India Gk Question in hindi
दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने अपने इस आर्टिकल में India Gk Question in hindi – India Gk in hindi 2021 के बारे में जानकरी साझा की है| जो आपकी आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से काफी सहायक सिद्ध हो सकती है|
India Gk in hindi 2021
1.अधिक ठण्डे क्षेत्रों में रहने वाले जंतुओं का फर उनके किस काम आता है – वायु को रोककर उन्हें गर्म रखता है|
2.दिल्ली की जामा मस्जिद किस प्रसिद्ध सम्राट ने बनवाई – शाहजहाँ
3.अफगानिस्तान का मुख्य उद्योग है – कालीन बनाना
4. समुद्र में पादप कितनी गहराई तक प्रतिबंधित होते हैं – 200 एम
5.ससन गिर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है – गुजरात में
6. यूमस किसका एक प्रकार है – मृदा में प्रयुक्त उर्वरक
7. परमाणु शोध तथा रेडियोथेरेपी में कौन सी गैस उपयोग की जाती है – रेडॉन
8.अभिबंधक जबड़ा किसकी एक विकृतिजन्य स्थिति है – टिटनस
9.भारत में, रुपये का सिक्का सर्वप्रथम किसके शासन काल में ढाला गया – शेरशाह सूरी
10.किस उभयचर के जिह्वा नहीं होती – इक्थियोफिस
11.कौन-सा अंग ग्लाइकोजन को ग्लूकोस में बदलता है और रक्त को शुद्ध करता है – तिल्ली
12.भारत में रेलगाड़ी के डिब्बे तैयार करने की नई फैक्ट्री कहाँ स्थित है – कपूरथला
13.’हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की स्थापना किसने की- चन्द्रशेखर आजाद
14.कौन-सा मूल अधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए है – समानता का अधिकार
15.सैयद साम्राज्य का काल था – 1414 ई. – 1451 ई.
16.गोबर गैस का मुख्य घटक है – मीथेन
17.भारतीय संगीत का मूल किस वैदिक संहिता में पाया जा सकता है – सामवेद
18.मौर्य काल के दौरान शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केंद्र कौन सा था – तक्षशिला
19.उड़ते हुए वायुयान में होती है – स्थैतिक और गतिज दोनों ऊर्जा
20.प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध कौन-सौ संधि द्वारा समाप्त हुआ था – सालबाई
21.’जबड़ा बन्दी’ अर्थात् मुँह खोलने में कठिनाई किसका लक्षण है – टिटनस
22.दक्षिण ध्रुव प्रदेश (अन्टार्कटिका) में स्थित भारत के स्थायी अनुसंधान केन्द्र का नाम है – दक्षिण गंगोत्री
23.मिठाइयों को सजाने के लिए किस धातु की पतली परत का उपयोग करते हैं – चाँदी
24.उत्कृष्ट नस्ल का गेहूं कौन-सा है – लार्मारोजा
25.अफ्रीका में कॉपर पैदा करने वाला सबसे बड़ा देश है – जांबिया
26.हृदयाघात का कारण है – कॉलेस्ट्रॉल
27.भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब से शुरू हुईज? – अप्रैल 1957 से
28.वाहनों के पीछे के दृश्यों को देखने के लिए उपयोगी दर्पण है -उतल
29.मूल्यवर्धित कर पहले लागू हुआ था – फ़्रांस
30.पानी में SO2, के घुलने पर बनने वाला अम्ल – सल्फ्यूरिस अम्ल
31.’पूर्ति’ अपनी मांग स्वयं बना लेती है’ यह है – बाजार का नियम
32.मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है – प्रमस्तिष्क
33.मांगजन्य स्फीति एक स्थिति है – अधिक मांग की
34.BCG का टीका किससे संरक्षण देता है – ट्यूबरकुलोसिस
35.भारतीय संघवाद निकट है – कनाडा के
36.पत्तियों का हरा रंग किसके कारण होता है – क्लोरोफिल
37.मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में स्थापित है – III
38.घरेलू ईंधन में कोयले के कौन-से प्रकार को प्राथमिकता दी जाती है- एंथासाइट
39.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर को विशेष स्थिति प्रदान करता है? – 370
40. गर्म पानी की बोतल में, पानी का उपयोग किया जाता है क्योंकि –इसकी उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है
41.भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है – व्यादेश
42.व्यापक परीक्षण निषेध संधि (सी.टी.बी.टी.) किस निषेध से संबंधित है – शस्त्रागारों के विकास के लिए नाभिकीय परीक्षणों पर निषेध
