख्या में इसका दूसरा स्थान है और केवल 2.4% क्षेत्रफल के साथ भारत विश्व की जनसंख्या का 17% भाग है। 1991 से भारत में बहुत तेज आर्थिक प्रगति हुई है जब से उदारीकरण और आर्थिक सुधार की नीति लागू की गई है, और भारत विश्व की एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरकर आया है।

सुधारों से पूर्व मुख्य रूप से भारतीय उद्योगों और व्यापार पर सरकारी नियन्त्रण का बोलबाला था और सुधार लागू करने से पूर्व इसका जोरदार विरोध भी हुआ परन्तु आर्थिक सुधारों के अच्छे परिणाम सामने आने से विरोध काफी हद तक कम हुआ है| मूलभूत ढाँचे में तेज प्रगति न होने से एक बड़ा हिस्सा अब भी नाखुश है और एक बड़ा हिस्सा इन सुधारों से अभी भी लाभान्वित नहीं हुये हैं।

Indian Economy Gk in Hindi - भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तर
Indian Economy Gk in Hindi – भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तर

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तर

S.No.QuestionAnswer
1प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य बल किस क्षेत्र पर था?कृषि
2द्वितीय पंचवर्षीय योजना विकास के किस प्रारूप पर आधारित थी?महालनोबिस
3पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था कौन है?राष्ट्रीय विकास परिषद
4ब्याज की प्राकृतिक दर तथा ब्याज दर के मध्य अंतर किया गया है?विकलेस द्वारा
5उद्यमों को चिरकालिक अतिरिक्त उत्पादन क्षमता होती है?एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
6फलन कैल्डार के संवृद्धि मॉडल का घटक नहीं है?तकनीकी पगति फलन
7कौन-सा मांग का विवर्तक कारक नहीं है?कीमत
81972 में गठित डॉ के एन राज समिति को किस बाट की जांच करने का कार्यभार सौंपा गया था?कृषि आय व् संपति पर कर लगाने की संभावना का
9विश्व बैंक के नवीनतम विकास प्रतिवेदन के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति है?पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था
10हरित सुचकांक किसके द्वारा विकसित किया गया था?संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
11भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है?डॉ मनमोहन सिंह
12भारतीय की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है?विनिर्माण क्षेत्र का
13जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई थी?सातवीं पंचवर्षीय योजना
14भारत में गरीबी की परिभाषा का आधार है?अनाज की प्रति व्यक्ति उपलब्धता
15दो रूपये और उससे अधिक वर्ग के करेंसी नोट किसका दायित्व है?भारतीय रिजर्व बैंक
16भारत में कौन-सा घाटा सबसे अधिक होता है?वितीय घाटा
17कृषि जोतो पर कर लगाने का सुझाव किस समिति ने दिया था?राज समिति
18भारत में आर्थिक विकास की सबसे प्रमुख विशेषता क्या है?ग्रामीण विकास
19जो वस्तुएं दुर्लभ हो उनकी आपूर्ति सिमित हो उन्हें क्या कहते है?आर्थिक वस्तुए
20किस हवाई अड्डे के मार्ग से1994-95 के दौरान सर्वाधिक मात्रा में स्वर्ण आयात होने के कारण उसे स्वर्णिम द्वार कहा गया है?तिरुअनतपुरम
21भारत में सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?कपड़ा उद्योग
22विश्व के तंबाकू उत्पादक देशों में भारत का कौन-सा स्थान है?तीसरा
23भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?रिजर्व बैंक
24केंद्र राज्य वित् सम्बन्ध का निर्धारण कौन करता है?वित् मंत्रालय
25फाईनेंस कमीशन की नियुक्ति कौन करता है?राष्ट्रपति
26खुले बाजार की क्रियाएँ किस निति का अंग है?साख निति
27विश्व अर्थव्यवस्था की तृतीय स्तंभ किसे कहते है?विश्व व्यापार संग्ठन
28भारत में करेंसी सिक्का की टकसाल कहाँ पर है?कोलकाता
29भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है?तृतीयक क्षेत्र
30सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंको की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में है?उतर प्रदेश
31सॉफ्ट करेंसी’ से क्या तात्पर्य है?वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा अधिक हो
32भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?थोक मूल्य सुचकांक
33भारत के सबसे बड़ा व्यवसायिक बैंक कौन-सा है?भारतीय स्टेट बैंक
34भारतीय मुद्रा ‘रुपया’ की अधिकारिक विनिमय दर सम्बन्धित है-चुनी हुई विदेशी मुद्राओं के समूह से
35भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारंभ हुआ?1806 ई.
36निजी क्षेत्र के काशीनाथ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है?भारतीय स्टेट बैंक
37बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है?देवास
38भारत में केंद्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन-सा बैंक संपादित करता है?रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
39राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है?प्रधानमंत्री
40मंदडीया एवं तेजडीया’ शब्दावली किस्से सम्बन्धित है?शेयर बाजार
41वस्तु की कीमत के एक अनुपात में लिया गया कर क्या कहलाता है?मूल्यानुसार कर
42राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान किस नगर में स्थित है?नागपुर
43नाबार्ड क्या है?पुनर्वित बैंक
44लागत योग सिद्धांत सम्बन्धित है –वितरण सिद्धांत
45कौन-सी एक निष्पंद स्फीति की विशेषता नहीं है?समग्र मांग का अधिक्य
46भारत में बेरोजगारी की मुख्य स्वरूप है –सरंचनात्मक बरोजगारी
47भारत में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की दर किस क्षेत्र में सर्वोच्च रही है?निर्माण
48संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन की वार्षिक दर 2.11% रही है, अंसगठित क्षेत्र में यह दर कितनी है?2.2
