19.एक फोटो की देखकर एक लडके ने कहा ‘वो मेरे पिताजी की माताजी के इकलौते बेटे की पत्नी है’| लडके की बुआ का लडकी से क्या रिश्ता है?
A माँ B बुआ C बहन D दादी
यदि लडकी का तात्पर्य लडके की माँ से लिया जाए, तो लडके की बुआ और लडके की माँ में ननद और भाभी का सबंध होगा, जो विकल्प में नही है| नोट: इस प्रकार प्रश्न पुछा जाना चाहिए की लडके की बुआ का फोटो से किया रिश्ता है? यद्यपि की तब भी उतर दिए गये विकल्पों में से कोई भी नही होता| |
20.एक चित्र की देखकर नील ने कहा ,’यह मोटी औरत मेरे पिता की सास है’| नील मोटी औरत से किस प्रकार सबंधित है?
A दादी B बेटा C माँ D पोता ✔
चित्र से स्पष्ट है की नील, मोटी औरत का पोता होगा और वह महिला की नानी होगी| अत: विकल्प D सही उतर है| |
21.एक तस्वीर की तरफ संकेत करते हुए अमीषा ने कहा ‘वह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है’| तस्वीर के उस आदमी का अमीषा से क्या सबंध है?
A भाई ✔ B चाचा C बेटा D पिता
अमीषा के दादा के इकलौते बेटे, अमीषा के पिटा होंगे और अमीषा के पिता का बेटा जो तस्वीर में है, अमीषा का भाई होगा| अत: विकल्प A सही उतर है| |
22.विकी, विनोद का पुत्र है| विनोद और विशाल भाई है| विकी, विशाल का कौन है?
A पिता B भाई C चाचा D मामा
विनोद और विशाल भाई है और विनोद का पुत्र विकी है, इसलिए विशाल, विकी का चाचा और विकी, विशाल का भतीजा होगा| |
23.सुप्रिया अखिल की बहन है| अखिल के पिता माँ का सुप्रिया से क्या सबंध है?
A माँ B दादी ✔ C बहन D चाची
अखिल के पिता की माँ सुप्रिया की दादी होगी| अत: विकल्प (B) सही उतर है| |
24.यदि C के पुत्र F और Z है तथा Z विवाह V से हुआ है, तो V का F से सबंध है?
A साली/ननद ✔ B सास C दामाद D साला/जीजा/नंदोई/बहनोई
25.X, Y का बेटा है| Y,Z की पत्नी है, W, Z का पिता है, तो Y,W का_______ होगा|
A साला/बहनोई.नंदोई B ससुर C साली/ननद D बहु ✔
26. X,Y का भाई है, V,Y का माँ है| ,M, V के पति की बहन है, N,V का भाई है, U, V का पति है, U के पिता X के___________है|
A चाचा B साला C भाई D दादा ✔
27.यदि X, Y की बहन है, Z, Y की माँ है, W, Z का पिता है, V, Z का पति है, तो W का भाई X का________होगा?
A नाना B नाना के भाई ✔ C भाई D मामा
28.U, W की बहन है| U,T की पत्नी है| W, K का दूसरा पुत्र है| W, T का______ है|
A बहन B ननद C साला ✔ D भाई
29.एक फोटो की ओर संकेत करते हुए रीता कहती है, ‘वह मेरे दादा की इकलौती पुत्री का पुत्र है| फोटो में दिख रहे लडके से रीता किस प्रकार सबंधित है?
A भाई ✔ B पिता C भांजा/भतीजा D नाना
व्याख्या: रीता के दादा की इकलौती पुत्री का पुत्र रीता का भाई होगा|
30.एक तस्वीर को देखते हुए ,आनंद ने कहा, यह आदमी मेरे पिता की सास का ज्येष्ठ पुत्र है| आनंद की माँ इस आदमी से कैसे सबंधित है?
A माँ B बेटी C मामी D बहन ✔
स्पष्ट है आनंद के पिता की सास आनंद की माँ की माँ होगी अर्थात आनंद की नानी और आनंद के नानी के ज्येष्ठ का पुत्र आनंद के माँ का भाई होगा| अत: आनंद की माँ तस्वीर वाले आदमी की बहन होगी| |