Table of Contents
Free Blog Kaise Banaye 2023
नमस्कार दोस्तो आपका हमारी ब्लॉग वेबसाइट में स्वागत है| आज की पोस्ट Free Blog Kaise Banaye 2023 – WordPress Blog Kaise Banaye के तरीके बारे में है| जिसमें आप जानेगे बिल्कुल Free Blog बनाने का पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप, जिसकी मदद से आप अपना बिल्कुल फ्री ब्लॉग बना सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है।
दोस्तो आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नही है लेकिन एक स्मार्ट मोबाइल फोन लगभग सभी के पास है, आप अपना फ्री ब्लॉग मोबाइल से भी बना सकते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप कंप्यूटर के माध्यम से सभी बिलकुल फ्री में ब्लॉग सकते है| मैंने भी अपना ब्लॉग बिलकुल फ्री में कंप्यूटर की सहायता से बनाया है| वही अनुभव आज मैं आपको इस WordPress Blog Kaise Banaye पोस्ट के द्वारा साझा करूँगा|
Friends आज के समय में अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की बात होती है, तो Yutube के बाद Free Blog Kaise Banaye दुसरे नंबर पर आता है| ये दोनों Online Earning के बहुत बड़े साधन है| क्यूंकि दोनों से Google Adsense की मदद से free में पैसे कमाए जाते है | Google Adsens की मदद से आप काफी अधिक समय तक Free में काफी जयादा पैसे कमा सकते है| Google Adsens की मदद से पैसे कमाने के लिये आपके पास Blog वेबसाइट / Yutube Channel का होना बहुत जरूरी है|
अगर आपके पास कोई Content Writing Idea है, तो आप Text के रूप लिख सकते है तो आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है और फ्री ब्लॉगिंग शुरू करके इससे आप काफी पैसे भी फ्री कमा सकते है। फ्री ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर कई साधन उपलब्ध है, जिसमें Blogger और WordPress शामिल है इसके अलावा भी ब्लॉग बनाने के कई तरीके है लेकिन आज हम बात करेंगे Blogger और WordPress पर Free Blog बनाने के तरीके के बारे में विस्तार से कि ब्लॉगर पर फ्री में पैसे कमाने वाला ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये।
इस पोस्ट Free Blog Kaise Banaye को पढ़कर बिल्कुल Free Blog बनाने का पूरा तरीका जान सकते है और अपना पैसे कमाने वाला बिल्कुल फ्री ब्लॉग मोबाइल से या कंप्यूटर दोनो से बना सकते है। अगर आप बिल्कुल Free Blog Website बनाकर Google Adsense से Free में पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट Free Blog Kaise Banaye को पूरा अच्छी तरह पढ़े जिसमें फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

Free Blog Kaise Banaye – ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉग की परिभाषा इंटरनेट यूजर्स के लिए एक एसी बेबसाईट जहाँ कोई व्यक्ति अपने रूचि के आधार पर किसी भी विषय पर नियमित रूप से लिखता है तो वह ब्लॉग कहलाता है| ब्लॉग में आप फोटो तथा लिंक का प्रयोग भी कर सकते है| जिससे इंटरनेट यूजर उन लिंक पर क्लिक कर ब्लॉग में उपलब्ध अन्य जानकारियों तक पहुंचते है| दोस्तों ब्लॉग में किसी एक लेखक या लेखकों के समूह द्वारा किसी टॉपिक पर अपने विचार शेयर किए जा सकते है| ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट ही है लेकिन फिर भी वेबसाइट से थोड़ा अलग है क्योकि वेबसाइट किसी कम्पनी प्रोडक्ट के लिए है|
