Table of Contents

31.भारत की राजकोषीय निति में निम्नलिखित में से कौन-सा उदेश्य शामिल नहीं है?

A पूर्ण रोजगार
B कीमत स्थिरता
C सम्पति और आय का न्यायोजित वितरण
D अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन

उतर – D व्याख्या – भारत की राजकोषीय में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन शामिल नही जबकि पूर्ण रोजगार, कीमत स्थिरता तथा सम्पति और आय का न्यायोचित वितरण राजकोषीय निति में शामिल है|

32.सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने से सम्बन्धित निति क्या कहलाती है?

A राजकोषीय निति
B मौद्रिक निति
C बैंक निति
D कर निति

उतर – A व्याख्या – सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने से सबंधित क्रियाओं तथा हिनार्थ प्रबंधन नीतियों को ही राजकोषीय निति कहते है| इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक स्थिरता तथा आर्थिक विकास सबंधी कार्यक्रमों की सफलता में सहायक होने से सबंधित है|

33.राजकोषीय निति सबंध है –

A अर्थव्यवस्था में मृदा पूर्ति से
B बैंकिग व्यवस्था के विनियमन से
C आर्थिक विकास के लिए नियोजन से
D सरकार की आय तथा व्यय से

उतर – D व्याख्या – राजकोषीय निति का संबंध सरकार की आय तथा व्यय से है| राजकोषीय घाटा कुल राजस्व प्राप्तियों, अनुदानों और गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों के उपर सरकार के कुल व्यय राजस्व तथा पूंजीगत व्यय जिसके अंतर्गत उधारों के दिए गए शुद्ध ऋणों की राशि भी सम्मिलित है, का अतिरेक है|

34.निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज कोषीय निति का यंत्र नहीं है?

A कराधान
B जन व्यय
C लोक ऋण
D क्रेडिट राशनिंग

उतर – D व्याख्या – क्रेडिट रंशनिग मौद्रिक निति के एक अंग है, जिसके माध्यम से साख नियंत्रण किया जाता है| जबकि कराधान, जन व्यय एवं लोक ऋण इत्यादि राजकोषीय निति के अंग है|

35.कराधान एक उपकरण है-

A मौद्रिक निति का
B राजकोषीय निति का
C कीमत निति का
D मजदूरी निति का

उतर – B व्याख्या – कराधान राजकोषीय निति के तहत ही प्रयोग में लाया जाता है| अर्थशास्त्र में राजकोषीय निति की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने के लिए सरकारी व्यय और संग्रहित राजस्व का उपयोग है|

36.राष्ट्रीय आय निकालने के लिए एन एन पी में से निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?

A अप्रत्यक्ष कर
B पूंजी उपभोग छूट
C इमदाद
D ब्याज

उतर – A व्याख्या – राष्ट्रिय आय = उत्पादन लागत पर निविल राष्ट्रिय उत्पाद (NNP at FACTOR COST) = (NNP) mp (बाजार कीमत पर निवल राष्ट्रिय उत्पाद) – निवल अ[अप्रत्यक्ष कर + इमदाद (SUBSIDIES).

37.किसी देश की राष्ट्रिय आय का निर्धारण करने के लिए निम्नलिखित से से कौन-सी पद्धति प्रयोग में नहीं लाई जाती?

A आय पद्धति
B उत्पादन पद्धति
C आगत पद्धति
D निवेश पद्धति

उतर – D व्याख्या – सकल राष्ट्रिय उत्पाद (GNP) को तीन विभिन्न दृष्टिकोणों से समझा और मापा जाता है – 1.उत्पादन अथवा मूल्य वृद्धि दृष्टिकोण 2.व्यय दृष्टिकोण 3.आय दृष्टिकोण|

38.निम्नलिखित में से कौन सा निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र की बजटत को दर्शाता है?

A अवितिरित लाभ
B व्यय से अधिक आय
C शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान
D कंपनी के कुल लाभ

उतर – A व्याख्या – अवितरित लाभ(Underdistributed Profit) निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र की बचत है| यह निजी या सरकारी स्वामित्व के फर्मों द्वारा अर्जित लाभ है जिसका वितरण उत्पादन के कारकों के बीच नही होता|

39.आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किस को शामिल नहीं किया जाता?

A किराया
B मिश्रित आय
C पेंशन
D अवितरित लाभ

उतर – C व्याख्या – आय विधि से राष्ट्रिय आय का आकलन करते समय किराया, मिश्रित आय तथा अवितरित लाभ को शामिल किया जाता है| जबकि पेंशन को इसमें शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि यह हस्तातरण आय है|

40.देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है?

A देश की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि
B वर्ष के दौरान उत्पादित पूंजीगत माल की कीमत में वृद्धि
C ट्रेड यूनियनों की संख्या में वृद्धि
D देश के सामान्य कीमत स्तर में गिरावट

उतर A व्याख्या – देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण देश की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि के आधार पर किया जाता है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top