General Knowledge Questions In Hindi

दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमने इस लेख में General Knowledge Questions In Hindi में महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी साझा की है| दोस्तों एक बार फिर से आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है| इस भाग में हमने General Knowledge Questions In Hindi  पर प्रश्न और उत्तर दिए है इस अनुभाग में आप सभी विधार्थी  के विभिन्न प्रकार के सवाल और जवाब का अध्ययन कर करेंगे जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहद सहायक सिद्ध हो सकते है| इस लेख  General Knowledge Questions In Hindi  में हमने प्रश्नों के बारे में जानकारी दी है, ये प्रश्न बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न है|

General Knowledge Questions In Hindi
General Knowledge Questions In Hindi

सामान्य ज्ञान 2022 हिंदी

S.No.QuestionAnswer
1भारत किन अंक्षाशो के बीच स्थित है?8°4′ से लेकर 37°6′ उत्तर
2पूर्वी तटीय मैदान का दक्षिणी भाग किस नाम से जाना जाता है?कोरोमंडल
3कौन-सा बंदरगाह के पश्चिमी किनारे पर स्थित है?कांडला
4दक्कन पठार की कौन-सी नदी पूर्व की तरफ बहती है?गोदावरी
5कौन-सी नदी ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहलाती है?गोदावरी
6भारत में कॉफ़ी के प्रमुख उत्पादक राज्य कौन-से है?केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडू
7राज्यस्थान के किन जिलो में जिप्सम बड़ी मात्रा में पाया जाता है?नागौर, जोधपुर एवं बीकानेर
8भारत के कौन-से दो राज्य खनिज तेल के अग्रणी उत्पादक है?असम एवं गुजरात
9हिमालय का तराई के किस प्रकार के वन पाए जाते है?सदाबहार वन
10प्रतिवर्ष भारत का बृहतम पशु मेला लगता है-सोनपुर
11भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है?अहमदाबाद
12औंरंगाबाद नाम के दो शहर है, एक तो बिहार में है, दूसरा किस राज्य में स्थित है?महाराष्ट्र
13कोलकाता हवाई अड्डे का नाम क्या है?नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
14भारत का सबसे बड़ा स्टील संयंत्र कौन-सा है?बोकारो
15ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?आठ
16कौन-सी गंगा की सहायक नदी नहीं है?सुवर्ण रेखा
17भारत की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?चिलिका
18भारत के किस राज्य में पुरुषों की संख्या स्त्रियों से अधिक नही है?केरल
19गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है?गुजरात
20किस राज्य की सीमा चीन से जुडी हुई है?अरुणाचल प्रदेश
21गोदावरी नदी किन-किन राज्यों में बहती है?महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश
22भारत का प्रथम पनडुब्बी संग्राहलय खान पर तैयार हो रहा है?कोचीन
23भारत की जलवायु मुख्यत: उष्णकटीबंधिय है. क्यूंकि-भारत का अधिकाँश भाग उष्ण कटिबन्ध में स्थित है
24इंदिरा गांधी नहर की कौन-सा बैराज पहुंचता है-हरिका
25भारत का सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा बाँध किस नदी पर बना है?सतलुज
26नाथुला दर्रा कहाँ है?सिक्किम
27गोविन्द सागर झील किस नदी पर स्थित है?सतलुज
28समुद्र के सामने से पूर्व अपनी यात्रा के अंतिम चरण में नर्मदा किस राज्य से होकर प्रवाहित होती है?गुजरात
29कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रिय जनगणना होती है?दस
30भारतीय उपमहाद्वीप का मानसून किस पर निर्भर करता है?पूर्व और वर्तमान वर्ष का एल-नीनो और डार्विन में मार्च से मई तक समुद्र तल
31तेल और प्राकृतिक गैस निगम का मुख्यायलय कहाँ स्थित है?देहरादून में
32भारत की पहली आयरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है?जमशेदपुर
33कौन-सा एक शहर राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 3 से जुड़ा हुआ है?भोपाल
34झारखंड राज्य की सीमाओं से लगे राज्यों की संख्या है?पांच
35कौन-सी नहर सबसे बड़ी है-शारदा नहर
36संघशासित प्रदेशों में से किसकी जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?दादरा तथा नगर हवेली
37पूर्व सेंट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है-गया में
38कौन एक उतर दिशा में बहने वाली नदी है?चम्बल
39त्रिवेणी नहर किस नदी से जुडी है?गंडक
40भारत चीन की मध्य सीमा क्या कहलाती है?मैकमोहन लाईन
41काजीरंगा नेशनल पार्क है-असम में
42सरदार सरोवर परियोजना किन राज्यों को प्रभावित करती है?मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र
43भारत का कौन-सा राज्य ‘शक्कर का कटोरा’ कहलाता है?उतर प्रदेश
44ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है?डेयरी विकास
45भारत में मीठे पानी की मछली का सबसे बड़ा उत्पादक है-पश्चिम बंगाल
