Current Affairs Questions and Answers

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है| आज 23 नवंबर 2021 है| आज 23 नवंबर 2021 से सम्बन्धित सभी जरूरी Current Affairs Questions and Answers के बारे में जानकरी साझा करेंगे, जो आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाले है| जानकारी अच्छी लगे जो शेयर कमेंट करना न भूलें|

Current Affairs Questions and Answers
Current Affairs Questions and Answers
1.हाल ही में विश्व शौचालय दिवस कब मनाया गया है?
1.




Answer is C )
विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) जो प्रत्येक वर्ष को 19 नवंबर को मनाया जाता है| वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए हर साल 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है| आपको बतादें की 19 नवम्बर को ही गुरु नानक जयंती मनाई गई है|


2.ICC अडंर-19 पुरुष वर्ल्ड कप के 14 वें संस्करण की मेजबानी कौन करेगा?




Answer is C )
स्टइंडीज पहली बार आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के 14वें संस्करण की मेजबानी करेगा, जिसमें 16 टीमें कैरेबियन की यात्रा करेंगी। चार मेजबान देशों में 14 जनवरी से 5 फरवरी तक 48 मैच होंगे।


3.हाल ही में BRO नें कहाँ दुनियां की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क बनाई है?




Answer is C )
हाल ही में BRO नें लद्दाख में दुनियां की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क बनाई है| BRO कि स्थापना 7 May 1960 में की गई थी| इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है| इसके वर्तमान में डायरेक्टर जनरल राजीव चौधरी है|


4.हाल ही में पंडित नोवी कपाडिया का निधन हुआ है वे कौन थे?




Answer is B )
हाल ही में पंडित नोवी कपाडिया का निधन हुआ है वे एक लेखक थे|


5.हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाडी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सन्यास की घोषणा की है?




Answer is B )
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर ए बी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सन्यास की घोषणा की है|


6.हाल ही में हरियाणा में आदर्श गाँव ‘सुई’ का उद्घाटन किसने किया है?




Answer is C )
हाल ही में राष्ट्रपति ‘रामनाथ कोविंद’ ने हरियाणा में आदर्श गाँव ‘सुई’ का उद्घाटन किसने किया है| हाल ही में प्रशांत कुमार अग्रवाल नए DGP बने है| हाल ही हरियाणा में हवाई टैक्सी सेवा शुरू की गई| अभी हाल ही में हरियाणा में मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू की गई|


7.हाल ही में पश्चिमी नौसेना कमान ने कहाँ अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया है?




Answer is B )
हाल ही में पश्चिमी नौसेना कमान ने मुम्बई अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया है|


8.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क की आधारशिला रखी है?




Answer is C )
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने झाँसी अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क की आधारशिला रखी है| रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर भारत का पहली सौर संयंत्र है जो सामान्य ग्रिड ऊर्जा के तुल्य है। यह भारत का सबसे बड़े सौर संयंत्रों में से एक है|


9.हाल ही में ‘श्रीमद्रामायणम’ पुस्तक का विमोचन किसने किया है?




Answer is B )
हाल ही में उप राष्ट्रपति एम् वैंकेया नायडू नें ‘श्रीमद्रामायणम’ पुस्तक का विमोचन किया है| इस पुस्तक को श्री शशि किरण ने लिखा है| हाल ही में लॉन्च की गई मॉडर्न इंडिया नाम पुस्तक पूनम दलाल दहिया ने लिखी है|


10.हाल ही में उतर प्रदेश के पहले वायु प्रदुषण रोधी टावर का उद्घाटन कहाँ किया गया है?




Answer is C )
हाल ही में उतर प्रदेश के पहले वायु प्रदुषण रोधी टावर का उद्घाटन नोएडा में किया गया है| इस टावर को भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने बनाया है|

Latest Current Affairs 2021

S.NO.QuestionAnswer
14020 शहरों का स्वच्छता सर्वेक्षण कर दुनिया का सबसे बड़ा सर्वेक्षण किस देश किया?भारत
2केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जरी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट में लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में लगातार पांचवें साल शीर्ष स्थान मिला?इंदौर
3स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में किसे शीर्ष स्थान मिला?वीटा, महाराष्ट्र
4स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट में अधिक शहरी स्थानीय निकायों की श्रेणी में लगातार तीसरी बार देश का सबसे स्वच्छ राज्य किसे घोषित किया गया?छतीसगढ़
5स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट में 1 लाख में से अधिक आबादी वाले स्थानीय निकायों की श्रेणी में लगातार दूसरी बार देश का सबसे सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया?झारखंड
6स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट में 1 लाख से अधिक आबादी वाले स्वच्छ 48 गंगा शहरों में शीर्ष स्थान किसे मिला है?वाराणसी
7स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में 1 लाख से कम आबादी वाले स्वच्छ 43 गंगा शहरों में शीर्ष स्थान किसे मिला है?कन्नौज
8स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में देश की सबसे स्वच्छ छावनी का खिताब किसने जीता है?अहमदाबाद छावनी
9दुनिया का पहला ई-कार्गो जहाज कहाँ शुरू हुआ?नॉर्वे
10स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए देश का सबसे बड़ा (1000 सीट) इन्क्युबेटर केंद्र कहाँ खुलेगा?लखनऊ
11अभी तक राज्यस्थान में सबसे बड़ा केंद्र कितने सीट का है?700

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top