43.किस शैवाल का प्रयोग अंतरिक्ष अनुसंधान में किया जा रहा है – क्लोरेला
44.कौन-से दो आधारभूत बल दो न्यूट्रॉनों के बीच आकर्षक बल उपलब्ध करा सकते हैं –गुरुत्वीय और नाभिकीय
45.पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र के साथ सम्बन्धित है – पत्रकारिता में
46.गुटनिरपेक्षता का मूल रूप से क्या अभिप्राय है – शक्ति गुटों के प्रति तटस्थता
47.ध्वनि तरंगों में कौन-सी घटना घटित नहीं हो सकती -ध्रुवण
48.स्पंज क्या है? – एक जन्तु
49.यदि विरंजक चूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर) को हवा में खुला छोड़ दिया जाए, तो क्या होता – उसकी क्लोरीन क्रमशः समाप्त हो जाती है
50.गुरु शिखर क्या है – अरावली का उच्चतम शिखर है
51.प्रस्तावना के अनुसार परम शक्ति किसके हाथों में होती है – जनता
52.आर्सेनिक प्रदूषण से कौन सा रोग होता है – ब्लैक फट रोग
53.नूरजहाँ का असली नाम क्या था – मेहरुन्निसा
54.काष्ठ के आसवन द्वारा बनाया गया अल्कोहल कौन-सा होता है – मेथिल एल्कोहल
55.कौन-सा प्रदूषण में योगदान नहीं करता है – जलविद्युत शक्ति संयंत्र
56.दिल्ली का अन्तिम सुल्तान कौन था – इब्राहिम लोदी
57.शुष्क वायु के दो मुख्य घटक (आयतन से) कौन-से है – ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
58.भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति
59.पूंजी बाजार नियामक कौन है – आर.बी.आई.
60.कौन-सा सरित (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है – सरिता
61.किस उच्च न्यायालय को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश होने का गौरव प्राप्त है – इलाहाबाद उच्च न्यायालय
62.दिन के समय औद्योगिक क्षेत्र में अनुमत शोर का स्तर है – 75dB (A)
63.पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई थी – रावलपिंडी में
64.जब कोई दौड़ती हुई कार अचानक रुक जाती है, तो यात्री आगे की ओर क्यों झुक जाते है? – गति के जड़त्व के कारण
65.चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ है – कटक में
66.किसको स्नेह से ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ कहा जाता था – दादा भाई नौरोजी
67.कौन-सा देश न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) का सदस्य नहीं है – ईरान
68″Better toreign in bell than serve in beaven.” ये शब्द किसने कहे थे –मिल्टन
69.रेंगने और विसर्पण करने वाले कशेरुकी जंतुओं के प्रकार को क्या कहते हैं – रेप्टीलिया
70.राष्ट्रीय आय का एक अन्य नाम है – उपादान कीमत पर NNP
71.प्रथम राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी किन शहरों के बीच दौड़ी थी – नई दिल्ली-हावड़ा
72.कामला (पीलिया) के लक्षण मुख्यतः किसकी अव्यवस्था और अपक्रिया के कारण दिखाई देते हैं – यकृत
73.पुरुष तथा महिला साक्षरता में अधिकतम अन्तर वाला राज्य है – राज्यस्थान
74.शंकुधारी जनों की एक प्रमुख जाति है – चीड़
75..पद ओडीबीसी का पूरा रूप है – ओपन डाटावेस कनेक्टिविटी
76.भारत के पूर्वी तट में प्राकृतिक बन्दरगाह है – विशाखापट्टनम
77.दूध के वितरण से पहले उसे स्थिर करने और रोगजनक बैक्टीरिया को निकालने के लिए किया जाने वाला ऊष्मा उपचार कहलाता है – पाश्चुरीकरण
78.चोल वंश के सबसे शक्तिशाली राजा थे – राजेन्द्र चोल
79.भारतीय स्थल सेना से उत्तरी कमांड का मुख्यालय स्थित है – उद्धम पुर में
80.ALU तथा कंट्रोल सेक्शन दोनों के विशेष उद्देश्य के भंडारण स्थल हैं जिन्हें कहते हैं – रजिस्टर
81.भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर निर्मित है – सतलुज
82.पंचायत और नगरपालिकाओं के चुनाव कौन करवाता है – राज्य चुनाव आयोग
83.आधार शैलों के बड़े ढेरों के तेजी से सरकने को कहते हैं – भूस्खलन
84.बिरजू महाराज किस नृत्य शैली के प्रतिपादक थे – कत्थक
85.नेफ्थलीन का मुख्य स्रोत क्या है- कोलतार