Himachal Pradesh GK for HPPSC Exams

इस भाग में हमने  Himachal Pradesh GK for HPPSC Exams पर प्रश्न और उत्तर दिए है इस अनुभाग में आप सभी विधार्थी Himachal Pradesh GK for HPPSC Exams   के विभिन्न प्रकार के सवाल और जवाब का अध्ययन कर करेंगे जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहद सहायक सिद्ध हो सकते है| इस लेख  Himachal Pradesh GK for HPPSC Exams  में हमने Himachal Pradesh GK for HPPSC Exams प्रश्नों के बारे में जानकारी दी है, ये प्रश्न बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न है|

Himachal Pradesh GK for HPPSC Exams
Himachal Pradesh GK for HPPSC Exams
S.No.QuestionAnswer
1लोक सभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए?25 वर्ष
2भारत में वित् आयोग के सदस्यों की नियूक्ति किसके द्वारा की जाती है?राष्ट्रपति
3पांडिचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया?1956 में
4लाहौर घोषणा का सम्बन्ध किससे है?वाजपेयी-नवाज शरीफ
5किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोक सभा का अध्यक्ष होता है?नियम समिति
6राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?राज्यपाल
7राज्य सभा कब भंग होती है?कभी नहीं
8भारत में मंत्रीपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उतरदायी है?लोक सभा
9भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिये गए है-समस्त देशवासियों को
10राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?फजल अली
11भारत के किस वित्मंत्री का जन्म 29 फरवरी को हुआ था?मोरारजी देसाई
12संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?लोक सभा अध्यक्ष
13भारत गणतन्त्र कब बना था?26 जनवरी, 1950
14कावेरी जल विवाद का सम्बन्ध किन राज्यों से है?कर्नाटक एवं तमिलनाडू
15केन्द्रीय संसद राज्य/विधानमंडल द्वारा बनाए गए कानूनों की अपेक्षा संवैधानिक प्रावधानों को भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद वरीयता देता है?13
16भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किये गए?1976 में
17भारत में किसी दल को राष्ट्रीय स्तर के दल बनने के लिए प्राप्त करने चाहिए कम से कम –चार या अधिक राज्यों में वैध मतों का 4%
18कौन-सी धारा संसद तथा राज्य विधानमंडलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है?धारा 330 व् 332
19पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित है?33%
20सर्वोच्च न्यायलय के वर्तमान मुख्य न्यायधीश कौन है?के.जी. बालकृष्णन
21भारत के वित् मंत्री कौन है?निर्मला सीतारमण
22भारत की पहली महिला राष्ट्रपति है?प्रतिभा पाटिल
23संविधान के अनुच्छेद 51 (क) के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी भावना का विकास प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा?वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन व् सुधार की भावना
24भारत में शिक्षा एक –मुलभुत अधिकार
25भारत में मंत्रीमंडल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है-लोक सभा को
26उच्च न्यायलय के न्यायधीशों की नियुक्ति करते है?राष्ट्रपति
27भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था?डॉ.जाकिर हुसैन
28भारतीय गणतंत्र की किसी राज्य सदस्यता है –अनिवार्य
29निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य घटक नहीं है?सता
30धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है?धर्म विरहित राष्ट्र
31निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी गलत है-प्रथम कानून मंत्री -के.एम.मुंशी
32आधुनिक समय में विधि का एकमात्र साधन है?शासन
33सामजिक समता से क्या अभिप्राय है?समाज में भेदभाव न हो
34किन दो प्रकारों से नागरिकता प्राप्त होती है?नैसर्गिक एवं अंगीकृत
35कौन-सा राजीनीतिक अधिकार नहीं है?शिक्षा का अधिकार
36भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे?उपराष्ट्रपति
37लोक सभा में जब तक कोरम पूरा न हो जाए, स्पीकर कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकता, इसे आश्वस्त करने के लिए –संसदीय सचिवालय सदन में उपस्थिति पर नजर रखता है और स्पीकर को सूचित करता है
38भारतीय संविधान की नवीं सूचि किससे सम्बन्धित है?स्टेटजिस्लेचर के कुछ कार्य विनिमय जो भूमि सुधार और जमींदारी उन्मूलन से सम्बन्ध रखते है
39भारत में कौन-सा एक्ट वर्ष 1995 में कार्यान्वित हुआ?द नेशनल इनवायरमेंट ट्रिब्यूनल एक्ट
40संसद द्वारा पारित सुचना के अधिकार का अधिनियम(जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) देश में किस तिथि से लागू किया गया?12 अक्टूबर,2005
41किसे मात्र भारत सरकार ने बिमा सरंक्षण प्रदान करने के लिए नये बीमा योजना निगम स्थापित किया?केवल लघु और सीमांत किसान
42भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू किया गया?26 जनवरी, 2002
43गरीबी हटाओं नारे के साथ किसका जुड़ा है?इंदिरा गांधी
44भारतीय संविधान का कौन-सा पक्ष यु.एस.ए. के संविधान के समान है?मौलिक अधिकार
45संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?24 अक्टूबर को
46संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले प्रथम व्यक्ति है?अटल बिहारी वाजपेयी
47वर्तमान में विश्व व्यापार संगठन में कितने देश है?160
48संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतीक है?हल्के नीले आधार पर श्वेत केंद्र भाग
49संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन है?एंटोनियो गुटेरेस
50वर्ल्ड रेडक्रॉस डे प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?8 मई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top