HP GK Questions Answer in Hindi

दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने अपने इस लेख में HP GK Questions Answer in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की है| जो आपकी आने वाली हिमाचल प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है|

HP GK Questions Answer in Hindi 2022
HP GK Questions Answer in Hindi 2022

Hp Gk 2021

S.No.QuestionAnswer
11815 में हस्ताक्षरित ‘सगौली की संधि’ का क्या परिणाम हुआ?प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
2देशी राज्यों के अंत के सिंद्धात की रचना किस गवर्नर जनरल ने की थी?लॉर्ड डलहौजी
3किसको गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में अपनी देशी रियासत की स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापूर में निर्वासित किया गया था?वजीर सिहं पठनीया
4कोटखाई को किस वर्ष ब्रिटिश सम्राज्य में मिलाया गया?1846 में
5सन 1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किये थे?गोरखा और अंग्रेज
6यूरोपीय यात्री मुरक्राफ्ट में हिमाचल प्रदेश भ्रमण कब किया गया था?1820-22
7यह किसने कहा “मैं और चीन के राजा दुनिया के आधे लोगों (सम्राज्य) पर राज करते है, फिर भी हमें सुबह नास्ते का समय मिल जाता है”|लॉर्ड एम्ह्सर्ट
8नाल देहरा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत होकर एक ब्रिटिश वायसराय ने अपनी बेटी का नामकरण वही कर दिया था| वह था-लॉर्ड कर्जन
9कांगड़ा, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीती कब अंग्रेजों के अधीन हुए?1846
10शिमला घोषणापत्र’ में माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा क्या कदम उठाया गया?अफगानिस्तान एक विरुद्ध युद्ध की घोषणा
11किस वायसराय ने ब्रिटिश भारत की ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था- “यह भारत में एकमात्र एसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं को दफ्तरी ताम-झाम से मुक्त रख सकता था”|लॉर्ड कर्जन
12राजसी मुखियाओं में से कौन 1857 ई. में अंग्रेजों के साथ रहा?रामसिहं
131857 के स्वंत्रता संग्राम में किस देशी रियासत ने तटस्था का दृष्टिकोण अपनाया?रामपुर बुशहर
141857 ई. में अंग्रेजों के विरुद्ध उठ खड़े होने के लिए जनता को प्रेरित करने वाले जननायक प्रताप सिहं की शाहदत कहाँ हुई थी?धर्मशाला
151857 ई. की महान क्रांति के दौरान बुशहर राज्य का शासक कौन था, जिसने ब्रिटिशरों के विरुद्ध क्रांति में हिस्सा लिया?राजा शमशेर सिहं
161857 ई. में शिमला का उपयुक्त बुशहर के खिलाफ कार्यवाही करना चाहता था, किन्तु मुख्य आयुक्त ने उसे ऐसा करने से रोक दिया क्यूंकि –इस कदम से भारत-तिब्बत सडक का निर्माण में बाधा आ सकती है
17किस एकमात्र पहाड़ी शासक ने 1857 ई. की क्रांति के दौरान ब्रिटिश सरकार की सैन्य व् वितीय सहायता नहीं दी?बुशहर का शासक
18धामी त्रासदी के आंदोलनकर्ताओं का नेता कौन था?भागमल सौठा
19धामी त्रासदी कब हुई?1939
20धामी रियासत में ‘प्रेम-प्रचारिणी सभा’ की स्थापना कब हुई?1942
21हिमालयन स्टेट्स रीजनल काउन्सिल’ का गठन किस वर्ष हुआ था?1946
22हिमालयी रियासत प्रजामंडल के पथम अध्यक्ष कौन-थे?पदमदेव
23हिमालयी रियासती प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?1939
24हिमालय पर्वतीय राज्य क्षेत्रीय परिषद’ का गठन किस वर्ष हुआ?1946
25हिमालयन पर्वतीय स्टेट टेरिटोरियल काउन्सिल’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?शिमला
26हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों के प्रजामंडल के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में प्रजामंडल सुचारू रूप से चलाने के लिए जनवरी, 1946 में किस संस्था की स्थापना की थी?हिमालयन हिल स्टेटटस रीजनल काउन्सिल
27हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत के लोगों ने ‘वेगार प्रथा’ के उन्मूलन की मांग की थी, जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी?धामी
28भाई दो न पाई दो’ का नारा किसने दिया था?प्रजामंडल का
291939 में जब पुलिस ने धामी रियासत की भीड़ पर गोली चलाई तो उस समय “ऑल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कॉन्फ्रेंस’ के अध्यक्ष थे?जवाहर लाल नेहरु
30रियासतों के शासकों की ‘नरेंद्र मंडल’ नामक परामर्श व संस्था किस वर्ष अस्तित्व में आई?1921
31सुकेत सत्याग्रह (18 फरवरी 1948) का नेतृत्व किसने किया?पंडित पदमदेव
32पहाड़ी रियासतों के हिमाचल प्रदेश में विलीनीकरण के मसले पर फरवरी, 1948 में सोलन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?राजा दुर्गा सिहं
33डॉ. यशवंत सिंह परमार ने फरवरी 1948 में सुकेत सत्याग्रह क्यों प्रारंभ किया?राजा लक्षमण सेन ने भारतीय संघ में विलय-पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये थे
34वर्ष 1914-15 में प्रसिद्ध मंडी षड्यंत्र का नेतृत्व किसने किया था?मियां जवाहर सिहं
35वर्ष 1915 में हुआ मंडी षड्यंत्र मुख्यता किससे प्रभावित था?गदर पार्टी
