दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने इस आर्टिकल में Himachal Gk Questions in Hindi के बारे में जानकारी साझा की है| ये पश्न परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते है| इनका बार-बार अधयन्न करने से आपको आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिलेगी|

Himachal Gk Questions in Hindi
Himachal Gk Questions in Hindi

Himachal Gk Questions in Hindi

QuestionAnswer
किस चमत्कार मुगल सम्राट अकबर की जमलू से शाही महसूल के रूप में वसूल किये गये स्वर्ण सिक्के को लौटने हेतु विवश कर दिया था?आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना
किस रियासत के शासक ने मुगल सम्राट जहांगीर की कांगड़ा का किला हस्तगत करने में मदद की थी?नूरपुर
शाहजहाँ ने 1645 ई. में नूरपुर रियासत के किस नरेश की बलख के उजबेकों की नियंत्रित करने के लिए भेजा?जगत सिहं
दाराशिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने बेटे की तरह माना?नूरपुर
मुगल सम्राट अबकर ने जागीर के रूप में कांगड़ा किसे प्रदान किया था?बीरबल को
जिस मुगल सेना ने 1620 ई. में कांगड़ा किले को अपने अधीन किया था, उसका कमांडर कौन था?नवाब अली खान
कांगड़ा के शासक जयचंद को किस मुगल बादशाह ने कैद कर लिया था?अकबर
हिमाचल के किस राजा को औरंगजेब ने छात्रपति का ख़िताब दिया था?केहरी सिहं
नगरकोट के किले के भीतर किस मुस्लिम शासक ने मस्जिद का निर्माण किया था?जहांगीर
मुगल सम्राज्य के विघटन के बाद किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया?राजा विधिचंद
किस नगर में जहांगीर ने किले के अंदर मस्जिद बनाई?नगरकोट
मुगल सम्राज्य के पतन और पंजाब पर अफगानों की 1752 में पकड़ के बाद पहाड़ी रियासतों पर किसकी सर्वश्रेष्ठता (कब्जा) स्थापित हुई?अहमदशाह दुर्रानी
शाहजहाँ ने किस वर्ष नूरपुर के राजा जगत सिहं पठानिया कांगड़ा का फौजदार नियुक्त किया?1640
मुगल सम्राट अकबर का समकालीन बिलासपुर का राजा कौन था?गोकल चंद
मुगल सम्राट अकबर का समकालीन चंबा का राजा कौन था?प्रताप सिहं वर्मन
चम्बा के राजा ने किस मुगल सम्राट से कुल देवता ‘रघुवीर’ की मूर्ति प्राप्त की थी?शाहजहां
अकबर ने किसे 1572 ई. में कांगड़ा का जागीदार बनाया था?बीरबल
कांगड़ा के किस राजा ने परिसंघ बना मुगल सम्राट अकबर के विरुद्ध विद्रोह किया था?विधिचंद
त्रिलोक चंद और हरिचंद किस मुगल सम्राट के समकालीन थे?जहागीर
जहांगीर के समकालीन कांगड़ा का राजा कौन था?बलभद्र
अकबर के समकालीन (1572 ई.) गुलेर का राजा कौन था?जगदीश चंद
गुलेर के किस राजा की जहांगीर ने “बहादुर” की उपाधि दी थी?रूपचंद
गुलेर के किस राजा की शाहजहाँ ने “शेर अफगान” की उपाधि दी थी?मान सिहं