सरल भाषा में बताए ब्लॉग इंटरनेट के माध्यम से अपना अनुभव, अपना विचार और अपनी जानकारियाँ लोगो तक Text, Image या Video के रूप में लोगो तक पहुँचाना ही ब्लॉगिंग कहलाता है और इनको प्रदर्शित करने या ब्लॉग बनाने वाले लोग ही ब्लॉगर कहलाते है|
अगर अब भी आपके मन में ब्लॉग क्या है को लेकर कुछ समझ नही आ रहा तो उसके लिए आप यह कुछ पोस्ट पढ़ सकते है जहाँ आपको ब्लॉग क्या होता है की पूरी जानकारी मिल जायेगी तो आइए अब जानते है कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है।
ब्लॉग के प्रकार
पर्सनल ब्लॉग (Personal Blog)
इस प्रकार के ब्लॉग किसी खास तरह के ऑडियंस की टारगेट नही करते है, इनका उद्देश्य अपने विचारों अर्थात जानकारियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होता है| ब्लॉगर अपनी रूचि के अनुसार स्टडी, टेक्नोलोजी और स्पोर्ट्स आदि विषय पर ब्लॉग लिखते है| जो लोग इस तरह की जानकारी लेना पंसद है, इसमें लेखक सिर्फ स्वयं का नॉलेज तथा अनुभव शेयर करता है|
Corporate Blog
इस प्रकार के ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य अपने व्यवसाय में प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाना होता है| जिससे अधिक से अधिक लोग कस्टमर उनके व्यवसाय के बारे में जान सके|
पर्सनल ब्लॉग (Personal Blog)
दोस्तों Personal Blog सिर्फ एक इंसान जो किसी अपने फील्ड के बारे में ही लिखता हैं। क्योकि वो उस फील्ड मे माहिर होता है। और कभी कभी वो Personal Blog में वो इंसान अपनी Hobbies, अपने Interests, अपनी पसंद, अपनी दिनचर्या,अपने विचार और बहुत सी चीज़े जो उस इंसान से सम्बंधित या उसको जिस field का ज्ञान होता हैं उनको लिखता हैं। यानि जिसे आप personal blogging भी कह सकते है
पर्सनल सर्विस ब्लॉग इन हिंदी
इस ब्लॉग का मकसद आमतौर पर व्वयसाय में दी जा रही सेवाओं के विषय पर चर्चा करना है| यह ब्लॉग केवल गार्डन केयर, डॉग वाकिंग के लिए उपयोगी है|
रिपेयर सर्विसेज ब्लॉग
इस तरह के ब्लॉग में ऑफर की जा रही सर्विसेज के बारे में बताया जाता है| यह व्लोग केवल रिपेयर मेंटेनेस सर्विस जैसे की होम केयर फर्नीचर आदि सेवाओं के बारे में लोगो को बताने के लिए बनाया जाता है|
Niche ब्लॉग
Niche ब्लॉग विशेष टॉपिक के आधार पर बनाए जाते है| यदि को व्यक्ति क्रिकेट पर ब्लॉग बनाता है, तथा उसी टॉपिक के बारे में जानकारी देता है, तो वह एक niche ब्लॉग कहलायेगा|
Affiliate Blog
ब्लॉगिंग के जरिए Blog Affiliate Marketing की शुरुआत करना सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है| आज बहुत सरे इसे लोग है जो अपने ब्लॉग को सिर्फ Affiliate Marketing से ही Monetize करते है. यह लोग कभी भी Google Adsense या किसी भी अन्य Ads का इस्तेमाल नहीं करते है क्योंकि उनको पता है की Affiliate Marketing से बहुत ही आसानी से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है|
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?
