India Gk in Hindi

हेलो Friends आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है| इसमें आपको India Gk in Hindi – India Gk 2022, वर्ष 2021-22 विभिन्न ऑपरेशन से संबंधित Jaankari पढ़ने को मिलेगी | दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की सरकारी या दुसरे परीक्षाओ में India Gk in Hindi से जुड़े Gk पूछे जाते है तो मैंने सोचा क्यों न इस टॉपिक से जुड़े Gk मेरे मित्रो दिया जाए तो, आज मै आपके लिए वर्ष 2021-22 विभिन्न ऑपरेशन Se Releative लेकर आया हूँ, जिसे आप जरुर पढ़ें और आप अपने दोस्तों की भी शेयर कर सकते है|

India Gk in Hindi - India Gk 2022, वर्ष 2021-22 विभिन्न ऑपरेशन
India Gk in Hindi – India Gk 2022, वर्ष 2021-22 विभिन्न ऑपरेशन

वर्ष 2021-22 विभिन्न ऑपरेशन

ऑपरेशन नार्कोसरेलवे सुरक्षा बल द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए
ऑपरेशन मिशन अमानतभारतीय रेल द्वारा यात्रियों के खोये हुए समान के ट्रेकिंग हेतु |
ऑपरेशन गंगाभारत सरकार द्वारा युद्धग्रस्त युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को भारत लाने के लिए
ऑपरेशन ओलिवियाभारतीय तटरक्षक द्वारा ओड़िसा के ओलिव रिडले कच्छुओं को बचाने के लिए
ऑपरेशन सतर्करेलवे स्रुरक्षा जल द्वारा ट्रेनों में अवैध तंबाकू र अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए
ऑपरेशन देवी शक्तिविदेश मंत्रालय द्वारा तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में फंसे भारतीय को निकालने के लिए
ऑपरेशन उपलब्धरेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे टिकट कालाबाजारी पर अंकुश लगाने तथा लोगो को टिकट उपलब्ध कराने हेतु
ऑपरेशन ब्लू फ्रीडमसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा सियाचिन ग्लेशियर पर दिव्यांग लोगों को ट्रेकिंग के लिए एक अभियान
ऑपरेशन आहटरेलवे सुरक्षा बल द्वारा महिलाओं तथा बच्चों को तस्करों से बचाने के लिए
ऑपरेशन सर्द हवासीमा सुरक्षा बल द्वारा राज्यस्थान के पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घने कुहासे में घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए
ऑपरेशन परिवर्तनआंध्र प्रदेश सरकार द्वारा भांग की खेती के एवं आपूर्ति को समाप्त करने के लिए
ऑपरेशन ग्रीनकेंद्र द्वारा टमाटर, प्याज तथा आलू के अतिरिक्त जल्द नष्ट होने वाले 22 और कृषि उत्पादों को शामिल करने हेतु
ऑपरेशन समुद्रसेतुनौसेना द्वारा कोविड 19 के दौरान मालदीव के फंसे भारतियों को वापिस लाने के लिए
ऑपरेशन समुद्रसेतु-IIनौसेना द्वारा ऑक्सीजन कंटेनरों को तीव्र गति से शिपमेंट हेतु
ऑपरेशन नमस्तेभारतीय सेना द्वारा खुद को कोविड – 19 के संक्रमण से मुक्त रखने के लिए
ऑपरेशन वंदे भारतविदेश मंत्रालय द्वारा कोविड – 19 के दौरान विदेश में फंसे 14800 भारतीय नगरिकों को घर लाने के लिए
ऑपरेशन मिशन सागरविदेश मंत्रालय द्वारा कोविड -19 से निपटने के लिए मालदीव, मेडागास्कर सेशेल्स और कोमोरोस को खाद्य आपूर्ति हेतु
ऑपरेशन वनीलानौसेना द्वारा मानवीय सहायता तथा आपदा राहत मिशन
ऑपरेशन संकल्पभारतीय नौसेना द्वारा समुद्री सुरक्षा हेतु खाड़ी में चलाया गया|
ऑपरेशन बंदरबालाकोट स्ट्राइक का कोड
ऑपरेशन प्रवाहकोचीन एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा एयरपोर्ट को बाढ़ के खतरों से बचाने के लिए
ऑपरेशन सुदर्शनBSF द्वारा पंजाब एवं जम्मू में पाकिस्तानी सीमा पर घुसपैठ रोधी उपायों बनाने के लिए
ऑपरेशन थसर्टरेलवे सुरक्षा बलों द्वारा रेलवे परिसरों एवं रेलगाड़ियों में अनधिकृत ब्रांड वाली पानी की बोतलों की बिक्री की रोक हेतु
ऑपरेशन समुद्र मैत्रीभूकंप और सुनामी से प्रभावित इंडोनेशिया की मदद करने के लिए
ऑपरेशन CO – JEETभारतीय सशस्त्र बल द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति श्रृंखला की तरह एंटी – कोविड – 19 प्रयासों में सहायता करने के लिए
ऑपरेशन थंडररेलवे द्वारा आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी रोकने हेतु
ऑपरेशन 25पुलवामा के मास्टरमाईंड आतंकी गाजी राशिद को पकड़ने हेतु |
ऑपरेशन ब्लैक टोरनाडो2008 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा मुंबई के ताज होटल में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए
ऑपरेशन विजय1998 में कारगिल युद्ध सेक्टर से घुसपैठियों को हटाने हेतु |
ऑपरेशन ब्लूस्टार1984 में अमृतसर सिख मंदिर से अलगाववादियों को हटाने हेतु |

अन्य परीक्षापयोगी हेतु जानकारी :-

ऑपरेशन गंगा
26 फरवरी 2022 को भारत सरकार द्वारा विदेश मंत्रालय के सहयोग से युक्रेन में फंसे भारतीयों छात्रों और लोगों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की गई |
ऑपरेशन गंगा के सफल क्रियान्वन के लिए केंद्र सरकार ने अपने चार मंत्रियों को युक्रेन से सटे पड़ोसी देशों में भेजा –
1.किरण रिजीजू – स्लोवाकिया
2.हरदीप पूरी – हंगरी
3.VK सिंह – पोलैंड
4.ज्योतिरादित्य सिंधियां – रोमानिया

दोस्तों यह पोस्ट India Gk in Hindi – India Gk 2022, वर्ष 2021-22 विभिन्न ऑपरेशन परीक्षाओं के दृष्टीकोण से काफी जरूरी है, इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | दोस्तों इस पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी तक ये जानकारी पहुँच सके | दोस्तों आपका हमसे जुड़ने के लिए तहे दिल से शुक्रिया, धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top