daily current affairs gk and quiz in hindi

14 मार्च 2021 को भारत के किस राज्य में सरकार द्वारा संचालित तकनीकी विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निकल में रहने वाले छात्रों के लिए छात्रावास की फीस माफ कर दी अप्रैल से दिसंबर 2020 तक?

– ओड़िसा राज्य ने

14 मार्च 2021 को आई रिपोर्ट के अनुसार भारत का फिनटेक फर्म 2025 तक कितने बिलियन डॉलर हो जाएगा?

– $160 बिलियन 

14 मार्च 2021 को भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद उतर-प्रदेश के किस जिले का दौरा करेंगे?

– सोनभद्र 

हाल ही में भारत के किस शहर में देश का पहला डेडीटेड एक्सप्रेस कार्गों टर्मिनल लॉन्च हुआ?

– बेंगलुरु

14 मार्च 2021 की भारत के प्रधानमंत्री मोदी किस देश के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत करेंगे?

– श्रीलंका  (गोटबाया राजपक्षे)

13 मार्च 2021 को भारत की की प्राईवेट कंपनी ने व्हील्स ऑफ़ लव नाम से अभियान शुरू करने की घोषणा की?

– टाटा मोटर्स ने

daily current affairs gk and quiz in hindi {15 march 2021 current affairs for all gvot exmas}

हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने 10,000 हजार अंतराष्ट्रीय रन बनाकर देश की पहली व् विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई?

– मिताली राज 

last week current affairs in hindi{7-14 march current affairs for all exams}

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संग्ठन isro ने श्रीहरिकोटा स्थित परिक्षण केंद्र के किस रॉकेट का सफल परिक्षण किया?

– साउंडिंग रॉकेट RH-560 

किस राज्य ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया?

– उतर प्रदेश 

भारत के किस विश्वविद्यालय में सैमसंग इंडिया ने एक इनोवेश्न्ल लैब स्थापित की?
– दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 

बांगला देश सरकार ने भारत से प्रत्यक्ष खरीद विधि के तहत कितने टन चावल खरीदने की मंजूरी दी?

– 150,000 टन चावल 

1 thought on “daily current affairs gk and quiz in hindi {15 march 2021 current affairs for all gvot exmas}”

  1. Pingback: latest current affairs gk questions answer-17 march {2021} current affairs gk questions for all govt exmas

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top