जहांगीर और नूरजहाँ किस वर्ष ‘सिब्बा राज्य’ में आए थे?1622
बैरमलखां ने नूरपुर के किस राजा को 1558 ई. में मौत के घाट उतार दिया था?भक्तपाल
1620 ई. में कांगड़ा किले का पहला मुगल किलेदार किसे बनाया था?नवाब अली खान
1740 ई. में कांगड़ा के किले का अंतिम मुगल गवर्नर कौन था?नवाब सैफअली खान
जहांगीर ने कांगड़ा किले पर कब्जे के लिये किसे भेजा था?सूरजमल
किस मुग़ल सम्राट के शासनकाल में नूरपुर राज्य की राजधानी पठानकोट से नूरपुर स्थानांतरित की गई थी?शाहजहां
मुगल सम्राट अकबर ने किस वर्ष कुल्लू रियासत को अपने कब्जे में किया था?1556
किस मुगल सम्राट में कुल्लू के राजा जगत सिहं की “राजा” की उपाधि से अलंकृत किया था?औरंगजेब
मुगल सम्राट शाहजहाँ का समकालीन सिरमौरी राजा कौन-था?मन्धाता प्रकाश
किस रियासत की समृद्धि और खुशहाली के लिये गुरु गोविंदसिहं ने अट्ठारह दिनों तक अखंड कीर्तन किया?मंडी
दतारपुर रियासत किस वर्ष महाराजा रणजीत सिहं के अधीन आयी?1709 AD
किस मुख्य मांग की वजह से महाराजा रणजीत सिहं और कांगड़ा के राजा अनिरुद्ध चंद के बीच सबंधों में कड़वाहट पैदा हो गई?अनिरुद्ध चंद की बहन का विवाह ध्यान सिहं के पुत्र से करने की मांग
राजा संसार चंद नें कांगड़ा किला और 66 गांवों को महाराजा रणजीत सिहं को सौंप दिया?गोरखाओं को हराने में समय पर मदद करने के बदले में
किस वर्ष में सिक्ख जनरल जोरावर सिहं नें अपने सिक्ख राज्य में लाहौल स्पीती के क्षेत्र की मिला दिया?1842
गोरखाओं को पराजित करने के बाद महाराजा रणजीत सिहं के नियुक्त किए कांगड़ा हिल के प्रथम नाजिम या राज्यपाल कौन थे?देसा सिहं मजीठिया
महराजा रणजीत सिहं द्वारा किसे पहाड़ी राज्यों का नाजिम नियुक्त किया गया?देसा सिहं मजीठिया
किसने राजा घमंड चंद को अपने सम्राज्य का आगे विस्तार करने से रोका?जस्सा सिहं
किसने राजा संसार चंद पर जयसिहं रामगढिया के बीच कांगड़ा के किले पर स्वामित्व के विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्था की?महाराजा रणजीत सिहं
1770 में किसने राजा घमंडचंद की नजराना देने पर विवश कर दिया था?जस्सा सिहं
पौंटा साहिब के समीप ‘भंगाणी साहिब की लड़ाई’ गुरुगोविंद सिहं और किस राजा के बीच हुई थी?बिलासपुर
1682 ई. में गुरु गोविंद सिहं बिलासपुर आए तो वहां का राजा कौन थे?भीमचंद
1759 में अहमद शाह दुर्रानी ने किसे पंजाब का गवर्नर नियुक्त किया था?घमंड चंद
भंगाणी साहिब की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी?1686 ई.
गुरु गोविंद सिहं ने किस राजा के शासन काल में सिरमौर की यात्रा की थी?मेदनी प्रकाश
राजा संसारचंद और महाराजा रणजीत सिहं के बीच ज्वालामुखी की संधि किस वर्ष हुई?1809 ई.
