Top 100 General Science Gk Questions with Answers

दोस्तों एक बार फिर से आपका हमारी वेबसाईट स्वागत है| आज हमने इस लेख में General Science Gk Questions with answers के बारे में जानकारी साझा की है| आज हमने इस लेख में General Science Gk Questions with answers के बारे में जानकारी साझा की है| यह लेख General Science Gk Questions with answers आपके आने वाली सभी सरकारी प्रतियोगिताओं के दृष्टिकोण से काफी सहायक सिद्ध हो सकती है|

General Science Gk Questions with answers
General Science Gk Questions with answers
S.No.QuestionAnswer
1हिमोग्लोबिन की अधिकतम बन्धुता होती है-ऑक्सीजन के लिए
2कौन-सी ग्रन्थि सेक्स हार्मोन का स्त्राव करती है-एड्रिनल ग्रन्थि
3मानव शरीर में हार्मोन में से कौन-सा रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है?परावटु हार्मोन (Parathyiod)
4मानव शरीर के किस भाग में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित करते है?डिम्बवाहिनी नली
5जब वृक्क कार्य करना बंद करना कर दे तो कौन-सा पदार्थ जमा होता हैरक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
6जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यत: उसका रक्त दाब –घट जाता है
7मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी सरंचना में सलंगन होता है-वृहदान्त्र
8किस प्रक्रिया द्वारा ऑक्सीजन श्वसन के दौरान रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है-परासरण
9कौन-सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्ट्रोल उत्पन्न करता है-यकृत
10सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है –मस्तिष्क से
11मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है –प्रमस्तिष्क
12मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है-मस्तिष्क कोशिकाएं
13किसी मृतप्राय व्यक्ति का गुर्दा लेने के लिए उसे किस स्थिति में होना चाहिए –केवल तंत्रिकिय प्रकार्यों का अवसान
14यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग O हो तो बताइए की उनके पुत्र का कौन-सा वर्ग हो सकता है-O
15कोई B प्रकार के रुधिर वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रुधिर वाले व्यक्ति को रुधिर दान कर सकता है?AB और B
16यदि माता-पिता में से एक का रुधिर AB है और दुसरे का O तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा?A या B
17संतानों को भ्रूणीय अवस्था में माता के गर्भाशय के अंदर ही रक्त का थक्का बनने से मृत्यु हो जाती है | उस रोग को ‘इरीथ्रोब्लास्टोसिस फिटेसिस’ कहा जाता है – इसका कारण है –पिता का rh+ तथा माता का rh- होना
18कौन-सा रक्त समूह सर्वग्राही हैAB
19AB रक्त वाले व्यक्ति को सर्वाधिकग्राही कहा जाता है, क्यूंकिउनके रक्त में प्रतिपिंड का अभाव होता है |
20सर्वग्राही कौन-से रुधिर वर्ग का होता है?AB
21कौन-सा रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता होता है?O
22यदि किसी पुरुष का रक्त वर्ग AB हो तथा महिला रक्त वर्ग B हो तो उनकी संतानों में कौन-सा वर्ग उपस्थित नही हो सकता है?O
23मनुष्य में कुल कितनी हड्डियां होती है?२०६
24नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है?300
25मनुष्य को खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है?
26मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते है?12
27शरीर की प्रबल अस्थि होती है?जबड़े में
28मानव शरीर में सबसे लंबी हड्डी होती है?फिमर
29मनुष्य में शरीर में पैर की हड्डी होती है?खोखली
30टिबिया नाम हड्डी किसमे पाई जाती है?टांग
31मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लंबी होती है?जांघ
32वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ किस कारण से कमजोर होती है?कैल्शियम की कमी के कारण
33एथलीट को किससे जल्दी ऊर्जा मिलती है?ग्लूकोज
34लंबे समय तक कठोर शारीरक कार्य पश्चात मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है?ग्लूकोज का अवक्षय
35रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यत: व्यक्त किया जाता है?भाग प्रति मिलियन में
36शरीर में उतकों का निर्माण किससे होता है?प्रोटीन
37प्रोटीन को माना जाता है?शरीर का निर्माण करने वाला
38एंजाइम मूल रुप से क्या है-प्रोटीन
39जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उतरदायी पदार्थ है-एंजाइम
40सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत होता है?42 प्रतिशत
41कैप्सूल का आवरण बना होता है-स्टार्च का
42शहद का प्रमुख घटक है-फ्रक्टोज
43कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है?ग्लूकोज