36‘भाई दो ना पाई दो’ आंदोलन किस आंदोलन का विस्तार था? सविनय अवज्ञा
37सन 1942 में सिरमौर राज्य में किसान सभा द्वारा एक विद्रोही सरकार का गठन क्यों किया गया था?रियासत के शासक के द्वारा अंग्रेजों के युद्ध प्रयत्न से सहायता करने के कारण
38धामी गोली कांड (हिमाचल प्रदेश) का पहला गोली कांड कब हुआ था?1939 में
39‘हिमालयन हिल्स स्टेट रीजनल काउंसिल’ के पहले अध्यक्ष कौन थे?स्वामी पूर्णानंद
401932 में किस के समर्थन एवं उत्साह वर्धन से सुकेत के लोगों ने रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर ‘बेगार’ करने से मना किया?गदर पार्टी के क्रांतिकारियों
41ठियोग रियासत में पहली उत्तरदाई सरकार 15 अगस्त 1947 को बनी थी इसका प्रथम प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?सुरतराम प्रकाश
42शिमला में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का संचालन किसने किया था?राजकुमारी अमृता कौर
43द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध में अंग्रेजों को नाकों चने चबाने वाले नूरपुर के वजीर रामसिहं को का निर्वासित किया गया था?सिंगापूर
44हिमाचल प्रदेश में वह कौन सा स्थान था जहां एक महान क्रांतिकारी ने 40 वर्ष तक देश का निर्वासन के भीषण कष्ट झेलने के बाद अपने अंतिम दिन गुजारे और भारत की स्वतंत्रता की घोषणा के बाद 5 घंटे बाद ही वहां अपनी देह त्याग दी(सरदार अजीत सिहं)?डलहौजी
45शिमला हिल स्टेट्स के शासकों और प्रजामंडल के प्रतिनिधि कि जनवरी में 1948 में सोलन में हुई बैठक की अध्यक्षता किसने की?दुर्गा सिहं
46कौन-सी संधि शिमला की पहाड़ी रियासतों के राजनैतिक पटल से गोरखों की रवानगी और अंग्रेजों के आगमन का संकेत देती है?सगौली की संधि
471948 में जब हिमाचल प्रदेश बना तो उसमें शामिल होने वाली सबसे छोटी रियासत ठकुराई कौन-सी थी(क्षेत्रफल के आधार पर)?रतेश
48‘शिमला घोषणापत्र’ के माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा क्या कदम उठाया गया?अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की धोषणा
49किस एकमात्र पहाड़ी शासक ने 1857 ई की क्रांति के दौरान ब्रिटिश सरकार को सैन्य और वित्तीय सहायता नहीं दी थी? बुशहर का शासक
50भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला को किसने निर्दिष्ट किया?सर जॉन लॉरेंस
51सिरमौर के राजा को 1815 ईसवी में दी गई सनद के अनुसार कौन-सा क्षेत्र उसे लौटा दिया गया था?कायर-दा-दून
52कश्मीर और चंबा के मध्य उस व्यवस्था की बात किसने की, जिसके द्वारा चंबा को कश्मीर से स्वतंत्र कर दिया गया?कर्नल लौरेंस
53अक्टूबर 1948 में भारतीय संघ में विलय के बाद बिलासपुर पार्ट ‘सी’ स्टेट का चीफ कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया था?आनंद चंद
54बिलासपुर के राजा को अंग्रेजों ने किस वर्ष सनद द्वारा सतलुज के दाहिने क्षेत्रों पर उसका अधिकार पक्का कर दिया?अक्टूबर, 1847
551 जनवरी 1906 को चंबा के किस शासक को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया?भूरी सिहं
56चौपाल, जुबल और रांवीगढ़ क्षेत्रों में गोरखाओं के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व किसने किया?डेविड आक्टरलोनी
57प्रथम सिख युद्ध में कुटलहर के किस शासक ने सिखों को कोटवा किले से भगा दिया था?नारायण पाल
58हिमाचल प्रदेश के कब चीफ कमिश्नर के स्थान पर लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त किया गया?मार्च, 1952
59हिमाचल प्रदेश के राणा और ठाकुरों के बारे में कौन-से सूचना के मुख्य स्त्रोत हैं?राजतरंगिणी,बैजनाथ की प्रशस्तियाँ, चम्बा रियासत में पाए जाने वाले शिलालेख
60क्योंथल के राणा को किस वर्ष ब्रिटिश सरकार द्वारा राज्य की उपाधि दी गई थी?1857
61कांगड़ा के किस क्षेत्र के राणा ने पानी का मार्ग खोलने के लिए अपनी बहू की बली दी बताई जाती है?चड़ी
62किस हिमाचली क्रांतिकारी ने स्वतंत्रता पूर्व लाहौर से सुदर्शन चक्र नामक पत्रिका का संपादन किया?इंद्रपाल
631815 ईस्वी के आसपास जुग्गा आंदोलन, जिसमें कुछ किसानों ने आत्मदाह किया किस रियासत में हुआ था?कहलूर
64मई 1815 में किस किले के पास अंग्रेजों और गोरखों में युद्ध हुआ, जिसमें भक्ति थापा मारा गया?मलाओं
65कांगड़ा रियासत के किस राजा ने अपनी बेटी का विवाह ध्यान सिंह के बेटे से करने से मना कर दिया और महाराणा रणजीत सिंह के क्रोध से अपनी जान और मान बचाने के लिए उसे भागना पड़ा?अनिरुद्ध चंद
66किस वर्ष के आसपास लाहौल पर सिखों ने अधिकार किया?1840-41
671857 में जतोग छावनी में गोरखा रेजीमेंट के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?सूबेदार भीम सिहं
68किस रियासत ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों की मदद नहीं की?बुशहर
69सिरमौर रियासत के किस राजा ने अपने प्रशासन को अंग्रेजों की पद्धति पर ढालने की कोशिश की?शमशेर प्रकाश
70चंबा के राजा ने किस वर्ष अपनी रियासत के लगभग सारे वन पट्टे पर दे दिए?1864 ई.