1846-1876 ई. तक गुलेर किस रियासती राज्य का भाग था?सिख (कांगड़ा)
महाराजा रणजीत सिहं ने किस वर्ष ‘दतारपुर’ रियासत पर कब्जा कर लिया था?1818
महाराजा रणजीत सिहं ने किस वर्ष ‘जसवान’ राज्य को हड़प लिया था?1814
महाराजा रणजीत सिहं नें 1828 ई, “राजगीर” की जागीर किसे भेंट की थी?फतेह चंद
महाराजा रणजीत सिहं ने किसे 1830 ई. में “नदौन” की जागीर सौंपी?जोधबीर चंद
जब गुरु गोविंद सिहं कुल्लू आए तो उस समय वहाँ का राजा कौन था?राज सिहं
जब गुरु गोविंद सिहं मंडी आए तो उस समय वहाँ का राजा कौन था?सिद्धसेन
1840 ई. में मंडी रियासत पर सिखों के आक्रमण का नेतृत्व किसने किया था?जनरल बन्तुरा
किस वर्ष सिख सेनाओं ने मंडी के “कमलागढ़ दुर्ग” पर कब्जा कर लिया था?1840
उन्नीसवीं सदी के प्रारम्भ में अनेक पहाड़ी रियासतों पर आक्रमण करने वाली गोरखा सेना का नेतृत्व किसने किया?अमर सिहं थापा
कौन-सी संधि शिमला की पहाड़ी रियासतों के राजनैतिक पटल से गोरखों की रवानगी और अंग्रजों के आगमन का संकेत देती है?सगौली की संधि
1805 ई. में हमीरपुर के पास कांगड़ा के संसारचंद को किस गोरखा नेता ने हराया?अमर सिहं थापा
1805 . में अमर सिहं थापा ने संसारचंद को किस स्थान हराया?महल मोरीयों
1809 ई. में बिलासपुर के किस राजा ने गोरखाओं को कांगड़ा पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया था?महान चंद
बिलासपुर रियासत पर कब तक गोरखाओं का अधिकार रहा था?1814 तक
किस गोरखा कमांडर ने 1805 में कांगड़ा पर आक्रमण किया?अमर सिहं थापा
कांगड़ा से गोरखों को निष्काषित करने के लिए राजा संसारचंद को बाहरी सहायता लेनी पड़ी थी| यह संकटकालीन सहायता किसने प्रदान की?महाराजा रणजीत सिहं
सन 1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किए थे?गोरखा व् अंग्रेज
19 वीं शताब्दी के पहले दशक में हिमाचल प्रदेश दल का कमांडर कौन था?अमर सिहं थापा
महलमोरियो नाम एतिहसिक स्थल, जहाँ राजा संसारचंद एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था, कहाँ स्थित है?हमीरपुर
1804 में जब गोरखाओं ने कांगड़ा पर आक्रमण किया तो उस समय जसवान का राजा कौन था?उम्मेदचंद
गोरखा कमांडर भक्ति थापा 1815 ई. में किस स्थान पर मारा गया था?मालौंन दुर्ग
किस वायसराय नें ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था-“यह भारत में एकमात्र एसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं की दफ्तरी ताम-झाम से मुक्त रख सकता था”?लॉर्ड कर्जन
कांगड़ा,कुल्लू एवं लाहौल-स्पीती किस वर्ष अंग्रेजों के अधीन हुए?1846
नाल-देहरा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत होकर एक ब्रिटिश वायसराय ने अपनी बेटी का नामकरण वहीं कर दिया था, वह था –लॉर्ड कर्जन
1815 में हस्ताक्षिरत सगौली की संधि का क्या परिणाम हुआ?प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
देशी राज्यों के अंत के सिंद्धात की रचना किस गवर्नर जनरल ने की थी?लॉर्ड डलहौजी
यह किसने कहा था “मै और चीन के राजा दुनिया के आधे लोगों (सम्राज्य) पर राज करते है, फिर भी हमें सुबह नाश्ते का समय मिल जाता ह”?लॉर्ड एम्ह्सर्ट
कोटखाई को किस वर्ष ब्रिटिश सम्राज्य में मिलाया गया?1846 में
1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किए थे?गोरखा तथा अंग्रेज
यूरोपीय यात्री मुरक्राफ्ट ने हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कब किया था?1820-1822
किसको गर्वनर जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासन काल में अपनी देशी रियासतों की स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापूर में निर्वासित किया गया था?वजीर सिहं पठानिया
मंडी,सुकेत कांगड़ा और स्पीती किस वर्ष अंग्रेजों का अधीन आए?1846 ई.
