Computer Gk in Hindi

दोस्तों आपका हमारी वेबसाईट में स्वागत है| आज हमें इस लेख Computer Gk in Hindi में Computer Gk से सम्बन्धित प्रश्नों की जानकारी दी है| यह प्रश्न पिछले कई Exmas में बहुत बार पूछे गये है| आगर आप कोई भी Exam देने चाहते हो तो ये प्रश्न Computer Gk in Hindi आपकी काफी Help करने वाले है| अगर आपको यह Computer Gk in Hindi प्रश्न अच्छे लग रहे हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें|

Computer Gk in Hindi
Computer Gk in Hindi

Computer Gk

क्रं.सं.प्रश्नउतर
1Wi-Fi का पूरा नाम क्या होता है?वायरलैस फिडेलिटी
2किसी भी ब्राउजर या वेबसाइट का पहला मुख्य पेज क्या होता है?होमपेज
3मॉडेम किससे जुड़ा होता है?टेलीफोन लाईन
4कोड की स्क्रेम्ब्लिंग को क्या कहा जाता है?एनक्रिप्शन
5बिजली की विफलता का दौरान डेटा के नुकसान को रोकने के लिए किस डिवाईस का प्रयोग किया जाता है?UPS(Uninterruptible Power Supply)
6कैथोड रे टयूब (CRT) का उदाहरण है?मॉनिटर
7कम्प्यूटर नेटवर्क में LAN का पूर्णरूप क्या होता है?Local Area Network
8इंटरनेट पर डेटा ट्रांसमिशन को नियंत्रित करने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का सेट क्या कहलाता है?प्रोटोकोल्स
9छोटे ग्राफिकल चिन्ह होते है, जो कम्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होते है?आईकॉन
10चार बिट अथवा हॉफ बाईट कहलाता है?निब्बल
11कम्प्यूटर में बग एक तरह का होता है?एरर
12बाईनरी अंक अर्थात 0 और 1 को संयुक्त रूप से कहते है?बिट
13TDMA का पूर्णरूप क्या होता है?Time Division Multiple Access
14कम्यूटर सिगनलों के रूप में डाटा भेजते एवं प्राप्त करता है?डिजिटल
15डायरेक्टरी के भीतर की डायरेक्टरी को क्या कहते है?सब डायरेक्टरी
16इंटरनेट में प्रयुक्त होने वाली लैंग्वेज कौन-सी है?जावा
17MICR प्रणाली का उपयोग मुख्यत: कहाँ होता है?बैंक
18मॉनिटर के डिस्प्ले के आकार को कैसे मापा जाता है?डायगनली
19C भाषा के किसने बनाया है?डेनिस रिटची
20पेरेलेल पोर्ट में मुख्यत: किसे कनेक्ट करते है?प्रिंटर
21कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाली जावा भाषा को किस कंपनी ने बनाया है?Oracle
22फेसबुक का पुराना नाम क्या था?Fcemash
23नेटवर्क में कम्यूटरों की भगौलिक व्यवस्था को क्या कहा जाता है?टोपोलोजी
24OSI का पूर्णरूप क्या होता है?Open Systems Interconnection
25OSI मोडल में कितने लेयर्स होते है?7
26सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूंढने की प्रक्रिया को क्या कहते है?डिबगिंग
27किसी भी वेबसाईट के नाम में http क्या होता है?प्रोटोकॉल
28गणना और तुलना के लिए कम्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है?ALU(Arithmetic Logic Unit)
29डॉट मैट्रिक्स एक तरह का –प्रिंटर
30Ctrl,Shift और Alt कुंजियाँ को क्या कहते है?मोडीफायर
31पहला कम्यूटर माउस किसने बनाया था?डगलस एंजलबर्ट
32“लॉग इन नेम” तथा “पासवर्ड के सत्यापन” की प्रक्रिया क्या कहलाती है?ऑथेंटिकेशन
33कोड के सांकेतिक शब्दों में बदलना क्या कहलाता है?इन्क्रिप्शन
34कम्यूटर वायरस होता है-कम्प्यूटर प्रोग्राम
35VIRUS का विस्तार रूप क्या होता है?Vital Information Resources Under Siege
36कौन-सा सॉफ्टवेयर सेल्फ रैपलिकेटिंग सॉफ्टवेयर है, जो फाईल्स और सिस्टम को क्षति पहुंचाता है?वॉर्म
37एक कम्प्यूटर वायरस सामान्यत: स्वयं को अन्य कम्यूटर प्रोग्राम से जोड़ लेता है?ट्राजन हॉर्स
38इलेक्ट्रॉनिक स्पेम का प्रकार है, जहाँ अवांछित संदेश ई-मेल द्वारा भेजे जाते है?स्पैम मेल
39कम्यूटर हैकर के आक्रमण से अपने आपको बचाने के लिए इंस्टाल करना चाहिए?फायरवॉल
40कौन कम्यूटर मैमोरी में प्रवेश होता है, परन्तु यह न तो वायरस है और न ही अपने मैमोरी में कॉपी करता है?लॉजिक बॉम्ब
41इंटरनेट पर प्रयुक्त होने वाला मानक प्रोटोकॉल है?TCP/IP
42HTML में टैग्स जिसमें कीवर्ड होते है, किसके बीच होते है?एंगुलर ब्रैकेट्स < >
43WWW से क्या तात्पर्य है-वर्ल्ड वाईड वेब
44वर्ल्ड वाईड वेब का अविष्कार किसने किया था?टिम बर्नर्स ली
45हम किसका प्रयोग करके “वर्ल्ड वाईड वेब” पर पहुंचते है?ब्राउजर
46URL क्या होता है?किसी भी डॉक्युमेंट या पेज का WWW पर एड्रेस
47इंटरनेट पर सामान या वस्तुओं के लेनदेन की प्रक्रिया को क्या कहते है?ई-कॉमर्स
48विंडोज में किसी टेक्स्ट को ढूंढने के लिए कुंजी है?Ctrl+F
