daily current affairs for competitive exams

17 march {2021} current affairs gk questions for all govt exmas

18 मार्च को तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मेगुफुली का निधन तंजानिया के किस शहर में हुआ जो 61 वर्ष के थे?

– दार-ए-सलाम शहर 

18 मार्च 2021 को भारत को कौन-सा राज्य विधानमंडल में वर्ष 2021-22 बजट पेश करेगा?

– तेलंगाना 

डा मार्च 2021 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आई. पी. एल. 2021 के लिए किस ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म को अपना अधिकारिक साझेदार घोषित किया?

– अपसटॉक 

हाल ही में भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश ने अपना शिक्षा बोर्ड बनाने का ऐलान किया और उसका नाम क्या है?

– दिल्ली( दिल्ली बोर्ड ऑफ़ स्कुल एजुकेशन) 

18 मार्च 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने की सीमा 2025 तक कितने प्रतिशत कर दी जाएगी?

– 20%

daily current affairs for competitive exams-current affairs 2021{daily,weekly, monthly}

हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर टेलिस्कोप लगया है?

रूस 

(हाल ही में रूस के वैज्ञानिको ने पाने के अंदर टेलिस्कोप लगाया है| धरती तथा अंतरिक्ष में नजर रखने के लिए रूस द्वारा यह पहला टेलिस्कोप लगाया गया है| यह टेलीस्कोप पानी के अंदर लगाया गया है|)

हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में पांच दिवसीय लंबी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है?

जम्मू-कश्मीर में 

(हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पांच दिवसीय लंबी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है| बारामुला के इंडोर स्टेडियम में इस पांच दिवसीय लंबी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है| भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया|)

हाल ही में TIME मैगनीज के फ्रंट कवर स्थान प्राप्त करने वाले पहले ट्रांसजेंडर व्यक्ति कौन बने है?

इलियट पेज

1 thought on “daily current affairs for competitive exams-current affairs 18 march 2021{daily,weekly, monthly}”

  1. Pingback: daily current affairs questions and answers: 20 march 2021 gk और current affairs पर आधारित प्रश्नोतरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top