Table of Contents
Daily Current Affairs Quiz 8 May 2022
दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| इस लेख में हमने Daily Current Affairs Quiz 8 May 2022 के बारे में जानकारी साझा की है | इस इस लेख में हमने May 2022 के बहुत जरूरी Current Affairs 2022 के बारे में जानकारी साझा की है | जो आपके आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से काफी जरूरी है | आपको आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं |
#1. हाल ही में किस राज्य द्वारा “मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना” शुरूआत की गई?
#2. निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है?
श्रीलंका में आर्थिक संकट के साथ वहां अब राजनीतिक संकट भी गहराता दिख रहा है। आज प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के अनुरोध के बाद पीएम महिंदा ने यह फैसला लिया है। उनसे आपातकाल की स्थिति के बाद गहराते आर्थिक संकट के कारण पद छोड़ने का अनुरोध किया गया था।
#3. गृहमंत्री अमित शाह किस राज्य की पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज पदक प्रदान किया?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले 25 साल में बेहतरीन सेवा के लिए असम पुलिस को मंगलवार को प्रेसिडेंस कलर (राष्ट्पति के ध्वज) से सम्मानित किया | असम इससे सम्मानित किया जाने वाला देश का 10वां राज्य है |
#4. केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या में 50% कमी लाने का लक्ष्य रखा है?
केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में पचास प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है।
#5. कार्लोस अल्कराज ने किस देश के अलेक्जेंडर ज्वेरेज को हराकर पुरुष 'एकल मैर्ड्रिट ओपन खिताब 2022' जीता है?
हाल ही में, स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz Garfia) ने मैड्रिड ओपन (Madrid Open 2022) के पुरुष एकल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की यह कार्लोस का साल का चौथा खिताब है। इससे पहले वह मियामी, रियो डि जेनेरियो और बार्सिलोना में विजेता रहे थे।
#6. किस राज्य की सरकार ने 'शाईली एप' लॉन्च किया है?
इस एप्लीकेशन को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य बिमारियों के नियंत्रण व् उनके उपचार में सहायता करना है | इसकी मदद से ह्रदय रोग, फेफड़ो की बीमारी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसी बीमरियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी व् लोगों की जीवनशैली से संम्बन्धित जानकारी भी एकत्रित की जाएगी |
#7. हाल ही में 'वर्ल्ड ल्यूप्स डे' कब मनाया गया है?
वर्ल्ड ल्यूपस डे पर मंगलवार को एसएमएस अस्पताल के आईएमए हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पस से पीड़ित लोग चिंता न करें। गाल और नाक पर तितली की आकृति वाले चकते होना, नींद न आना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, थकावट, बाल गिरना आदि ल्यूपस के सामान्य लक्षण हैं
#8. हाल ही में 'खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021-22' का आयोजन कहां किया जाएगा?
पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम से शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आगाज हो गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खेलों का लोगो, शुभंकर, गीत और जर्सी लांच की। ।
#9. हाल ही में 'मियामी ग्रांड प्रिक्स 2022' खिताब किसने जीता है?
मियामी जीपी जीतने के लिए वेरस्टैपेन ने लेक्लेर को हराया है |
#10. हाल ही में 'पंडित शिव कुमार शर्मा' का निधन हुआ है, वे कौन थे?
मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया है. संगीत जगत में आज शोक का माहौल है, क्यों पंडित जी जैसा कोई दूसरा संतूर वादक नहीं हुआ. यही वजह है कि उन्हें SULTAN OF STRINGS भी कहते है |
#11. हाल ही में कौन-सा राज्य 10 गीगा वाट की सौर क्षमता पार करने वाला पहला राज्य बना है?
मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर (India Solar Project Tracker) के अनुसार, राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावाट (GW) के संचयी सौर प्रतिष्ठानों (Cumulative Large-Scale Solar Installations) को पार किया है। राजस्थान में कुल स्थापित विद्युत क्षमता 32.5 GW है।
#12. हाल ही में किसे ब्रिटिश सम्राज्य के सबसे उत्कृष्ट सम्मान 'MBE' मिला है?
विश्व स्तरीय ब्रिटिश चिकित्सा प्रौद्योगिकी फर्म पेनलॉन के सीईओ गुरुस्वामी कृष्णमूर्ति को ब्रिटिश साम्राज्य का सबसे उत्कृष्ट सम्मान (सिविल डिवीजन) पुरस्कार 2022, ‘आनरेरी मेम्बर ऑफ़ दि ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (Honorary Member of the Order of the British Empire – MBE)’ प्राप्त हुआ है।
#13. हाल ही में खबरों में रहा 'राखीगढ़ी' किस राज्य में स्थित हड्डपा स्थल है?
राखीगढ़ी हड़प्पाकालीन सभ्यता को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां इन दिनों ASI की के दौरान टीलें नंबर तीन पर हड़प्पा टाउन प्लानिंग की काफी बड़ी साइट पाई गई हैं. जिससे कि यह साबित होता है कि पांच हजार वर्ष पहले भी बेहतरीन तकनीक से शहर बसाए जाते थे
#14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में 'मिड डे मील' के साथ नाश्ता देने की घोषणा की है?
तमिलनाडु पहला राज्य है जिसने बच्चों को स्कूल की ओर आकर्षित करने के लिए 1962 में मिड-डे मील (MDMS) की शुरुआत की और बाद में इसे 15 अगस्त 1995 को केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में शुरू किया गया।
#15. हाल ही में किस राज्य का पौमई नागा क्षेत्र 'ड्रग फ्री जॉन' घोषित हुआ है?
हाल ही में मणिपुर राज्य का पौमई नागा क्षेत्र ‘ड्रग फ्री जॉन’ घोषित हुआ है |