1863 में किस ब्रिटिश अधिकारी की प्रथम बार चंबा राज्य की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था?मेजर ब्लेयर रीड
प्रथम विश्व युद्ध के मस्य कांगड़ा के किस राजा की सेवाओं से प्रसन्न होकर अंग्रेजों ने उसे ‘महाराज’ की उपाधि प्रदान की?जयचंद
“लॉर्ड मेयो” किस वर्ष पहली बार मंडी आए?1871
किस एकमात्र पहाड़ी शासक ने 1857 ई. की क्रांति के दौरान ब्रिटिश सरकार को सैन्य व् वितीय सहायता नहीं दी?बुशहर का शासक
1857 ई. के में शिमला का उपायुक्त बुशहर के खिलाफ कार्यवाही करना चाहता था किंतु मुख्य आयुक्त ने उसे एसा करने से रोक दिया क्यूंकि :इस कदम से भारत-तिब्बत सडक निर्माण में बाधा आ सकती थी
1857 की महान क्रांति के दौरान बुशहर राज्य का शासक कौन था, जिसने ब्रिटिशरों के विरुद्ध क्रांति में हिस्सा लिया?राजा शमशेर सिहं
1857 में अंग्रेजों के विरुद्ध उठ खड़े होने के लिए जनरल को प्रेरित करने वाले जननायक प्रताप सिहं की शदाहत कहाँ हुई थी?धर्मशाला
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस देशी रियासत ने तटस्था की दृष्टिकोण अपनाया? (न अंग्रेजों का, न विद्रोहियों का साथ दिया)रामपुर बुशहर
राजसी मुखियाओं में से कौन 1857 ई. में अंग्रेजों के साथ रहा?रामसिहं
1857 ई. में क्रांति के समय कहलूर का राजा कौन था?हिराचंद
कुल्लू के किस शासक को 1857 ई. की क्रांति के समय “राय”की उपाधि दी गई थी?ज्ञान सिहं
धामी त्रासदी के आंदोलनकर्ताओं का नेता कौन था?भागमल सौठा
धामी गोलीकांड किस वर्ष हुआ था?1939
हिमालय रियासती प्रजामंडल की स्थापना 1939 में शिमला में की गयी थी| इस मंडल का पहला अध्यक्ष कौन था?पद्म देव
प्रदेश की धामी रियासत की प्रसिद्ध गोलीकांड कब हुआ था?1939
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों के प्रजामंडल के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में प्रजामंडल सुचारू रूप से चलाने के लिए जनवरी, 1946 में किस संस्था की स्थापना की थी?हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल काउन्सिल
हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत के लोगों ने “बेगार प्रथा” के उन्मूलन की मांगकी थी, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी?धामी
धामी रियासत में “प्रेम-प्रचारिणी” की स्थापना कब हुई थी?1942
“भाई दो न पाई” किसका नारा था?प्रजामंडल का
हिमालयी रियासत प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?पद्म देव
“हिमालयी पहाड़ी स्टेट टेरिटोरियल काउंसिल” का मुख्यालय कहाँ स्थित था?शिमला
सन 1939 में जब पुलिस ने धामी रियासत में भीड़ पर गोली चलाई तो उस समय “ऑल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कॉन्फ्रेंस” के अध्यक्ष कौन थे?जवाहर लाल नेहरु
हिमालयन स्टेट्स रीजनल काउन्सिल का गठन किस वर्ष हुआ था?1946
हिमालय पर्वतीय राज्य क्षेत्रीय परिषद का गठन किस वर्ष हुआ था?1946 में
पहाड़ी रियासतों के हिमाचल प्रदेश में विलीनीकरण के मसले पर फरवरी, 1948 में सोलन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?राजा दुर्गा सिहं
सुकेत सत्याग्रह (18 फरवरी, 1948) के नेतृत्व किसने किया था?पंडित पदमदेव
धामी गोलीकांड (हिमाचल का पहला गोलीकांड)कब हुआ था?1939 में
रियासतों के शासकों की नरेंद्र मंडल नामक परामर्शीय संस्था किस वर्ष अस्तित्व में आई?1921
