Blood Relation Important Questions in hindi for ssc
Best 200 gk question and answer in hindi
1. सौम्या, तनु एकमात्र भाई की माँ है| प्रितम, तनु के पिता का एकमात्र पुत्र है| सौम्या,प्रितम की क्या है?
A माँ ✔ B दादी/नानी C चचेरी/ममेरी बहन D चाची/मामी
2. अजय ने कहा “यह लडकी मेरे माँ के पोते की पत्नी है”| अजय का उस लड़की से क्या रिश्ता है?
A ससुर ✔ B भाई C चचेरा भाई D चाची
3.माही ने अपने पति के पिता के इकलौते भाई से मिलने उसके घर गई थी| माही किससे मिली –
A उसके मामा B उसके ससुर ✔ C उसके चाचा D उसका बेटा
माही अपने पति के पिता के इकलौते भाई से मिली| इससे स्पष्ट है की माही के पति के पिता माही के ससुर हुए और ससुर के भाई भी माही के ससुर हुए| |
4. X एक तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए अपने दोस्त Z से कहता है कि मेरी पत्नी की पुत्री के पति का बेटा है| तो बताईये X उस तस्वीर वाले व्यक्ति से कैसे संबंधित है?
A नाती/पोता✔ B ससुर C पोती D चाचा
5.एक तस्वीर की और इशारा करते हुए एक महिला ने कहा ‘यह मेरे दादाजी के इकलौते बेटे का बेटा है’| तस्वीर का व्यक्ति उस महिला का क्या लगता है?
A पिता B दादा C बेटा D भाई✔
6.रमन ने अनंत से कहा “परसों मैंने अपनी दादी की पुत्री के एकमात्र भाई को पढ़ाया”| रमन ने किसे पढ़ाया था?
A पुत्र B ससुर C पिता✔ D भाई
7.तस्वीर में एक आदमी की तरफ संकेत करते हुए गुंजन ने कहा ‘उसकी माँ की इकलौती बेटी मेरी माँ है’| गुंजन उस आदमी से किस तरह सबंधित है?
A भांजा B बहन C पत्नी D भांजी ✔
स्पष्ट है कि आदमी की मां की बेटी अर्थात आदमी की बहन गुंजन की मां है यानी आदमी गुंजन का मामा होगा अतः गुंजन उस आदमी की भांजी होगी| |
8. निकिता की माँ के भाई का बेटा सुरेश है||सुरेश का निकिता से क्या सबंध है?
A नानी B मौसी C माँ D ममेरा भाई ✔
9.V, K और M का बेटा है| M, H और G का बेटा है| H और G, V के_______ हैं|
A माता-पिता B दादा-दादी✔ C चाचा D नाना-नानी
उपरोक्त प्रश्न से स्पष्ट है कि V का पिता M है| तथा H और G,M के माता-पिता है| अत: V के पिता H और G, V के दादा-दादी होंगे| |
10.एक फंक्शन में माही की मुलाकात विजया से होती है जो उसकी मां के पिता की दूसरी बेटी है जो माही से मिली-
A चाची B मामी C चचेरा भाई D मौसी ✔
माही के मां के पिता की दूसरी बेटी माही की मौसी होगी| अत: विजया माही की मौसी होगी| |
11.तस्वीर को ओर देख कर अद्वैता ने कहा ‘अनिरुद्ध मेरी दादी के बेटी की भतीजी के पिता है| मेरे दादा को केवल दो ही इंसान थी’| अनिरुद्ध के अद्वैता से क्या रिश्ता है?
A भाई-बहन
B पति-पत्नी
C मामा-भांजी
D पिता-बेटी ✔
व्याख्या: अद्वैता के दादी की भतीजी, अद्वैता की बहन होगी| अद्वैता की बहन का पिता अनिरुद्ध है| इसलिए अनिरुद्ध अद्वैता का पिता होगा| अत: अनिरुद्ध एवं अद्वैता में पिता एवं बेटी का संबंध होगा| |
12.एक तस्वीर की तरफ देखते हुए , रमेश ने कहा, ‘यह राहुल है, मेरे भाई के पुत्र के इकलौते चाचा की पत्नी का भाई है’| राहुल रमेश से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A साला✔ B भाई C चचेरा भाई D बेटा
रमेश ने कहा, मेरे भाई के पुत्र के इकलौते चाचा अर्थात स्वयं रमेश होगा और रमेश की पत्नी का भाई राहुल है, जो रमेश का साला होगा| |
13.एक तस्वीर को देखकर पुष्पा ने कहा ‘इस आदमी की पत्नी लक्ष्मी मेरी बेटी की बुआ की माँ है| पुष्पा लक्ष्मी से कैसे सबंधित है?
A सास B दादी C माँ D बहु ✔
पुष्पा की बेटी की बुआ की माँ अर्थात पुष्पा की ननद की माँ लक्ष्मी है| यानी लक्ष्मी पुष्पा की सास होगी| अत: लक्ष्मी की पुष्पा होगी| |
14.अकबर ने एक तस्वीर की ओर संकेत किया और कहा ‘वह मेरे साले के पिता की भाई की इकलौती भतीजी है| वह अकबर से कैसे सबंधित है?
A बेटी B बहन C भाभी D पत्नी ✔
अकबर के साले के पिता के भाई की इकलौती भतीजी, अकबर की पत्नी होगी| |
15.एक तस्वीर को ओर इशारा करते हुए रानी ने कहा ‘उसकी माँ की इकलौती बेटी मेरी माँ है’| रानी उस आदमी से कैसे सबंधित है?
A पत्नी B बहन C भतीजी✔ D भतीजा
आदमी का माँ की इकलौती बेटी, रानी की माँ है अर्थात रानी की माँ का भाई तस्वीर वाला आदमी है| यानि रानी उस आदमी की भांजी/भतीजी होगी| |
16.एक तस्वीर को ओर इशारा करते हुए ऋतिक ने कहता है, ‘तस्वीर में यह औरत मेरे भांजे की नानी है’| तस्वीर में महिला ऋतिक की इकलौती बहन से कैसे सबंधित है?
A चचेरी B ननद C माँ ✔ D सास
स्पस्ट है ऋतिक का भांजा ऋतिक की इकलौती बहन का पुत्र है| अत: तस्वीर की महिला, ऋतिक के बहन के माँ है| अत: विकल्प C सही उतर है| |
17.रीमा एक तस्वीर की तरफ संकेत करते हुए कहती है, ‘वह मेरे पुत्र के दादा की इकलौती बहु के पिता का पिता है’| वह रीमा से किस प्रकार सबंधित है?
A चाचा B दादा ✔ C नाना D पिता
स्पष्ट है की पुत्र के दादा की इकलौती बहु रीमा है तथा सीमा के पिता के पिता रीमा के दादा है| अत: विकल्प B सही उतर है| |
18.एक व्यक्ति जिसके कोई भाई-बहन नही है, एक फोटो की तरफ इशारा करते कहता है,’यह लड़का मेरे पिता का पुत्र है’| [फोटो में कौन है?
A उस व्यक्ति का पुत्र B उस व्यक्ति का पिता C स्वयं वह✔ D उस व्यक्ति के दादा
व्यक्ति के कोई भाई बहन नही है| फोटो को देखकर व्यक्ति कहता है वह मेरे पिता का पुत्र अर्थात स्वयं है| अत: फोटो में वह स्वयं है| |