46अभ्रक की प्राप्ति से सम्बन्धित है-कोलार
47भारत में कितने राष्ट्रिय राजमार्ग है?221
48बन्दरगाह में से कौन मुक्त व्यापार क्षेत्र है?कांडला
49कौन-सी नौगम्य नदी नहीं है?चिनाव
50भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है?हजारीबाग़ (झारखंड)
51अरुणाचल प्रदेश की सीमा किन देशों के साथ लगी हुई है?भूटान, चीन और म्यांमार
52हाथियों के लिए कौन-सा अभ्यारण जाना जाता है?पेरियार
53भारत और पाकिस्तान द्वारा नदियों में से किसके जलप्रवाह का बंटवारा अन्तर्रष्ट्रीय संधियों से नियंत्रित होता है?सिन्धु, चिनाव और झेलम
542 सितम्बर, 2007 को कौन-सा सैटेलाईट का पक्षेपण श्रीहरीकोटा से किया गया?इन्सैट-4 सीआर
55ISRO उपग्रह केंद्र कहाँ स्थित है?बंगलौर में
562011 की जनगणना के अनुसार में साक्षरता दर है?74.04 
57भारतीय मानक समय का निर्धारण उस देशांतर से होता है, शहर के निकटम होकर गुजरती है-वाराणसी
58किस शहर में एक अणुशक्ति संयंत्र है?नरौरा
59भारत में बड़ी इलायची का अधिकतम उत्पादन किस राज्य में होता है?सिक्किम
60कौन -सा राज्य काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है-केरल
61कौन-सी एक रबी की फसल नहीं है?जूट
62भारत में अधितकम खाद्य तेल का उत्पादन होता है?मूंगफली
63गुजरात में उत्पन्न तम्बाकू का प्रमुखत: प्रयोग निम्न निर्माण के लिए होता है?बीडी
64रबड़ का रोपण प्रमुखत: पाया जाता है?केरल तथा कर्नाटक में
65भारत में झूम कृषि जुडी हुई है?जनजातीय(आदिवासी) लोगों से
66कौन मुख्य मसला उत्पादक है?मालाबार तट
67भारत में फसल के प्रकार की निर्धारित किया गया है-वर्षा के परिमाण तथा तापक्रम
68भारत में नकदी फसलों के अंतर्गत कुल क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी फसल वृहतम क्षेत्र में फैली हुई है?कपास
69भारत में फूलों की अधिकतम किस्में पाई जाती है?उतराखंड
70कौन-सी कृषिज जोत भारत में वृहतम पतिशत में है?छोटा जोत
71भारत में सबसे अधिक उपयुक्त अनाज है?चावल
72सीढ़ीदार खेती विस्तृत रुप से होती है-मालाबार तट में
73उतम मान का गन्ना दक्षिण भारत में उत्पन्न होता है, इसका कारण है-शीतकालीन वर्षा
74कौन-सा राज्य में सूखे राज्य से बच गया है?राज्यस्थान
75भारत के निम्न नगरों में से किसका दैनिक तापक्रम का परिसर अधिकतम है?नई दिल्ली
76वह नदी घाटी जिसे ‘ भारत का रुर’ के नाम से पुकारा जाता है?दामोदर
77भारतीय किसान दो फसलों के बीच के अंतराल के दौरान अपने खेतों की क्यूँ जोतते है?मिटटी की सरंध्रता बढ़ाने के लिए
78प्रति इकाई जल का उपभोग कर धान की अधिकतम उत्पादन का सबसे बेहतर उपलब्धी पा सकते है?मिट्टी जो धीमी गति से अंत:स्त्राव को अनुमत करती है
79विकासशील उन्नत फसलों में संस्करण उपयोगी है-अनुकूल जीनों का बढ़ावा देने तथा अनुकूल रहित का निकाकरण करने में
80फसलों में से किसमें सबसे अधिक प्रकाश संशलेष्ण सक्रियता होती है?गन्ना
81धान की खेती के लिए उतम मिट्टी कौन-सी है?दोमट मिट्टी
82विधियों में से किसके द्वारा मक्का के उन्नत प्रकारों की प्राप्त कर सकते है?द्विसंकर संकरण
83भारत में वर्षाहीन खेती विस्तीर्णता से प्राप्त होती है?कन्नड़ मैंदानों में
84भारत में कृषि भूमि की सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन-सा है?नहरें
85भारत में किस राज्य में आर्द्र कृषि होती है>केरल
86किस राज्य की भारत का धान्य भंडार के रूप में जाना जाता है?पंजाब
87कौन पश्चिम बंगाल की अत्याधिक महत्वपूर्ण नकदी फसल है?जूट
88फसल संयोजनों में से कौन उपरी ब्रह्मपुत्र घाटी की विशिष्टता है?चावल, चाय, जूट
89तीन प्रमुख अनाज, उच्च पैदावार के प्रकारों के अंतर्गत क्रम में है?धान गेंहूँ तथा मोटे दाने वाले अनाज
90कौन-सी सिंचाई नहर थार मरु भूमि के भाग को सींचती है?इंदिरा गांधी नहर
91शांत घाटी स्थित है –केरल में
92भारत के किस क्षेत्र को भारत ‘ भारत के चावल का कटोरा’ के रूप में जाना जाता है?कृष्णा गोदावरी डेल्टा
93भारत में मसालों की खेती के लिए सबसे उपयुक्त जलवायु का प्रकार क्या है?गरम तथा आर्द्र
94कौन राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है?केरल
95तिलहन फसलों में से कौन भारत में बहुत अधिक मात्रा में उत्पन्न होता है?मूंगफली
96उतर प्रदेश के किस नगर में नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है?इलहाबाद
97किस क्षेत्र में बांग्लादेश अब भारत का विश्व के प्रमुख प्रतियोगी बन गया है?पटसन
98बांदीपुर प्रोजेक्ट टाईगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?कर्नाटक
99भारत में सबसे अधिक साक्षरता वाला केंद्रशासित प्रदेश है?लक्षद्वीप
100भारत का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?गोवा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top