सिरमौर प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?चौधरी शेरजंग
धामी गोलीकांड के लिए गठित जांच समिति की सद्स्य कौन नहीं था?भास्कर नंद
डॉ. यशवंत सिहं परमार ने फरवरी 1948 में सुकेत सत्याग्रह क्यों प्रारम्भ किया?राजा लक्ष्मण सेन ने भारतीय संघ में विलय पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये थे
“भाई दो, न पायी” आन्दोलन का विस्तार था?सविनय अवज्ञा
1929 में किसके समर्थन एवं उत्साहवर्धन से सुकेत के लोगों ने रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर ‘बेगार’ करने से मना किया?गदर पार्टी के क्रांतिकरियों
1914-15 में हुआ मंडी षड्यंत्र मुख्यतया किससे प्रभावित था?गदर पार्टी
हिमाचल प्रदेश में वह स्थान कौन-सा है, जहाँ एक महान क्रन्तिकारी ने चालीस वर्ष तक देश निर्वासन के भीषण कष्ट झेलने के बाद अपने अंतिम दिन गुजारे और भारत की स्वतंत्रता की घोषणा के पांच घंटे के बाद ही वहाँ अपनी देह त्याग दी थी?डलहौजी
शिमला से भारत छोड़ो आंदोलन का संचालन किसने किया था?राजकुमारी अमृता कौर
“हिमालयन हिल्स स्टेट रीजनल काउन्सिल” के अध्यक्ष कौन थे?स्वामी पूर्णानंद
द्वितीय आंग्ल सिक्ख युद्ध में अंग्रजों को नाकों चने चबवाने वाले नूरपुर के वजीर रामसिहं की कहाँ निर्वासित किया गया था?सिंगापुर
आजाद हिन्द फौज में मेजर दुर्गामल को किस वर्ष दिल्ली के लालकिले पर फांसी पर चढ़ाया गया?1944 में
ठियोग रियासत में पहली उतरदायी सरकार 15 अगस्त, 1947 की बनी थी? इसका प्रथम प्रधानमंत्री किसे चुना गया?सुरतराम प्रकाश
सन 1942 में सिरमौर राज्य में किसान सभा द्वारा एक विद्रोही सरकार का गठन क्यों किया गया था?व्यापक भ्रष्टाचार और शासक के अनैतिक आचरण के कारण
1914-15 में प्रसिद्ध मंडी षड्यंत्र का नेतृत्व किसने किया था?मियां जवाहर सिहं
अल्पकालीन सरकार (1948) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?शिवानंद रमौल
कौन “पझौता सत्याग्रह” से सबंधित नहीं था?वाई.एस.परमार
1911 ई. में दिल्ली दरबार में किसने भाग नहीं लिया था?बलबीर सेन (क्योंथल)
1946 ई. में सर्वप्रथम किस व्यक्ति नें ‘पहाड़ी राज्य” के निर्माण की माग की थी?ठाकुर हजारा सिहं
जोगिन्द्रनगर से पठानकोट रेल लाइन की पटरी कौन-सी है?नैरो गेज
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में भुंतर हवाई अड्डा स्थित है?कुल्लू
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) कब बना था?1974
हिमाचल प्रदेश के कितने नेशनल हाईवे (2021) है?15
कांगड़ा जिले का बाथू पुल कब बना था?1920
हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन-सा है?गगल (कांगड़ा)
सोलन जिले में कौन-सा हवाई अड्डा स्थित है?कोई नहीं
शिमला-कालका रेलमार्ग की छड़ी द्वारा सर्वे किसने किया था?भालखुराम
कालका-शिमला रेलमार्ग किस वर्ष तैयार हुआ?१९०६
कौन -सा शहर ‘नैरो गेज रेल लाईन’ से जुड़ा हुआ है?शिमला
कांगड़ा घाटी रेलमार्ग (मंडी-पठानकोट रेलमार्ग) में कितनी सुरंगे है?2
कालका-शिमला रेलमार्ग में सबसे लम्बी सुरंग कौन-सी है?बड़ोग
पठानकोट-जोगिन्द्रनगर नैरो गेज लाईन किस वर्ष शुरू हुई?1926
भारत में तार सेवा कब बंद की गयी थी?नवंबर 2010
हिमाचल पथ परिवहन कोर्पोरेशन द्वारा किस बस अड्डे पर अपना माल/स्टोर खोला गया?पालमपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य सडक परिवहन द्वारा ग्रीन कार्ड धारकों को HRTC बसों में किराए में कितनी छुट दी जाती है?25%
