Gk Questions Related to India

दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने इस लेख   Gk Questions Related to India  में Indian Gk in Hindi से सम्बन्धित प्रश्नों की जानकारी दी है| यह प्रश्न पिछले कई Exmas में बहुत बार पूछे गये है| आगर आप कोई भी Exam देने चाहते हो तो ये प्रश्न  Gk Questions Related to India  आपकी काफी Help करने वाले है| अगर आपको यह  Gk Questions Related to India  प्रश्न अच्छे लग रहे हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें|

इन्हें भी देखें Indian Geography GK in hindi

Gk Questions Related to India
Gk Questions Related to India

Gk Questions Related to India

क्रं.सं.प्रश्नउतर
1अशोक की मृत्यु के बाद मौर्य सम्राज्य पश्चिमी तथा पूर्वी दो भागों में विभाजित हो गया, पश्चिमी भाग पर कुणाल (अशोक का पुत्र) तथा उसके बाद कुछ समय के लिए सम्प्रति का शासन था, राज्य के पूर्वी भाग की राजधानी कहाँ थी?पाटलिपुत्र
2सल्तनत काल में सैनिक विभाग का प्रमुख क्या कहलाता था?दीवान-ए-आरिज
3गुरु अर्जुन देव (1518 -1606 ई.) ने आदिग्रन्थ का सकलन किया अमृतसर में स्वर्ण मंदिर बनवाया व् मसनद प्रथा को सुनिश्चित रूप दिया, खुसरो को आशीर्वाद देने के कारण किस मुगल बादशाह ने 1606 ई. में उन्हें फांसी दे दी?जहांगीर
4तुलुव वंश का संस्थापक और नरसिहं (1505-09 ई.) था, जिसने इम्भाड़ी नरसिहं हो हत्या कर नए राजवंश की स्थापना की इस वंश के किस विख्यात शासक को आंध्रभोज के नाम से प्रसिद्धि मिली?कृष्णदेव राय (1509-29 ई.)
5दिसम्बर 1600 ई. में ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई और उसका सबसे पहला प्रतिनिधि हॉकिंस 1608ई .में जहांगीर के दरबार में आया जहांगीर के शासनकाल में अन्य कौन-ब्रिटिश प्रतिनिधी आया था?टॉमस रो
6वह स्वय कन्या के पिता से कन्या मांगकर विवाह करना प्रजापत्य विवाह यज्ञ करने वाले पुरोहित के साथ कन्या विवाह देव विवाह कन्या के पिता द्वारा धन के बदले कन्या का विक्रय कहलाता है?असुर विवाह
7गोपुरम किस वास्तुकला शैली की विशेषता है?द्रविड़
81728 ई. में मराठा और निजाम के बीच हुए पालेखेड़ा के युद्ध की समाप्ति के बाद दोनों के पक्षों में कौन-सी संधि हुई?मुंशी-शिवगाँव के संधि
9मैक्यावली के ‘प्रिंस’ की तुलना किस भारतीय ग्रन्थ से की जाती है?चाणक्य के ‘अर्थशास्त्र’ से
10तहकीक-ए-हिन्द’ नामक पुस्तक की रचना करने वाला अलबेरुनी किस मुस्लिम आक्रमणकारी के साथ बहरत आया?महमूद गजनवी के काल में
11हिजरी सन का प्रारम्भ कब से हुआ?622 ई.