49कट कमांड के लिए किबोर्ड शॉटकट है?Ctrl+X
50कम्यूटर में टास्कबार कहाँ स्थित होता है?स्क्रीन के निचले वाले भाग पर
51टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है?कर्सर
52कौन द्विधारी संख्या नहीं है?202
53कौन डेटा को स्थाई रूप से संग्रहित नहीं करता है?RAM (Random Aaccess Memory)
54कम्यूटर में सबसे अधिक पसंस्करण कहाँ होता है?CPU(Central processing unit)
55कम्प्यूटर में संक्षिप्त नाम KB का पूर्णरूप क्या होता है?किलोबाईट
56कम्यूटर में द्वेषपूर्ण सॉफ्टवेयर को क्या कहा जाता है?मैलवेयर
57किस प्रकार का कम्यूटर वायरस होस्ट का उपयोग खुद की पुन: उत्पन्न करने के लिए होता है?वॉर्म
58पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्यूटर(ENIAC) किसके द्वारा विकसित किया गया था?जॉन मौचली और जे प्रेसपेर
59कम्यूटर में SNOWBAL किसका उदाहरण है?उच्च स्तरीय भाषा (HILL)
60लाईटपेन और जॉयसटीक किसका उदाहरण है?इनपुट डिवाईस
61कम्यूटर नेटवर्क में MAN का पूर्णरूप क्या होता है?Metropolitan Area Network
62VoIP का पूर्णरूप क्या होता है?Voice over IP
63पहले बेब ब्राउजर का नाम क्या है?Mosaic
64किसी अन्य कम्यूटर पर अनधिकृत प्रदेश करने वाला व्यक्ति कहलाता है?हैकर
65किसी डाटा अथबा प्रोग्राम के क्रियन्वयन की दिशा एवं चरण बताने वाले चार्ट को क्या कहते है?फ्लोचार्ट
66ऐसा पद जो प्रिंटिग के लिए पेज की चौडाई के अनुसार पोजीशन को निर्धारित करता है उसे क्या कहते है?पोट्रेट
67कम्प्यूटर के संचालन के लिए आवश्यक प्रोग्राम जिन्हें मनुष्य स्पर्श नहीं कर सकता क्या कहलाता है?सॉफ्टवेयर
68प्रोसेसर की गति कैल्क्यूलेट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?MIPS(Million Instructions Per Second)
69माउस द्वारा डाटा को सलेक्ट करके एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की क्रिया क्या कहलाती है?ड्रैग एंड ड्रॉप
70रो और कॉलम निर्मित भाग को क्या कहते है?सेल
71कम्प्यूटर को स्टार्ट करते समय होने वाली बूटिंग क्या कहलाती है?कोल्ड बूटिंग
72ASCII(American Standard Code for Information Interchange) कितने बिट को कोड है?8 बिट
73विंडोज 7 को विंडोज 10 में बदलने की प्रक्रिया की क्या कहते है?अपग्रेड
74WWW का दूसरा नाम क्या होता है?Web
75कम्यूटर की मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते है?मदरबोर्ड
76कम्प्यूटर सिस्टम में एक्सेस प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त कोडिड एंट्रीज को क्या कहते है?पासवर्ड
77कम्पाइलर्स और ट्रांसलेटर्स एक तरह के होते है?सॉफ्टवेयर
78लाइनक्स एक सॉफ्टवेयर है?ओपन सोर्स
79टेक्सट को बोल्ड बनाने के लिए किस पर क्लिक करते है?B
80सुचना को गुप्त तरीके से लिखने की तकनीक को क्या कहा जाता है?क्रिप्टोग्राफी
81आउटपुट देखने के लिए किसका प्रयोग होता है?मॉनिटर
82उस फाइल को क्या कहते है जो ई-मेल से जुडी होती है?अटैचमेंट
83किसी नेटवर्क पर ऑनलाईन लिखित वार्तालाप को क्या कहते है?चैटिंग
84टेलनेट पर आधारित कम्यूटर प्रोटोकॉल है?टेक्स्ट
85टोपोलोजी जहाँ प्रत्येक नोड अन्य नोड से जुडी होती है, उसे क्या कहते है?रिंग
86उस नेटवर्क टोपोलोजी को क्या कहते हैम जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में दृदिशीय लिंक होता है?मैश
87भारत में निर्मित पथम कम्यूटर का नाम –सिद्धार्थ
88कम्प्यूटर कौन-सी भाषा पर कार्य करता है?मशीनी भाषा
89कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?बिट
90सबसे तेज कम्यूटर कौन-सा है-सुपर कम्प्यूटर
91स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन किसके नाम से जाने जाते है?रेसोलुशन
92FTP का पूरा नाम क्या है?File Transfer Protocol
93कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?2 दिसम्बर
94एक हार्डवेयर डिवाईस जो डाटा को अर्थपूर्ण इन्फोर्मेशन में परिवर्तित करता है, उसे क्या कहते है?प्रोसेसर
95माईक्रोप्रोसेसर जो कम्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है?माईक्रोचिप
96कम्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी जाती है?कृत्रिम
97कम्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते है?इनपुट
98CRAY किस तरह का कम्यूटर है?सुपर कम्यूटर
99LCD का पूरा नाम क्या होता है?liquid crystal display
100PC का पूरा नाम क्या होता है?पर्सनल कम्यूटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top