49देश की कुल र्प्जगार प्राप्त आबादी की कितना भाग स्वरोजगार में लगा हुआ है?56%
50भारत में किसी व्यक्ति को रोजगार में लगा हुआ माना जाता है, यदि उसे –वर्ष में कम से कम 273 दिन 8 घंटे काम प्राप्त हो
51भारत के किस बैंक ने सबसे पहले उपग्रह नेटवर्क से विभिन्न शहरों में स्थित अपने कार्यलयों को जोड़ा है?स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
52भारत में उद्योगों की दीर्घावधि ऋण उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं में सर्वोच्च संस्था कौन है?भारत औद्योगिक विकास बैंक
53भारत के किस राज्य जहाँ महिला श्रमिकों की संख्या सबसे अधिक है सिक्किम है, सबसे कम महिला श्रमिक वाला राज्य कौन है?पंजाब
54भारत के किस राज्य में औद्यगिक श्रमिको की प्रति व्यक्ति आय सर्वोच्च है?महाराष्ट्र
55भारत का वह व्यक्ति जिसने किसी फर्म के अध्यक्ष पद पर सबसे लंबे समय तक काम किया, कौन है?जे. आर. डी. टाटा
56भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढंग से किन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है?मिश्रित अर्थव्यवस्था
57मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है?सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र का सह-अस्तित्व
58आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है?विकासशील राष्ट्र के रूप में
59सकल घरेलू उत्पाद की दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का विश्व में कौन-सा स्थान है?12वां
60भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है?52%
61आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़े देश की विशेषता नहीं है?प्राथमिक क्षेत्र में निम्न श्रम अनुपात
62भारत में आय और संपति की आसमान वृद्धि को समाप्त करने का सर्वोत्तम उपाय है-कारधान की प्रगामी प्रणाली को अपनाकर
63कौन-सा कर राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाता है, उन्ही के द्वारा खर्च किया जाता है?मालगुजारी
641993 में भारत की जेल में सर्वप्रथम बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है, वह जेल कौन-सी है?केंद्रीय कारागार (तिहाड़ दिल्ली)
65स्वतंत्र में आयकर एकत्रित करने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र कौन है-मुंबई
66किस राज्य में विद्युत् की खपत प्रति व्यक्ति सर्वाधिक है-दिल्ली
67भारत में योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है-प्रधानमंत्री
68भारत में आर्थिक नियोजन कब से प्रारंभ हुआ?1 अप्रैल 1951
69भारत में योजना अवकाश था-1966 के सूखे के पश्चात
70राज्यस्थान में खनिज तेल के विशाल भंडार कहाँ पाये गये है-बाड़मेर
71कौन-सी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन वित् उपलब्ध कराती है –1 U. T. I . – 2 L. I .C. – 3 G.I.C.
72फिरोजाबाद किस लिए प्रसिद्ध है-कांच की चूड़ियाँ
73भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है-केंद्रीय संखिय्कीय संगठन द्वारा
74वाचू समिति को अन्य किस नाम से जाना जाता है?प्रत्यक्ष कर जांच समिति
75आठवीं पंचवर्षीय योजन में सिंचाई व् बाढ़ पर कितने परीव्यय का प्रावधान किया गया है?3770 करोड़ रुपए
76नौंवे दशक में औद्योगिक क्षेत्र का सबसे तेजी से विकसित होने वाला भाग कौन था?उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं
77नौंवी योजना में कृषि की विश्व विकास दर कितने प्रतिशत निर्धारित की गई है?3.90%
78भारत में कुल कृषि उत्पादन के सूचकांक मे खाद्यान्नों के भार का अनुपात क्या है?68.1: 31.9
79हरितक्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फसल में देखने को मिला है?दालें
80आठवीं योजना के किस वीतीय वर्ष में विकास दर अधिकतम रही है?1994-95
81सातवी योजना की अपेक्षा आठवी योजना में विनिर्माण के क्षेत्र में वृद्धि है?2% अधिक
82भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है?राष्ट्रीय विकास परिषद
83कृषि में मुलत: किस प्रकार की बेरोजगारी की पधानता देखने को मिलती है?अदृश्य बेरोजगारी
84राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है?हैदराबाद
85योजना आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के नीचे के लोगो का आकलन करता है?राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण
86अन्तोदय कार्यक्रम का उद्देश्य था?गरीबी में सबसे अधिक गरीब की मदद करना
87आदम का पुल किन दो देशों के बीच स्थित है?भारत एवं श्रीलंका
88वर्ष 2008 में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने किस सहायक वैंक का अधिग्रहण कर लिया गया?स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र
89संघीय बजट में प्राथमिक घाटा शब्द का अर्थ है?राजकोषीय घाटा ब्याज भुगतान
90काले धन को बाहर निकालने के लिए भारत में 1000 रूपये की करेंसी नोटों का विमुद्रिकरण किस वर्ष किया गया?1978
91संघीय बजट में प्राथमिक घाटा शब्द का अर्थ है?राजकोषीय घाटा ब्याज
92भारत में अग्रणी बैंक योजना की शुरुआत किसकी अनुशंसा पर की गई थी?FKF नरीमन
93आठवीं योजना के किस वितीय वर्ष में चालू खाते का घाटा न्यूनतम था?1993-94
94वर्तमान में विश्व व्यापार में भारत का हिस्सा कितना है?0.61%
95निगम कर लगाया जाता है?कंपनियों के लाभ कर
96सीमा शुल्क है –एक प्रकार का उपभोग कर
97किस उद्योग को लाईसेंस लेने अनिवार्यता से मुक्त कर दिया है?उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक
98योजना आयोग का गठन कब हुआ?मार्च 1950
99राष्ट्रीय विकास परिषद अध्यक्ष कौन होता है?प्रधानमंत्री
100विश्व में सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है?जापान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top