12किस सुल्तान के शासनकाल से चहल या चालीस गुलामों के दल का संग्ठन था?इल्तुतमिश के शासनकाल में
13आगा खां के साथ मुस्लिम शिष्टमंडल अक्टूबर 1906 ई. में शिमला में वायसराय मिन्टों से मिला शिष्टमंडल के नेता कौन थे?आगा खां
14असहयोग आंदोलन के दौरान के प्रिंस ऑफ़ वेल्स भारत आए, तो उनका स्वागत आम हडतालों व् प्रदर्शनी द्वारा किया गया वे कब भारत पहुंचे?17 नवंबर, 1921
15उतर प्रदेश के चौरी-चौरा नामक स्थान पर जनता भड़क उठी और उसके एक पुलिसथाने में आग लगा दी, जिसमें 22 पुलिसकर्मी जलकर मर गए इस घटना के बाद गांधी जी ने कौन-सा आन्दोलन रोकने का फैसला किया?असहयोग आंदोलन
16ब्रिटिश और विदेशी कम्युनिस्ट एजेंट समझे जाने वाले व्यक्तियों को बाहर निकालने व् मजदूर संगठनों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कौन-सा कानून बनया था?पब्लिक सेफ्टी एक्ट
17प्रथम प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1856 से पूर्व अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण के विरुद्ध संथाल विद्रोह कहाँ किया गया था?बिहार में (1855-56 में)
181929 में उदारवादी ट्रेड यूनियन नेताओं एन ऑल इंडिया रेड यूनियन कांग्रेस(AITUC) से अलग होकर एन.एम्. जोशी के नेतृत्व में किस नई संस्था का गठन किया?इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस ((AITUC)
19काग्रेस के अंदर फुट पड़ने से किस अधिवेशन में उदारवादी और उग्रवादी दल अलग हो गए?सुरत अधिवेशन (1907) में
20जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के बाद पंजाब में फैली अशांति की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?मोतीहाल नेहरु
211912 में गवर्नर जनरल लॉर्ड हार्डिंग की गाडी पर बम किसने फेंका था?रासबिहारी बोस ने
22काग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार ‘स्वराज’ की मांग रखी गई थी, इस अधिवेशन की अध्यक्षता किसकी की?कलकता अधिवेशन, 19०६, दादाभाई नौरजी ने अध्यक्षता की
23कांग्रेस से निकलकर सुभाषचंद बोस ने किस पार्टी का गठन किया?फारवर्ड ब्लॉक
24विधान परिषद के सद्स्य छह वर्षों के लिए चुने जाते है, एवं उनमे से कितने सदस्यों की सदस्यता प्रत्येक दो वर्षो में समाप्त हो जाती है?एक-तिहाई सदस्यों की
25सामाजिक और आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है?समवर्ती सूची
26भारतीय सविधान का कौन-सा अनुच्छेद ‘अल्पसंख्यकों’ को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं की स्थापित एवं संचालित करने के अधिकारों को सरंक्षण प्रदान करता है?अनुच्छेद-30
27सविंधान के अनुसार लोक सभा के स्पीकर की उसके पद से कब हटाया जा सकता है?सदन के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित संकल्प द्वारा
28लेखानुदान क्या होता है?नियमित बजट पारित होने से पहले बिभिन्न प्रशासनिक विभागों को अपना काम चलाने के लिए संसद द्वारा स्वीकृत अग्रिम अनुदान
29संविधान में सम्मिलित निति-निदेशक तत्व आयरलैंड, संघीय शासन प्रणाली-कनाडा: आपातकालीन उपबंध -जर्मनी, गणतांत्रिक व्यवस्था-फ़्रांसिसी :मूल कर्तव्य -सोवियत संघ, संशोधन की प्रक्रिया-दक्षिण अफ्रीका के संविधान से प्रभावित है, संसदात्म्क लोकतांत्रिक प्रणाली कहाँ से प्रेरित है?ब्रिटेन से
30किस संविधान संशोधन की ‘मिनी कांस्टी ट्यूशन’ कहा जाता है?42 वें संविधान संशोधन को
31बॉम्बे राज्य की विभाजित करके महाराष्ट्र एवं गुजरात नए राज्य कब बनाए गए?1960 में
32संविधान का प्रारूप संविधान सभा नें कब स्वीकृत किया?26 नवंबर, 1949
33गणतंत्र के रूप में भारत का जन्म कब हुआ था?26, जनवरी 1950
34ब्रिटिश व्यवस्था के अनम्य तत्व विधि के समक्ष समानता को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्थान दिया गया है?अनुच्छेद 14 में
35संविधान के कौन-से भाग में राज्यों से ‘पंचायती राज’ प्रारम्भ करने की अपेक्षा की गई है?निति निदेशक तत्व (भाग चार) में