ब्रिटिश राजा के दौरान शिमला ‘द हिमालयन एडवर्टएजर्स’ और ‘द शिमला एडवर्टएजर्स’ नाम के दो स्थानीय थे-समाचार पत्र
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है-5 जून
गोबर गैस का मुख्य घटक है-मीथेन
जल प्रदुषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?1974
कार्बन मोनोऑक्साईड विश्क्कता किसको मुख्यत: प्रभावित करती है?रक्त की ऑक्सीजन की वहन करने की क्षमता को
2021 में विश्व पर्यावरण सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया?पाकिस्तान
मेट्रोंपोलीटन शहरों में कौन से मुख्य वायु प्रदूषक है?CO एवं SO2
हिमाचल प्रदेश में राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण’ का गठन कब किया गया?1 जून 2007
हिमाचल प्रदेश में राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण’ का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?शिमला में
पर्यावरण गाँव योजना किन मूल्यों पर आधारित है?पृथ्वी और लोगों की देखभाल
हॉर्न नॉट ओके’ अभियान किन दो शहरों में शुरू किया गया है?शिमला और मनाली
पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा ध्वनी प्रदुषण हेतु शिकायत दर्ज करने के लिये कौन-सा मोबाईल एप्लीकेशन विकसित किया गया है?शोर नही
मानव के कार्य-कलापों के कार्बन उत्सर्जन के रूप में पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रदुषण को क्या कहते है?कार्बन पदचिन्ह
प्रदूषण के कुछ विश्वशनीय सूचक है-लाईकेन तथा मास
हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट इकोसिस्टम क्लाईमेट प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के किन दो जिलों में चलाया जायेगा?कांगड़ा और चम्बा
मनरेगा परियोजना किससे सबंधित है?ग्रामीण रोजगार
हिमाचल प्रदेश में ‘स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ की गई?1999-2000
हिमाचल प्रदेश सरकार की ‘मुख्यमंत्री बाल उद्धार योजना’ किस श्रेणी से सबंधित बच्चों तक सिमित है?बी.पी.एल. परिवारों के लिए
आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी परिवारों को चार श्रेणियों में बांटा गया है| उनमें से दो है गरीबी रेखा से निचे (बी.पी.एल.) और गरीबी रेखा से उपर वाले (ए.पी.एल.)| अन्य दो कौन से है-अनापूर्ण और अंतोदय
अब तक पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में शहरी स्थानीय संस्थाओं की आय का स्त्रोत नहीं है?चुंगी
कौन-सी योजना ग्रामीण लोगों के गृह निर्माण के लिये बनी है?इंदिरा आवास योजना
सकल घरेलू पूंजी निर्माण के घटक कौन-से है?सकल घरेलू उत्पाद और शुद्ध पूंजी निर्माण लागत
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना’ के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए अर्हता का मापदंड क्या है?दो से अधिक जीवित संताने नहीं हो एवं उम्र उन्नीस वर्ष से अधिक हो
नाबार्ड (NABARD) किस वर्ष अस्तित्व में आया?1982
लक्षित जन वितरण प्रणाली किस वर्ष लागू की गई थी?1995
2008-09 में हिमाचल प्रदेश द्वारा विकलांग लोगों के लिए जारी की गई विस्तृत एकीकृत योजना क्या है?सहयोग
बेटी है अनमोल’ योजना हिमाचल प्रदेश में कब आरम्भ की गई?जनवरी 2010
प्रधानमंत्री ‘जन धन योजना’ कब शुरू की गई थी?28 अगस्त, 2014
