हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश को 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर दियें हैं?
– अफगानिस्तान
हाल ही में जेह वाडिया ने किस कंपनी के MD के पद से इस्तीफा दिया है?
– बॉम्बे डाईंग
हाल ही में अमित चड्ढा को किस कंपनी की टेक सर्विसेज का MD&CEO नियुक्त किया गया है?
– L&T
हाल ही में मिसेज गैलेक्सी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगी?
– श्रुति चौहान
हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी उम्र के पत्रकारों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की घोषणा की है?
– उतराखंड
व्याख्या: हाल ही में उतराखंड राज्य सरकार ने सभी उम्र के पत्रकारों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की घोषणा की है|
हाल ही में पुरुषों की मुक्केबाजी विश्व कप चैंपियनशिप कहां आयोजित की जाएगी?
– उज़्बेकिस्तान
व्याख्या: हाल ही में पुरुषों की मुक्केबाजी विश्व कप चैंपियनशिप उज़्बेकिस्तान की राजधानी TESHKENT (ताशकंद) में आयोजित की जाएगी| मुक्केबाजी विश्व कप चैंपियनशिप का यह 22 वां संस्करण होगा|
हाल ही में भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर उर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा?
– तेलंगाना में
व्याख्या: हाल ही में तेलंगाना में भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर उर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा|
जगह ऊर्जा संयंत्र 100 मेगावाट क्षमता वाला होगा|
हाल ही में डॉक्टर शैलेंद्र जोशी की पुस्तक से ‘सुपारी पालन’ का विमोचन किसने किया है?
– एम् वैंकया नायडू ने
हाल ही में किस देश ने 2 वर्षों के चौथी बार संसदीय चुनाव का आयोजन किया है?
– इजराईल
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अम्बोली को जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में नामित किया है?
– महाराष्ट्र ने
हाल ही में कौन-सा रेलवे जोन भारत का पहला पूर्ण विद्युकृत भारतीय रेलवे जोन बना है?
– पश्चिम मध्य रेलवे
हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों की सहायता के लिए 693.94 करोड़ रुपए दिए हैं?
– ओड़िसा
व्याख्या: हाल ही में ओड़िसा राज्य सरकार ने किसानों की सहायता के लिए 693.94 करोड़ रुपए दिए हैं| यह रूपये कालिया योजना के तहत वितरित किये जा रहे है|
हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने FASTags जारी करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है?
– फोन pe (phonpe)
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अवैध खनन की जांच के लिए एक प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना को मंजूरी दी है?
– पंजाब
UNESCO ने जारी की ‘world in 2030: public survey report
हाल ही में UNESCO ने ‘world in 2030: public survey report प्रकाशित की है| यूनेस्को द्वारा मई 2020 और सितम्बर 2020 के बिच किये गये सर्वेक्षण के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है| इस सर्वेक्षण के में दुनिया भर के 15,000 से अधिक लोगों से प्रतिक्रियाएं एकत्रित की गयी है|
इस रिपोट के अनुसार जलवायु परिवर्तन,हिंसा और संधर्ष जैव वीविधता की हानि और भेदभाव और असमानता, पानी और आवास, भोजन की कमी 2030 के शांतिपूर्ण समाज के लिए चार सबसे बड़ी चुनौतियाँ है|