36संविधान में संशोधन करने का अधिकार संसद को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मिला हुआ है?अनुच्छेद 368 के अंतर्गत
37भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन-सा होता है?एटोर्नी जनरल
38संसदीय विशेषाधिकार से क्या अभिप्राय है?सांसदों को प्राप्त विशेषधिकार
39यह कथन किसका कि “चाहे मैं आपसे सहमत नहीं हूँ, पर आपके विचार स्वातन्त्र्य की रक्षा करूंगा”?वाल्टेयर
40लोकतंत्र को ‘लोगों का, लोगों द्वारा, लोगों के लिए शासन के रूप में किसने परिभाषित किया?अब्राहम लिंकन ने
41संविधान के किस अनुच्छेद के यह व्यवस्था की गई की प्रत्येक राज्य शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?अनुच्छेद 350 (क)
42संसद में विपक्ष के नेता को अधिकारिक रूप से कैबिनेट मंत्री के रूप में कब से कब तक मान्यता प्रदान की गई?वर्ष 1977 से
43संविधान के आधारभूत ढाँचे को सुरक्षित रखने का सिंद्धांत सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में प्रतिपादित किया?केशवानंद भारती का मामला (1973)
44विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के सम्बंध में भारत के उच्चतम न्यायलय के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का अधिकार किसे दिया गया है?संसद को
45भारत का नागरिक किसकी अनुमति प्राप्त किये बिना किसी विदेशी राष्ट्र से कोई भी उपाधि स्वीकार नहीं कर सकता है?राष्ट्रपति
46संसद का सर्वप्रथम संयुक्त अधिवेशन 6 व 9 मई, 1961 की बुलाया गया था, इसमें कौन-सा विधेयक पारित हुआ?दहेज प्रतिबंध विधेयक (एक्ट 1959)
47मिस्त्र में ग्रीष्म ऋतू में दक्षिण भाग से गरम, शुष्क तथा धूल भरी हवाएं चलती है, जिन्हें क्या कहा जाता है?खमसिन
48सागरीय क्षेत्रों में नदी का मुहाना, जिसमें प्राय: ज्वार आता रहता है, क्या कहलाता है?एस्चुअरी
49एलिफेंटा पास किन-किन की अलग-अलग करता है?श्रीलंका के उतरी और दक्षिणी भाग को
50स्वेह नहर किस दो सागरों को जोडती है?लालसागर तथा भूमध्य सागर
51जौली बॉय एक द्वीप है, जो भारत के किस द्वीपसमूह में स्थित है?अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में
52पेरू तट के पास उतर से दक्षिण दिशा में प्रवाहित होने वाली गर्म जल धारा क्या कहलाती है?अलनीनो
53गल्फस्ट्रीम गर्म जलधारा तथा लेब्राडोर की ठंडी जलधारा का मिलन स्थल है?न्युफाउडलैंड
54निलगिरी के दक्षिण में स्थित कौन-सा दर्रा तमिलनाडू और केरल को जोड़ता है?पालाघाट
55किस नदी को दक्षिणी भारत की गंगा के नाम से भी जाना जाता है?गोदावरी
56झेलम नदी का उद्गम स्थल पीरपंजाल श्रेणी के किस स्थान में आता है?वेरीनाग में
57धारणीय विकास किसके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता का विषय है?प्राकृतिक संसाधन
58जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निससरण होता है, वह है-मीथेन
59पारिस्थितिक पिरामिड कितने प्रकार का होता है?तीन -संख्याओं के पिरामिड, जैवभार के पिरामिड और ऊर्जा का पिरामिड
60विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?16 सितम्बर को
61ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, जिसे यूनेस्कों ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है?हिमाचल प्रदेश (कुल्लू जिले में)
62ऊर्जा स्रोंतों में से कौन-सा सर्वोतम पर्यावरण अनुकूल है?सौर सेल
63मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है?कृषि
64ओजोन परत मुखत: जहाँ अवस्थित रहती है वह है-स्ट्रेटोस्फीयर
65वैज्ञानिकों के किस टीम एन सर्वप्रथम अंटार्कटिका का ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया?ब्रिटिश टीम ने
66रसायन कृत्रिम वर्षा में प्रयुक्त होता है-सिल्वर आयोडाईड
67उच्च ज्वार तथा निम्न ज्वार की बीच जल स्तर में औसत अंतर को कहा जाता है?ज्वारीय रेंज
68भू-पर्पटी में शैलों की एक तीव्र अभिज्ञ कम्पन गति एवं समायोजनम जिसकेपरिणामस्वरूप प्रत्यास्थ घात तंरगे उत्पन्न होती है, और चारों ओर सभी दिशाओं में फैलती है?भूचाल