निति आयोग में ‘निति’ का तात्पर्य है?National institution for transforming India
हिमाचल प्रदेश में किस खंड की नाबार्ड द्वारा जनजातीय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत धनराशि मंजूर की गई है?उना में अम्ब
सितंबर 2014 तक बैंकों के किस वर्ग ने हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये?वाणिज्यिक बैंक
भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया ‘मिशन इन्द्रधनुष’ का लक्ष्य है-2020 तक सभी का प्रतिरक्षण
भारत में राष्ट्रिय आय का अनुमान कौन लगाता है?केन्द्रीय सांख्यकी संग्ठन
प्रधानमंत्री जनधन योजना कब शुरू की गई?28अगस्त, 2014
योजना आयोग को किसमें तब्दील किया गया है?निति आयोग
हिमाचल प्रदेश में माता शबरी महिला शशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पात्र वर्ग की महिलाओं को गैस कनेक्शन खरीदने के लिए कितनी राशी उपदान के रूप में दी जाती है?50% अधिकतम सीमा 1,300 रूपये
भारत सरकार की कौन-सी निति गरीबी रेखा से निचे (बी.पी.एल.) परिवारों की रसोई गैस उपलब्ध कराने से सबंधित है?उज्ज्वला योजना
हिमाचल प्रदेश में दूध गंगा स्कीम किस बैंक के सहयोग से चलाई जा रही है?नाबार्ड
कौशल विकास भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है?आठवीं कक्षा पास
2014-15 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार हिमाचल प्रदेश में होम स्टे योजना के अंतर्गत लगभग कितनी इकाईयां पंजीकृत है?576
‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ इसके बारे में है-गरीब परिवारों के मुफ्त एल.पी.जी. कनेक्शन
भारतीय योजना आयोग का नया नाम क्या है?निति आयोग
2014-15 में किस स्वच्छता मुहिम के स्थान पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ कार्यक्रम शुरू किया गया?निर्मल भारत अभियान
2010-11 की कृषि गणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लघु और सीमांत जोतो का प्रतिशत क्या है?87.95
हिमाचल प्रदेश के किस आयु वर्ग की किशोरियों की किशोरी शक्ति योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है?11-18 वर्ष
हिमाचल प्रदेश में बंधुआ मजदूर प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम कब पास हुआ?1976 में
हिमाचल प्रदेश में रिश्ता आर. आई. एस. एच टी. ए. परियोजना किस के संदर्भ में है?एल.ई.डी. पर आधारित सड़क प्रकाशीकरण परियोजना
2014-15 में हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कितना था?225
हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2017-18 में परिवहन क्षेत्र का कुल अनुमोदित योजना परिव्यय कितना था?1073 करोड़
सन 1955 में किस बैंक का हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड में विलय हुआ?महासू सेंट्रल सहकारी बैंक
किन्नौरा और तिब्बतियों के मध्य कर मुक्त व्यापार किस सन तक जारी रहा?1962
हिमाचल प्रदेश में 2017 18 के बीच का आयोजन परिवहन में प्राथमिकता के आधार पर किस क्षेत्र में सर्वाधिक महत्व दी गई है?समाजिक सेवाये
कोटखाई किस वर्ष तक पंजाब राज्य के अधीन था?1946 ई. तक
सुकेत रियासत का अंतिम शासक कौन-था?लक्ष्मण सेन
मंडी रियासत की स्थापना किसने की थी?बाणसेन
सुजानपुर टीहरा किला किसने बनाया था?घमंड चंद
1948 से पूर्व बघाट रियासत की राजधनी क्या थी?सोलन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top