71चंबा के किस राजा ने  1873 ई. के आसपास अपने बेटे श्याम सिया के हक में गद्दी छोड़ दी और दस्तबरतार हो गया?गोपाल सिहं
72जब कांगड़ा रियासत के राजा हरिचंद को मरा हुआ मान लिया गया तो कौन उसकी जगह गद्दी पर बैठा?कर्मचन्द
731850-51 ई.में राजा प्रमोद चंद के स्वर्गवास के बाद लंबाग्राओं को किस रईस को कटोच वंश का मुखिया बनाया गया?प्रताप चंद
74कुल्लू रियासत के राजा जितिया के गीत चाचा ने कांगड़ा और मंडी के राजाओं की मदद से कुल्लू पर आक्रमण कर दिया और अंत में मंडी के राजा की दगाबाजी के कारण हार गया?किशन चंद
751909ई. में मंडी के राजा के विरुद्ध किसने आन्दोलन गठित किया?शोभा राम
7613 जुलाई, 1909 को जुब्बल में हुए प्रजामंडलों की कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता किसने की थी?भागमल सौठा
7726 जनवरी, 1950 में ‘ऑल इंडिया स्टेट पीपुल्स कॉन्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?शिमला में
78हिमाचल प्रदेश के प्रादेशिक परिषद के अध्यक्ष ठाकुर कर्म सिंह मंडी जिले के किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?चच्योट
79किस स्थान के 16 वर्षीय महाराजा के साथ केशव चंद्र सेन की अवश्यक पुत्री का विवाह हुआ?कुच-बिहार
80भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने द्वितीय सविनय अवज्ञा आंदोलन कब आरंभ किया?1933 ई.
811903 ईस्वी के आसपास बिलासपुर रियासत के किस राजा को रियासत से निर्वाचित कर दिया गया और बनारस में रहने का हुक्म दिया गया?विजय चंद
821946 ईस्वी में शिमला हिल्स स्टेट की सबसे छोटी रियासत कौन सी थी?रतेश
83ब्रिटिश सरकार ने सनद प्राप्त करने वाली अंतिम ठकुराई कौन-सी थी?थरोच
84हिमाचल प्रदेश का निर्माण कितनी रियासतों को मिलाकर हुआ?30 रियासतों
85हिमाचल का पुनर्गठन कब हुआ था?1 नवंबर 1966
86हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा –25 जनवरी 1971
87रामपुर बुशहर का विद्रोह कब हुआ?1859 वर्ष
88सुकेत का विद्रोह1862 और 1876
89भूमि आंदोलन1878 (सिरमौर के राजा शमशेर प्रकाश की भूमि बन्दोबस्त के खिलाफ आन्दोलन)
90किसान आन्दोलन1883 (बिलासपुर में किसान आंदोलन हुआ)
91गदर पार्टी की स्थापना10 मई, 1913 को
92महात्मा गांधी कितनी बार शिमला आए?5 बार (1921, 1931, 1939, 1945 और 1946)
93महात्मा गांधी पहली बार शिमला आए थे तब वे कहाँ रुके थे?शांति कुटीर (समरहिल)
94महात्मा गांधी ने किस वर्ष शिमला कालका शिमला की यात्रा की थी?1921 में
95लाला लाजपत राय हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कब आए थे?1906 में
96वेवल योजना’ की घोषणा कब की गई?14 मई, 1945
97सुकेत में बेगार प्रथा के विरुद्ध विद्रोह कब हुआ?1929
98मंडी भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन कब हुआ?1909
99दुजम आंदोलन कब हुआ?1906 में
100कुनिहार संघर्ष1920 में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top