General Knowledge Ke Question

इस भाग में हमने   General Knowledge Ke Question पर प्रश्न और उत्तर दिए है इस अनुभाग में आप सभी विधार्थी  General Knowledge Ke Question   के विभिन्न प्रकार के सवाल और जवाब का अध्ययन कर करेंगे जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहद सहायक सिद्ध हो सकते है| इस लेख    General Knowledge Ke Question  में हमने 150+ GK in Hindi 2021-22 प्रश्नों के बारे में जानकारी दी है, ये प्रश्न बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न है|

General Knowledge Ke Question
General Knowledge Ke Question
S.No.QuestionAnswer
1भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत का श्रेय किसे जाता है?मेकॉले ने
2राजा राममोहन राय को सरोकार नहीं था?संस्कृत भाषा का
3जलियांवाला बांग हत्याकांड के लिए कौन-सा जनरल उतरदायी है?जनरल डायर
4महात्मा गांधी की राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था?सुभाषचंद्र बोस
5अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?महात्मा गांधी
6भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के संस्थापक के रूप में विख्यात एलन ऑक्टेवियन ह्यूम क्या थे?एक भूतपूर्व आई.सी.एस अफसर
7गांधी जी दांडी यात्रा के तर्क की सर्वोतम इंगित है-जनसमुदाय के अधिकारों के प्रतीक का उन्नयन
8प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?ब्रिटिश और हैदरअली
9भारत की स्वतंत्रता के समय गवर्नर जनरल कौन था?लॉर्ड माउन्टबेंटन
10अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पथम अध्यक्ष थे?लाला लाजपत राय
11गांधी जी के नाम के आगे ‘महात्मा’ जोड़ा गया-चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
12किस सिख गुरूओं को तत्कालीन शासकों के द्वारा मृत्युदंड दिया गया था?गुरु अर्जुनदेव, गुरु तेगबहादुर
13भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था?डब्ल्यू.सी.बनर्जी
14भारत का ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ किसे कहा जाता है?`दादाभाई नौरजी
15प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था?लंदन में
16सती प्रथा’ पर प्रतिबन्ध किसने लगाया था?लॉर्ड विलियम बैंटिक
17स्नेहित कारतूस का मामला सम्बन्ध है-भारतीय विद्रोह (1857) के साथ
18किसने कहा था कि “गांधी जी राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रांतिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया”?कुपलैंड
19गांधी जी ने हरिजन प्रत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया था?1933 ई. में
20भारतीय शिक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में चार्ल्स वुड डिस्पैच किस वर्ष में आया था?1854 में
21किस वर्ष में बर्मा भारतवर्ष से अलग हुआ?1937 में
22रौलट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था?1919 में
23अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की लंदन शाखा 1908 में किसकी अध्यक्षता में स्थापित की गई थी?अमिर अली
24स्टैफोर्ड क्रिप्स किस दल/समूह था?लेबर पार्टी
25भारत में डाक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था-लॉर्ड डलहौजी
261932 में साम्प्रदायिक अवार्ड द्वारा किसे पृथक प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया था?हरिजनों को
27सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपना आन्दोलन कहाँ से आरम्भ किया था?सिंगापूर से
28कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?ए.ओ.ह्यूम
29गांधी जी ने सर्वप्रथम भारत में सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया?चम्पारण में
30इंडियन मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गई थी?1906
31ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिस्र्ह्त किस वर्ष किया?1911
32भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे?एटली
33जलियांवाला बांग हत्याकांड’ किस वर्ष हुआ था?13 अप्रैल, 1919
34ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीमे-धीमे एक उतरदायी सरकार बनाने की है, द्वारा-अगस्त 1917
351911 तक बिहार किस किसके अन्तर्गत था?बंगाल महाप्रांत
36अंग्रेज सरकार ने किस वर्ष बिहार की अलग प्रांत बनाया था?1911 में
37टीपू सुल्तान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए कहाँ शहीद हुए थे?श्रीरंगपट्टम
38लाला हरदयाल थे एक महान –क्रांतिकारी
39भारत छोड़ो आन्दोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था?1942 में
40स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” यह किसने कहा था?लोकमान्य तिलक
41अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?सर सैयद अहमद
42सती प्रथा के उन्मूलन का विरोध किसने किया?राजा राधाकान्त
431919 में मॉटेगेयु चेम्स्प्फोर्ड सुधारों का लक्ष्य था-राज्यों में द्वैध शासन की स्थापना और प्रांतीय सरकार का विस्तार
44गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट,1935 के प्रावधानों के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही है?एक ऑल इंडिया फेडरेशन की स्थापना
45भारत के औपनिवेशक काल में ईस्ट इडिया कम्पनी का व्यापार पर एकाधिकार के द्वारा दिया गया-द-चार्टर एक्ट ऑफ़ 1833
46भारत में औपनिवेशक शासन के सम्बन्ध में कौन-सी सहायक संधि प्रणाली की विशेषता नहीं थी?कम्पनी कमांडर भारतीय सैनिकों का उपयोग कर सकते थे
47बंगाल का स्थाई बन्दोंबस्त प्रणाली की शुरुआत किसने की थी?लॉर्ड कार्निवालिस
48देश का ‘लौह पुरुष’ किसे कहा जाता है?सरदार पटेल
49चौरा-चौरी काण्ड किससे सम्बन्धित है?असहयोग आन्दोलन
50गांधी जी के असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने अपनी वकालत छोड़ दी?मोतीलाल नेहरु
51नमक सत्याग्रह के दौरान निम्नलिखित में से कौन गांधी जी से जुड़े?सरोजनी नायडू
52सुभाषचंद्र बोस का जन्म स्थान कौन-सा है?कटक
53भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लदन में ईस्ट इंडिया एसोसोसिएशन की स्थापना की?दादाभाई नौरजी
54भारत में सामाजिक भेदभाव की बढती घटनाओं को रोकने के लिए इलबर्ट बिल किसने प्रस्तावित किया गया था?लॉर्ड रिपन
55कांग्रेस ने क्रिप्स के प्रस्तावों की अस्वीकार कर दिया, क्योंकि-वे भारत के पूर्ण स्वतंत्रता की मांग को स्वीकार नहीं करते थे
56भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में त्यागपत्र देने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किसकी स्थापना की?फ़ॉरवर्ड ब्लॉक
57सन 1916 में लखनऊ समझौते के अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस –अलग मुस्लिम प्रतिनिधित्व देने पर सहमत हुई
58स्वराज पार्टी की स्थापना क गई थी-विदेशी शासक नीचा दिखाने के लिए विधान मंडलों के भीतर क्रमिक गतिरोध उत्पन्न करना
591790 के तृतीय मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान हार गए थे?लॉर्ड कार्नवालिस
60महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह शुरू हुआ था?1917 में
61भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन में सर्वप्रथम वन्दे मातरम गाया गया था?सन 1896 में
62कौन आजाद हिन्द फ़ौज के एक प्रमुख अधिकारी थे?शाहनवाज खान
631943 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने स्वतंत्र भारत (आजाद हिंद) की अंत:कालीन सरकार के गठन को उद्घोषित किया था-सिंगापुर में
64समाज सेवा के अलावा महादेव गोविन्द रानाडे ने समर्थन किया था-ब्रिटिश शासन का
65“मेरे पास खून, पसीना और आंसू के अरितिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है” यह किसने कहा था?चर्चिल
661919 में ईस्वी में कौन-कौन सी घटनाएं हुई-रौलट एक्ट, हंटर रिपोर्ट और जलियावालाबाग़ हत्याकांड
