General Knowledge Questions in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट बहुत Important होने वाली है| इसमें हम आपको General Knowledge Questions in Hindi के बारे में जानकारी साझा करेंगे| जो आपके आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टि से काफी जरूरी है| दोस्तों इस पोस्ट General Knowledge Questions in Hindi को आप इसे अच्छे से पढ़िये और दोस्तों को शेयर करना न भूलें| आपको आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ|

General Knowledge Questions in Hindi
General Knowledge Questions in Hindi

Gk Questions 2022

S.No.QuestionAnswer
1दल बदल कानून से संविधान का कौन-सा संशोधन संबंधित है?52 वां
2संविधान संशोधन में से कौन संसद में पक्ष में परिवर्तन करने से निषिद्ध करता है?52 वां
3संविधान में जोड़ी गई 10 वीं अनुसूची किससे संबन्धित है?दल बदल के आधार पर अयोग्यता संम्बन्धी प्रावधानों से
4दल बदल विरोधी अधिनियम के अंतर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्य की अयोग्यता अथवा योग्यता पर निर्णय करने का अधिकार किसको प्राप्त है?लोकसभा न्यायलय को
5सर्वोच्च न्यायालय ने दल बदल कानून (52 वां संविधान संशोधन किस धारा या पैरा को असंवैधानिक करार दिया है?सातवें
6विधानसभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल बदल पर किसने प्रतिबन्ध लगाया है?संविधान का 52 वां संशोधन कानून
7किस अधिनियम द्वारा किसी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सदस्य को दल बदल करने से रोका गया है?52 वां संविधान संशोधन अधिनियम
8सदस्य का एक निर्दलीय सदस्य कितने के अंदर किसी राजनितिक दल का सदस्य बन जाना चाहिए ताकि दल बदल कानून के अन्तर्गत उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही न हो सके?6 माह
9भारत के सविधान की कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून विषय का प्रावधान है?दसवीं
10दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन-सी है?21 अप्रैल, 1985
11संविधान की किस अनुसूची में अनुसूचित जाती और जनजाति क्षेत्रों के प्रशाशन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है?पांचवीं और छठी
12किसी क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है?राष्ट्रपति
13पूर्वोतर भारत के किस राज्य में स्वताय जिले की वयवस्था नहीं है?अरुणाचल प्रदेश
14कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?दिल्ली
15कौन-सा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित नहीं है?चित्रकूट
16गंगा नदी पर कौन-सा प्रांतीय राजधानी स्थित है?पटना
17गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्थित है?प्रयागराज (इलहाबाद)
18गोवा किस नदी के किनारे पर स्थित है?माण्डवी
19आगरा किस नदी के किनारे स्थित है?यमुना
20कौन-सा शहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित नहीं है?खम्माम
21जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर किस नदी के तट पर स्थित है?झेलम
22सुरत किस नदी के तट स्थित है?सोन
23उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है?क्षिप्रा
24जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है?स्वर्णरेखा
25नासिक किस नदी के तट पर स्थित है?गोदावरी
26जौनपुर की नदी के तट पर स्थित है?गोमती
27बेतवा नदी मिलती है-यमुना से
28कौन नदी अपने मार्ग में परविर्तन करने के लिए कुख्यात है?कोसी
29भारत में सबसे बड़ा मुख नदी के मुख पर है?हुगली
30किस नदी का उद्गम मध्य प्रदेश से होता है?तापी
31कौन-सी नदी हिमालय अपवाह तंत्र का हिस्सा नहीं है?गोदावरी
32कौन-सी नदी अंत में अरब सागर में गिरती है?नर्मदा
33किस नदी का उदगम स्थल नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है?कोसी
34कौन-सी नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ियों से निकलती है?नर्मदा
35भारत में युरलंग जंगबो नदी को किस नाम से जाना जाता है?ब्रह्मपुत्र
36मुसी तथा भीमा किस नदी की सहायक नदी है?कृष्णा
37भारत की नदियों में से किसे जैविक मरुस्थल कहते है?दामोदर
38गंगा नदी का उदगम गंगोत्री ग्लेशियर से होता है और यह किस सागर में समाप्त हो जाती है?बंगाल की खाड़ी
39कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है?सोन
40भारत की वन निति के अनुसार पर्यावरण की दृष्टि से देश के कम से कम कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वनों का आवरण आवश्यक है?33%
41केंद्र सरकार द्वारा नई बन निति को घोषणा किस वर्ष की गई?1988 ई. में
42भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?देहरादून
43भारत में वन अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?देहरादून
44राष्ट्रिय पर्यावरण शोध संस्थान कहाँ स्थित है?नागपुर
45भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे वन महोत्सव के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता कौन है?के.एम.मुंशी
46भारत में वनों की ताजा स्थिति के सम्बन्ध में रिपोर्ट जाती करता है?भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग, देहरादून
47शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?जोधपुर
48पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन है?वन
49देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में है?मध्य प्रदेश
50किस राज्य में वनों का सर्वोच्च प्रतिशत है?मिजोरम

3 thoughts on “|Top-50|- General Knowledge Questions in Hindi – Gk Questions 2022”

  1. Pingback: Budget of India 2022 - GK Question and Answers on Union Budget 2022 -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top