लैपटॉप या कंप्यूटर की बजाय मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाना थोड़ा मुश्किल काम है और इसकी बजह आप जानते ही होगे मोबाइल की अपेक्षा लैपटॉप या कंप्यूटर में ज्यादा ऑप्शन होते है और इसकी स्कीन भी बड़ी होती है।
मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाने में जो सबसे ज्यादा दिक्कतें आती हैं वो है ब्लॉग की HTML Coding में कुछ भी चेंज करने में आती है और बिना HTML Coding के फ्री ब्लॉग बनाया भी नही जा सकता है।
दोस्तो blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतर ब्लॉग वर्डप्रेस ब्लॉग ही होता है। ऐसे में अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहते है इसके लिए आपको एक अच्छे से होस्टिंग सर्वर से hosting purchase कर सकते है| Hostinger,bluehost और site country आदि से purchase कर सकते है| मैंने अपने ब्लॉग के लिए site country से खरीदी है|
तो आइए अब जानते है कि ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और इस फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जाता है उसके तरीके के बारे में विस्तार से जानते है|
Free Blog Kaise Banaye Step By Step
ब्लॉगर की वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले आपको ब्लॉगर कीऑफिशियल वेबसाइट blogger.com पर जाना होगा या www.blogspot.com पर जा सकते है ये दोनो एक ही है जिसके लिए ब्राऊजर ओपन करे और यह URL सर्च करें या आप इसी लिंक पर कि्लक करें।
अपना ब्लॉग बनाए click करे
जैसे ही आप blogger.com की वेबसाइट पर जाते है यहाँ आपको अपना ब्लॉग बनाए click करे का ऑप्शन दिखाई देता है, पर कि्लक करना है।
अपना ब्लॉग बनाए click करे
आपके सामने Sign Up करने का Option आयेगा यहाँ आप अपने किसी भी Gmail Id से Sign Up कर लेना है जिसके लिए आपको Gmail Id और पासवर्ड देकर आसानी से Sign Up कर सकते है। अगर आप पहले से Sign In है तो यहाँ पर आपको Sign Up वाला ऑप्शन नही दिखाई देगा और आप अगले इस स्टेप पर पहुँच जायेंगे।
अपने ब्लॉग का नाम डाले
आपको यहाँ पर अपने ब्लॉग का नाम जो रखना चाहते है वो लिखना है जैसे मेने अपने ब्लॉग का नाम the tapendra vlogs रखना चाहता हुँ तो ऐसे ही आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है और अब आपको Next पर कि्लक करना है।
अपने ब्लॉग का URL नाम डाले
आपको यहाँ अपना Blog Address डालना है ये आपके ब्लॉग का Url होगा इसी को सर्च करके लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे ये छोटा और Uniq होना चाहिए Blog Address डालने के बाद नीचे This blog Address is Available लिखा दिखाई देगा
अगर Sorry, This Blog Address is Not Available लिखा आ रहा हो तो Blog Address का नाम बदलना होगा।जब आपको This Blog Address is Available लिखा हुआ दिखाई दे उसके बाद ही आपको Next पर Click करना है|
अपना नाम डाले
यहाँ पर आप अपने ब्लॉग के ऑथर का नाम लिख सकते है जो Display Name होगा User को यही नाम अपके ब्लॉग में हमेशा दिखेगा जैसे मैने अपने ब्लॉग का नाम रखा है अब आपको Finish पर Click करना है|
आपका ब्लॉग बन चुका है
आप का फ्री ब्लॉग बन चुका, आपके ब्लॉग का Dashboard Open हो जायेगा और आपको New Post “प्लस” का Option दिखाई देगा उस पर कि्लक करके आप अपना पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते hai|
अब आपको नीचे View Blog का Option दिखाई देगा उस पर कि्लक करके अपने ब्लॉग को देख सकते हो कि आप का ब्लॉग कैसा दिख रहा और अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से Customize करके और प्रोफेशनल बना सकते है।
WordPress Blog Kaise Banaye
वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?