44शहद में मुख्यत: होते है?कार्बोहाईड्रेट
45मानव शरीर में कार्बोहाईड्रेट पुन: संग्रह होता है?गलाईकोजन
46शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन खाते है-दालों में
47प्रोटीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है?सोयबीन
48मानव शरीर में वसा होती है?वसा उतक में
49ऊंट बिना पानी के कुछ दिनों तक मरुस्थल में रहता है, ऐसा वह कर पाता है?अपने कूबड़ में जमा किए चिकनाई(वसा) का प्रयोग करके
50दांतों में क्या होता है-कैल्शियम
51किस तत्व का सम्बन्ध दांतों की विकृति के साथ है-फ्लुओरिन
52ह्रदय की धडकन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है-पोटेशियम
53सागरीय खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है?शैवाल
54आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है?शैवाल
55उपस्थित तथा हड्डियों के निर्माण और स्म्प्रोष्ण में आवश्यक तत्व होता है-कैल्शियम
56दाश्र कोशिका अरक्कता रोग किसकी अपसामान्यतया के कारण होता है?कोशिका
57प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के दो स्त्रोत कौन से है?सोयाबीन और मूंगफली
58दूध में प्रोटीन और कार्बोहाईड्रेट के अतिरिक्त पोषणदायक अन्य तत्वों में सम्मिलित –Ca और K
59सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है-कैल्शियम
60किसकी कमी से एनीमिया रोग होता है-लोहा
61किस विटामिन का सम्बन्ध रक्त थक्का से है-विटामिन – K
62मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है?50%
63पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है?आयरन
64सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है?हरे पत्तेदार सब्जियों में
65मूत्र के स्वत्रंण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते है?डाईयुरेटिक
66टाइफाईड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?आंत
67पेचिस रोग के लिए उतरदायी प्रोटोजोआ है?एंटअमीबा
68आँखों की दूर दृष्टि की बिमारी किसके कारण होती है?नेत्रगोलक के छोटा से
69हैजा का क्या कारण है?जीवाणु
70क्सिके जाँचने के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है?एड्स
71एवियन इन्फ्लुएंजा (Bird फ्लू) विषाणु को किसके निरुपित किया जाता है?H5N1
72किसकी कमी से दंतक्षय होता है?फ्लुओरिन
73बेरियम मिल का उपयोग किया जाता है-आहार नली की एक्स-रे के लिए
74गुर्दा पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्बिय यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है?सी.टी.स्कैन
75गहरे तले हुए खाद्य पदार्थ कैंसरजनक होते है, क्यूंकि उनमें प्रचुरता होती है-वसा की
76किसी भारी वस्तु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है?कॉपर
77मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त को कहते है?इस्किमिया
78टाईफाईड पैदा किया जाता है?साल्मोनेला टाईफी द्वारा
79बी.सी.जी. प्रतिरक्षण होता है-टी.बी. के लिए
80कार्बोहाईड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्त्रोत होता है?वसा
81रक्त का थक्का बनाने में इनमे से कौन-सा अवयव मदद करता है?विटामिन K
82BCG का टीका किसके विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने के लिए उपयुक्त है-तपेदिक
83मानव शरीर रचन के सन्दर्भ में एंटीबॉडीज होते है?प्रोटीन्स
84पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है?यकृत
85न्युमोनिया रोग मानव शरीर के किस अंग को ग्रसित करता है-फेफड़ा
86पूर्ण स्मृति लोग लोप किस शब्द द्वारा जाना जाता है?एमनिसिया
87कौन-सी बिमारी पानी द्वारा नहीं होती है?फ्लू
88अरक्कता में किसकी मात्रा कम हो जाती है?हिमोग्लोबिन
89चेचक होने का कारण है?वैरीओला वायरस
90गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला हो जाता है?कैरोटिन के कारण
91कौन-सा रोग प्राय: वायु के माध्यम से फैलता है?ट्यूबरकुलोसिस
92अन्न एक समृद्ध स्त्रोत होते है?स्टार्च के
93कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त रेडियो आईसोटोप है?Co-60
94शरीर की विभिन्न गतिविधियों के लिए ऊर्जा स्त्रोत है?कार्बोहाईड्रेट
9514 वर्ष तक की आयु के बच्चों के विकास के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है-प्रोटीन
96पीत ज्वर संचारित किया जाता है?एइडिज द्वारा
97मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है-विटामिन-A
98ECG क्या है?इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
99कौन-सा रोग रक्ताधान द्वारा फैलता है-टाईफाईड
100विटामिन B6 की कमी से पुरुष में हो जाता है?अरक्कता

1 thought on “Top 100 General Science Gk Questions with answers”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top