67ईस्ट इंडिया कम्पनी और नेटिव रुलर्स एल्यांस (देशी शासकों की संयुक्त सेना) के बीच बक्सर युद्ध कब लड़ा गया था?22 अक्टूबर, 1764
68फूट डालो और राज करो’ की निति किसने अपनाई थी-लॉर्ड कर्जन
69यंग बंगाल आन्दोलन के नेता थे-हेनरी लुई विवयन डिरीजिओ
70गदर पार्टी’ का मुख्यालय कहाँ था?सान फ्रांसिस्को में
71सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था?1939 में
721906ई. में कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?दादाभाई नौरजी
73विल्बी आयोग के सदस्य के रूप में कौन इंग्लैण्ड गया?जी.के.गोखले
74किस राष्ट्रिय नेता को ‘लोकहितवादी’ कहा गया है?गोपालहरी देशमुख
75गांधी जी को ‘अधनंगा फकीर’ किसने कहा-चर्चिल
76बंगाल विभाजन किस विचार से किया गया?पश्चिमी तथा पूर्वी बंगाल के हिन्दुओं को विभाजित करने तथा हिदू मुसलामानों के बीच तनाव बढाने के लिए
77अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन(1924) की अध्यक्षता किसने की थी?महात्मा गांधी
78ब्रिटिश सरकार ने भारत पर सीधे शासन करना कब आरम्भ किया था?सिपाहियों के गदर के बाद
79स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किसका गठन सबसे पहले हुआ था?भारतीय साम्यवादी दल
80भारत और पाकिस्तान नामक दो राष्ट्रों का उदय किसके द्वारा हुआ?भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के दौरान
81भारत में थियोसोफिकल सोसाईटी की स्थापना किसने की?मैडम ब्लेवातस्की एवं एच.एस. ऑलकॉट
82कांग्रेस के किस अधिवेशन में दादाभाई नौरजी ने घोषित किया गया था कि ‘भारत के राजनितिक प्रयासों’ का उद्देश्य स्वराज की प्राप्ति है?1906 में कलकता अधिवेशन
83स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी ने किसान आंदोलन प्रारम्भ किया था-चम्पारण से
84भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान भूमिगत होने वाली कांग्रेस की महिला नेत्री थी-अरुणा आसफ अली
85सबसे पहले हमारा राष्ट्रीय गान कब और कहाँ गाया गया था?कलकता में 27 दिसम्बर, 1911 को
86उपनिवेश काल में पहली सहायक संधि किसके साथ की गई थी?हैदराबाद
87प्लासी युद्ध सिराजुदौला का इनके बीच लड़ा गया-रॉबर्ट क्लाईव
88आधुनिक यूरोपीय राष्ट्रों में से सर्वप्रथम भारत में व्यापारियों की तरह आने वालों में थे-पुर्तगाली
891917 में सत्याग्रह का प्रथम कहा हुआ था?चम्पारण
90भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम निर्वाचित अध्यक्ष कौन थे?बदरुद्दीन तैयबजी
91अहिंसा और असहयोग आन्दोलन का निर्णय भारतीय राष्ट्रीय के कौन-से अधिवेशन में किया गया?अमृतसर
92महात्मा गांधी के किनसे अधिक प्रभावित थे?लिओ टालस्टाय
93भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?क्लेमेंट रिचर्ड एटली
94भारत में स्थानीय स्वायत सरकार के संस्थापक थे?लॉर्ड रिपन
951935 के भारत सरकार का अधिनियम किस निर्णय से सम्बन्धित था?प्रांतीय स्वययता
96साईमन कमीशन भारत कब आया?1926
971905 में सर्वेट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी किसने आरम्भ किया?गोपाल कृष्ण गोखले
98प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आन्दोलन था-होमरूल
99महात्मा गांधी का जन्म हुआ था?1869
100पंजाब केसरी का नाम से विख्यात थे-लाला लाजपत राय
101दिल्ली चलो’ का नारा दिया था-एस.सी.बोस ने
102भारत में प्रथम गवर्नर जनरल थे-लॉर्ड विलियम बेंटिंग
103किस कांड के कारण असहयोग आंदोलन बंद करना पड़ा?चौरा-चोरी
104भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे?सी.राजगोपालाचारी
105कौन-सीमांत गांधी ने नाम से जाने जाते है?खान अब्दुल गफ्फार खान
106भारतीय रष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?एनी बेसेंट

दोस्तों जनाकारी अच्छी लगी हो तो comment करना न भूलें| अगर इसमें आपको कोई त्रुटी दिखाई दे तो आप हमे mail भी कर सकते है|

जय हिंद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top