daily current affairs govt exams quiz
insights india daily current affairs quiz in hindi
25 मार्च 2021 को प्रेग्नेंट संबंधित अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किस महिला वैज्ञानिक को एसईआरबी विमेन एक्सीलेंस अवार्ड मिला?
– डॉ. अनन्तारा बेनर्जी को
25 मार्च 2021 को ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
– ऐश्वर्य प्रताप सिंह
25 मार्च 2021 को भारत सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कौन-सा वां आयुष्मान कार्ड जारी किया है?
– 10 करोड़ वां

25 मार्च 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया?
– राजेन्द्र बदामीकर व् जेबुन्निसा मोहिद्दीन
25 मार्च 2021 को भारत के किस राज्य ने केला महोत्सव का अभियान शुरू किया?
– उतर-प्रदेश
हाल ही में आईसीसी T20 रैंकिंग में कौन-सी भारतीय महिला खिलाड़ी पहले स्थान पर रही है?
– शेफाली वर्मा
हाल ही में किस संगठन ने डिजिटल ग्रीन सर्टिफिकेट बनाने का प्रस्ताव दिया है?
– यूरोपीय संघ
व्याख्या: हाल ही में यूरोपीय संघ ने डिजिटल ग्रीन सर्टिफिकेट बनाने का प्रस्ताव दिया है| यह डिजिटल ग्रीन सर्टिफिकेट उन व्यक्ति को दिया जाएगा जो व्यक्ति या तो कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं, या फिर जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है,ऐसे लोगों को यह डिजिटल ग्रीन सर्टिफिकेट दिया जाएगा|