current affairs around india and world
27 मार्च को हर वर्ष मनाया जाने वाला विश्व रंगमंच दिवस पहली बार किस थिएटर द्वारा इसकी शुरुआत हुई थी?
– इंटरनेशनल सेक्टर इंस्टीट्यूट (1961)
27 मार्च 2021 को किस प्रसिद्ध पत्रकार व लेखक का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जो अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के संस्थापक व निदेशक थे?
– अनिल धारकर का
27 मार्च 2021 को भारतीय सेना ने किस देश के साथ बंगाल की खाड़ी में होने वाले ला पेराऊज सेना अभ्यास में हिस्सा लेने का ऐलान किया?
– फ्रांस की सेना

हाल ही में नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री आर के. सिंह ने की शहर में ग्राम उजाला योजना शुरू की है?
– वाराणसी
हाल ही में न्यायाधीश एस. ए. बोबडे ने इसे अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है?
– एन.बी. रमना
हाल ही में कितने हेक्टेयर में फैला जम्मू कश्मीर में एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन खोला गया है?
– 30 हेक्टेयर
व्याख्या:हाल ही में 30 हेक्टेयर में फैला जम्मू कश्मीर में एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन खोला गया है| 2007 में पहली बार इसको खोला गया था उसमें जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद थे| तब उन्होंने फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे खोला गया था|