69शीतलहर जो ब्राजील के उष्णकटिबन्धीय कैम्पोज प्रदेश में शीत ऋतू में एक प्रतिचक्रवात उत्पन्न हो जाने के कारण आती है?फ्राईजेम
70ज्वालामुखी क्रिया वाले क्षेत्रों में स्थल से निकलने वाला उष्ण जलम जो भूमि के अंदर से लगातार निकलता रहता है?गरम चश्मा
71दक्षिणी गोलार्द्ध में 40 से 60 डिग्री अक्षांशो के मध्य,स्थलीय बाधा ने होने के कारण खुले महासागरों पर अधिक बल तथा नियमितता से चलने वाली तीव्र हवाएं कहलाती है?तूफानी चालीसा
72वह तूफ़ान जिसके साथ आकाश में बिजली चमकती है बादल गजरते है भारी वर्षा होती है, तथा कभी-कभी ओले पड़ते है?तडित झंझा
73तीव्र तूफानी दशाओं वाला वायुमंडलीय निम्नदाब जो ख़ासतौर पर उष्णकटीबंधिय प्रदेशों में महासागरों के पश्चिमी भाग में उत्पन्न होता है?उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
74फिलिपीन द्वीपों में आने वाला उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात को क्या कहा जाता है?कांगो
75बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने पर कौन-सी एक मौसम दशा इंगित होती है?तूफानी मौसम
76मैक्सिको के तट पर चलने वाले तीव्र शुष्क और शीतल उतर-पूर्वी पवन जिनसे जाड़े में तापमान कम हो जाता है और मौसम साफ़ हो जाता है?पापागयो
77स्टाम्प शुल्क, दवाओं और सौन्दर्य प्रसाधनों पर उप्ताद शुल्क केंद्र आरोपित करता है, परन्तु उसके संग्रहण का अधिकार किसे है?राज्य को
78किस करों को केंद्र आरोपित करता है और इससे प्राप्त राजस्व का विभाजन केंद्र व् राज्य सरकार के मध्य के वित् आयोग की सिफारिशों के अनुसार होता है?आयकर व् केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
79ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी पाई जाती है?मौसम बेरोजगारी
80द थ्योरी ऑफ़ इकोनॉमिक ग्रोथ’ पुस्तक के लेखक कौन है?डब्ल्यू.ए. लेविस
81अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया था?पूर्व सोवियत संघ में
82नैस्डैस्का है?अमरीका का शेयर बाजार
83भारत में कौन-सी नोट-निर्गमन प्राणाली प्रचलित है?न्यूतनम कोष प्रणाली
84रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार गैर-बैंकिंग वितीय कंपनी(NBFC) के पास कम-से-कम कितनी राशी स्वयं की होना आवश्यक है?25 लाख
85बिड़ला औद्योगिक समूह ने किस विदेशी कम्पनी के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करके भारत में बिमा कारोबार प्रारम्भ किया है?सनलाईफ’ के साथ
86एक गैर-बैकिंग वितीय कंपनी से बैंकिग बैंक के रूप में स्थानातरित होने वाला देश का पहला बैंक कौन-सा है?कोटक महिंद्रा बैंक
87रमन प्रभाव जिसके लिए सी.वी. रमन को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया का सम्बन्ध भौतिक विज्ञान के किस विषय से था?अल्फा किरणों के
88जेट इंजन की कार्य प्रणाली किस भौतिक राशि के सरंक्षण पर आधारित है?सवेंग सरंक्षण का आधारण पर
89साबुनी घोल के बुलबुले रंगीन प्रतीत क्यों होते है?प्रकाश के व्यक्तिकरण
90विटामिन A का संग्रह किस अंग में होता है?यकृत में
91हीरा और ग्रेफाईट किसके अपररूप है?कार्बन में
92मधू-मक्खी की भाषा का अनुवाद करने वाला वह कौन-सा वैज्ञानिक था, जिसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?कार्ल ई. वॉन फ़्रिश्च
93किस विटामिन की कमी से सुखा रोग होता है?विटामिन D कमी से
94खसरा रोग किससे फैलता है?वायरस से
95प्रभावशाली सम्प्रेष्ण के आवयक तत्व है?अर्थपूर्ण स्पष्टता एवं शुद्धता, पूर्णता, शिष्टता, वैचारिक लक्ष्य, निरंतर, उप्युक्कता
96प्रो.थियो हैमेंन ने सम्प्रेष्ण बाधाओं को कितने भागों के विभक्त किया है?4
97राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई?महेश दास को
981962 में चीन के विरुद्ध युद्ध के आरम्भ के भारतीय रक्षा मंत्री कौन-थे?कृष्णा मेनन
99उतेजित भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है?अमोनिया
100किस राज्य में देश में सबसे ऊँचे झरने कुचिकल फाल्स स्थित है?कर्नाटक (शिमोगा जिले में)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top