दोस्तो WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाया जा सकता है जैसा मैने आपको उपर बताया, यह फ्री ब्लॉग आप सिर्फ एक साल के लिए फ्री में बना सकते है फिर आपको कुछ रूपये Pay करना होगा नही तो आपका फ्री ब्लॉग बंद हो जायेगा। अगर आप थोडा इन्वेस्टमेंट करके ब्लॉग बनाना चाहते हो तो इससे अच्छा WordPress.org पर Web Hosting और Domain Name खरीद कर ब्लॉग बनाइए वो किसी भी ब्लॉग से सबसे बेहतर होगा। इस wordpress.com पर फ्री ब्लॉग वही लोग बनाते है जो सिर्फ ब्लॉगिंग के बारे में कुछ सीखना चाहते है अगर पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाना चाहते है तो फ्री में ब्लॉगर पर या WordPress पर होस्टिंग खरीदकर ब्लॉग बनाये यह ज्यादा सही रहेगा।
वर्डप्रेस की वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले आपको wordpress.com की साइट पर जाना होगा जिसके लिए आप किसी ब्राउजर में सर्च करेंगे wordpress.com या इस लिंक पर कि्लक करके भी इस साइट पर जा सकते है जहाँ आपको Start Your Website का ऑप्शन दिखाई देगा। Start Your Website पर क्लिक करके आपको लेट्स गेट स्टार्टेड का आप्शन दिखाई देगा|
Email ID से लॉगइन करे
बसे पहले अपनी Email Id से लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप दिये गये बॉक्स में अपनी Email id, User Name और Password डालकर Create Your Account पर कि्लक करना होगा। या फिर आप डायरेक्ट Continue With Google या Continue With Apple पर कि्लक करके भी WordPress में लॉगइन हो सकते है |
ब्लॉग का Domain Name चुने
अब यहाँ पर आपको एक Domain Name Choose करना है जिसके लिए दिये गये बॉक्स में कोई एक नाम लिखना है अब उस नाम से जितने डोमेन उपलब्ध होगे वो आपको यहाँ दिखाई देगा| आप अपने हिसाब से कोई भी डोमेन नाम चुनकर उसे खरीद सकते हो, जिसके के लिए आपको 5$ से 25$ खर्च करने पड़ सकते है| यह एक या दो साल तक हो सकता है| जैसे ही आप किसी डोमेन पर कि्लक करते है कुछ ही सेकेंड का समय लगेगा और आपका ब्लॉग बन जायेगा और आप Contact पेज पर पहुँच जायेंगे।
अपनी Contact जानकारी भरे
यहाँ आपको अपने बारे में कुछ Contact जानकारी देनी है आप चाहे तो इसको छोड़ भी सकते है और संपादित करें पर कि्लक करके अपने Blog को कस्टोमाइज कर सकते है। जैसे ही संपादित करें पर आप कि्लक करेंगे आप अपने WordPress के डैसबोर्ड में पहुँच जायेगे |
आपका ब्लॉग बन चुका है
आपको हर एक ऑप्शन मिल जायेगा जिससे आप अपने ब्लॉग को कस्टोमाइज करके सुन्दर और बेहतर से बेहतर बना सकते है। दोस्तो पहले ये wordpress.com इस तरह का ऑप्शन नही देता है था लेकिन इसकी कुछ अपडेट आई है जिसके बाद आपको इस तरह के ऑप्शन देखने को मिल रहा है जो wordpress.org जैसा सेम फीचर उपलब्ध करवा रहा है। फिर भी wordpress.org ब्लॉग और इस ब्लॉग में काफी अंतर है और होगा भी क्यो नही ये आपका फ्री ब्लॉग है और wordpress.org पर पैसे देकर बनाया गया ब्लॉग है तो दोनो सेम कैसे हो सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तो ये था Free Blog Kaise Banaye? का आसान तरीका जिसमें आपने जाना WordPress और Blogger पर Free Blog कैसे बनाया जाता है जिसमे मैने ब्लॉग क्या है से लेकर Blog बनाने की पूरी विधी के साथ फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी है। यह लेख फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया होगा अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आती है तो कमेंट में पूछ सकते है ऐसी ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Linkedin, Instagram पर फॉलो करे।और ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ़ सके ।।