GK Questions for All Competitive Examinations

हेलो आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है | इसमें आपको GK Questions for All Competitive Examinations से संबंधित प्रश्नोत्तर मिलेंगे | दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की सरकारी या दुसरे परीक्षाओ में हिन्दी व्याकरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है तो मैंने सोचा क्यों न इस टॉपिक से जुड़े प्रश्न मेरे मित्रो दिया जाए तो, आज मै आपके लिए Gk Questions लेकर आया हूँ, जिसे आप जरुर पढ़ें और आप अपने दोस्तों की भी शेयर कर सकते है

Gk Questions

S.No.QuestionAnswer
1देश का पहला हिमालयन मसाला उद्यान कहाँ बनाया गया है?रानीखेत (उतराखंड)
2ऑनलाईन सरकारी ई-टैक्सी सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?केरल
3अदालती मामलों के तेजी से निपटाने के लिए भारत में पहली डिजिटल लोक अदालत किस राज्य में शुरू की गई?राज्यस्थान
4अपनी इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना है?केरल
5भारत के पहले स्वदेशी निर्मित लिथियम आयन सेल NMC 2170 को किस इलेक्ट्रिक कंपनी ने लॉन्च किया है?OLA इलेक्ट्रिक
6भारत के 49 वें मुख्य न्यायधीश कौन होंगे?उदय उमर ललित
7भारत के 48 वें मुख्य न्यायधीश कौन थे?N V रमन
8FASTER नाम से एक सॉफ्टवेयर किसने लॉन्च किया है?N V रमन
9किस देश नें मंकीपॉक्स बीमारी को सार्वजिनक आपातकाल घोषित किया है?अमेरिका
10विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने कब मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया?23 जुलाई
11भारत में मंकीपॉक्स का पहला केस किस राज्य में मिला था?केरल
12हाल ही में गर्मी को लेकर आपातकाल किसने घोषित किया था?ब्रिटेन
13हाल ही में आर्थिक आपातकाल किसने घोषित किया था?श्री लंका
14हाल ही में किस देश ने सूखे के कारण आपातकाल घोषित किया है?इटली
15भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में लेकलन मेकलीन को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया, लेकलन मैकनील किस देश के पहलवान खिलाड़ी है?कनाडा
16काशी मंदिर से 100 वर्ष पूर्व ‘माँ अन्नपूर्णा’ की चोरी की हुई मूर्ति किस देश से वापिस लाई गई?कनाडा
17हाल ही में किसने स्वस्थ पर्यावरण को ‘मानव अधिकार’ घोषित कर दिया है?U.N.O संयुक्त राष्ट्र महासभा
18सेमीकन्डक्टर निति की घोषणा करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?गुजरात
19हाल ही में 170 कैरट शुद्ध गुलाबी हिरा कहाँ खोजा गया है?अंगोला (अफ्रीका महाद्वीप)
20भारत और तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है? 
21भारत और किस देश के बीच में हाल ही में सैनिक अभ्यास बिनबैक्स शुरू हुआ?वियतनाम
22किस देश ने मुद्रास्पीती से निपटने के लिए सोने के सिक्कों को क़ानूनी निविदा के रूप में लॉन्च किया?जिंम्बाब्वे
23दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त कौन बने है?संजय अरोड़ा
24महिला यूरोपीय चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब किसने जीत लिया है?इंग्लैंड
25हाल ही में चर्चा में रहा मिंजर मेला किस राज्य से संम्बन्धित है?हिमाचल प्रदेश
26भारत में मंकीपॉक्स की स्थिति की निगरानी के लिए केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित टास्क फ़ोर्स का प्रमुख किस बनाया गया है?V K पॉल
27प्रेस ब्यूरो PIB के नए प्रधान महानिदेशक कौन बने है?सत्येन्द्र प्रकाश
28भारत औरओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?राज्यस्थान
29संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली स्थाई महिला दूत के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?रुचिरा कंबोज
30किस देश में होने वाले ‘पिच ब्लैक’ अभ्यास में भारत हिस्सा लेगा?ऑस्ट्रेलिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top